About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Thursday, December 31, 2009

Happy New Year!
आज नववर्ष फिर आया है,अपने साथ स्वर्णिम किरणें लेकर,
वे सब आशाएं हैं,जो करवटें लेती हैं,हर दिल में
उनको पा लेने की खातिर,करना होगा 
हमें कर्म निरंतर,
सत्य,संकल्प,निष्ठां लेकर,आज नववर्ष फिर आया है.......

There is no path as steep as that of fame,no labour so hard as the pursuit of excellence.

फूल प्रकृति की उदारता का दान है|उसके सूंघने से हृदय पवित्र होता है,मेधा शक्ति बढती है और मस्तिष्क तेज़ होता है|

Wednesday, December 30, 2009

Truly happy people are independent of the situation and circumstances around them as they understand that it is not the situation and circumstances that create our state of mind.It is the other way round,our state of mind creates the environment and the situation and circumstances around us.

कहाँ है वो सूरज,जो रौशन 
सारा जहाँ करता था,
कहाँ है वो चंदा की चांदनी
जो शीतल करती थी मन को,

तारे भी नज़र नहीं आते,
जो सारे जहाँ को जगमग करते थे,
शायद,तुम्हारे साथ होने पर ये दिखते हैं सब,
तुम नहीं होते,तो ये भी छुप जातें हैं सब|

Always look to the good side of men and matters.Even if you come across people who are rude to you,feel that God has provided you with an opportunity for strengthening your mind through their behavior.

God created both good and evil for us to learn.From the good we learn to be good and from the evil we learn to be free from evil.

तन्हाईयाँ बहुत रुलाती हैं,जब 
अपने,अपने होकर भी अपने नहीं रहते,
हकीक़त शूल की तरह चुभती है,जब 
आँखों के सपने,सपने नहीं रहते,
कोई क्या करे,
जब साथ होकर भी,कोई साथ नहीं देता,
जब किस्मत साथ न हो,
तो अपना साया भी पास होकर,पास नहीं होता|

Tuesday, December 29, 2009


भावनाएं हर पल अपना रूप बदल रहीं हैं,
कभी प्रसन्न करती हैं,
तो कभी स्वंय से ही छल कर रहीं हैं,
कभी सीमाओं में बांधना चाहतीं हैं,मन को 
कभी चंचल होकर मस्ती करने लगती हैं,
कभी किसी के प्यार में विवश होकर,
अंखियों को आंसूओं में डुबोने लगतीं हैं,
 नादानी में फंसकर,कभी भावनाएं खुद में  खोने लगती हैं| 

Monday, December 28, 2009

न जाने किस निर्मोही ने बनाई होगी 
रीत,बेटियों के ससुराल जाने की,
बाबुल का अंगना और माँ का 
आँचल सूना कर जाने की,
अपने दिल का टुकड़ा दूसरों को सौंपना 
आसान नहीं होता,
अपनी पाली-पोसी बेटी से बिछुड़ना एक,
बनवास से कम नहीं होता|




Good humour,Laughter,Rest,Happiness.These replenish health and bring long life.The happy person has the gift to improve the environment wherever they live.

लहरों का समुन्द्र  में अठखेलियाँ खाना,
मस्ती से उठना और गिरना, उनका 
समुन्द्र के पानी से उत्पन्न होकर,
समुन्द्र के पानी में समां जाना,
दीवाना करने लगता है,अंदाज़ उनका,
लहरों का समुन्द्र........

जिनके हौसले बुलंद होते होते हैं,
बाधाएं कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं उनका,
हर मुश्किल पीछे हटने लगती है,
देकर उन्हें आगे बढने का रास्ता,
परिश्रमी और संयम रखने वालों का,
मंजिलें खुद स्वागत करती हैं,
दिल खोलकर और बाहें फैलाकर|

Learn to have faith in the Almighty and thereby develop faith in yourself.Faith is a fortress that dispels all worry and keeps one calm,contented and happy.One does not need to look elsewhere in search of happiness.

Sunday, December 27, 2009

When we sincerely expect to succeed,we do.We can change our script of life by changing our thoughts and becoming the person we want to be.

बेबसी उसकी छू गयी मन को,
बेबसी कुर्सी से न उठ पाने की,
बेबसी चल न पाने की,
बेबसी एक अपाहिज कहलाने की,
परन्तु,
उसने हार न मानी कभी जिंदगी से,
कठोर बना कर मन को अपने,
आंसूओं को रोककर आँखों में,
दुखों को बहुत पीछे छोड़ दिया उसने|

Let the face that smiles be yours because the world is a mirror.When you smile and put love in your heart,you see and feel it reflected all around you.

मंदिर से आती हुई,
घंटियों की ध्वनि अलौकिक है,
पावन कर दिया उसने तन-मन को,
उस स्वर्गिक घंटियों की नाद में
ऊपरवाले का कोई पैगाम है,
यदि हम उसे अपने मन-मस्तिष्क में उतार पायें,
तो,शायद अपना और दूसरों का जीवन संवार पायें|

Life is priceless;it is like a diamond,the price of which is assessed differently by different people.

Saturday, December 26, 2009

दोस्ती करने वाले तो लाखों देखे,पर
निभाने वाला,कोई नहीं
हंसने वाले तो बहुत देखे,पर दूसरों
के चेहरे पर मुस्कराहट लानेवाला कोई नहीं,
अपने जीवन में,खुशियों के रंग भरते लाखों देखे,
परन्तु दूसरों के सपने सजाने वाला कोई नहीं,
रिश्तों में हमदर्दी जताते तो बहुत देखे,पर
सही मायने में अपना कोई नहीं|
Avoid words that hurt others.It can embarrass the other person.If necessary include something positive while criticizing.

काश किसी से कह पाते,
जो दिल में है हमारे
इक साथ तुम्हारा चाहा था,
बस दिल ने हमारे
तुम्हारे इंतज़ार में,अनगिनत पल 
बिताएं हैं,दिल ने हमारे
तुम्हें याद करके,आंसू बहुत बहाए 
हैं ,नादान दिल ने हमारे|

The key to happiness and a peaceful mind is to accept the fact,vent out your feelings quickly and think practically.

People who are honest to themselves get further in life.

Friday, December 25, 2009

न जाने कौन सी दुनिया में छुप जाते हैं,
लोग यहाँ से जानेवाले,
न देते हैं,अपना पता,न ठिकाना,
कोई कहाँ भेजे उनको पत्र और पैगाम,
यादें ही उनकी,बनाकर जीने का सहारा,
करना होगा,जीवन भर गुज़ारा|

Thursday, December 24, 2009

धन से जुटा लिए,बहुत से भोग-विलास 
के साधन,मनुष्य ने अपने लिए 
धन से भोजन तो जुटा लिया,परन्तु 
भूख कहाँ खरीद पाया,मनुष्य अपने लिए
धन से जल तो भर कर रख लिया,पर
प्यास कहाँ ला पाया,मनुष्य अपने लिए,
धन से महल-चौबारे तो खड़े कर लिए,लेकिन
चैन-अमन और शान्ति कहाँ खरीद पाया,मनुष्य अपने लिए|

नवजात शिशु के जन्म पर उसके माता-पिता उसके प्रथम रूदन का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं,यह पवित्र रूदन संसार के किसी भी मधुर संगीत से मधुर होता है|

The only preparation for tomorrow is the right use of today.

Try to do a good deed for others everyday.It will give you a great sense of peace.

फूलों की खुशबू ही नहीं,काँटों की चुभन भी है,
जिंदगी,
सुबह का उजाला ही नहीं,रात का अँधेरा भी है,
जिंदगी,
खुशियों का नगमा ही नहीं,ग़मों की ग़ज़ल भी है,

जिंदगी,
जवानी की बहार ही नहीं,बुडापे का पतझड़ भी है,
जिंदगी, 
अरमानों का आकाश ही नहीं,हकीक़त की ज़मीन भी है,
जिंदगी|

A smile is a universal language which is understood around the world.

Wednesday, December 23, 2009

Be ready to act beyond what your duties are and you will discover new talents in yourself.

Use what talents you possess;the woods would be very silent if no birds sang there except those that sang best.

People don't care how much you know,until they know how much you care.

काश,हम पंछी बन उड़ पाते,
कोई बन्धन न होता,न कोई मजबूरी,
न कोई रस्म,न कोई रिश्तों की डोरी,
दिल में बसी हर ख्वाहिश हो जाती पूरी,
काश हम पंछी बन उड़ पाते,
हर सपना पूरा हो जाता,
बोझिल पलों से छुटकारा मिल जाता,
आसमान,ही जीने का सहारा बन जाता|

A drop of sunshine and a drop of rain,mixed together makes a drop of beauty.A drop of beauty and a drop of joy,mixed together make a drop of hope.A drop of hope and a drop of love,mixed together makes parents.

Tuesday, December 22, 2009

जल कहो,नीर या पानी,
है हर रूप में सुखदाई,
प्यासे की प्यास हरता है,सींचकर 
पेड़-पौधों को नव-जीवन देता है,
बादल के रूप में बरसकर,धरती की
तपिश कम करता है,
बोझिल आँखों से बरसकर,मन का 
दुःख-दर्द मिटाता है,
तीर्थ जल बनकर,साधक के तन-मन को
पावन करता है,
जल कहो,नीर या........

There is no other solution to Man's progress,but the day's honest work,the day's honest decisions,the day's honest utterances and the day's good deed.

गुणवान होना और दूसरों के गुणों की प्रशंसा करनेवाला बहुत विरला होता है|
Committing mistakes is a part of human nature.A person's mistakes play a vital role in his success or failure.

Monday, December 21, 2009


बांवरा मन खुद अपनी चंचलता से है अनजान,
ऊंचाइयां इतनी छूनाचाहे,की नीचा लगने लगता आसमान,
समझ कर भी,न समझना चाहे,यह मन
कभी-कभी भूले हुए को भी,भुला न पाए 
तो कभी याद आने वाले,याद न आएं 
मन की माया,मन ही जाने 
कभी बेगाने लगते अपने,
तो कभी अपने बन जाएं बेगाने|

We forget the hard fact that all of us do have a limited life span and sooner or later death is a reality.That's why many of us don't care to find joy in small pleasures which life offers.

ऐसा प्रीत का सावन देखा,
तुम्हारी आँखों में,
जो टूट के बरसने को बेचैन है,
ऐसा भावनाओं का समुन्दर देखा,
तुम्हारे दिल में,
जो बहुत कुछ कहने को तरस रहा है,
मैं धन्य हूँ,देखकर वो असीमित प्रेम,
जो निरंतर तुम्हारी आँखों से बरस रहा है|

जब भी प्रकृति को कोई कार्य संपन्न करवाना होता है,तो वह एक प्रतिभा का निर्माण करती है|

Sunday, December 20, 2009

It is only through our actions,thoughts and attitude to others that we can hope to please God.

सूर्य भर लाता है,बहुत सा उजाला अपनी झोली में,
अन्धकार को मिटाने केलिए,
हवाएं भर लाती हैं,ताजगी के झोंके अपने दामन में,
सुस्ती और आलस्य मिटाने केलिए,
सुंदर पेड़-पौधे और फूल,अपने रंग-रूप और खुशबू से,
कोशिश बेजोड़ करते हैं ,धरती से कुरूपता मिटाने की,
ये धरती,स्वर्ग से भी सुंदर हो जाए ,यदि हम सब 
सच्चे मन से प्रण करें,अपने अवगुणों को मिटाने की|

Thy name is my healing,O my God,and remembrance of Thee is my remedy.Nearness to Thee is my hope,and love for Thee is my companion.Thy mercy to me is my healing,and my succor in both this world and the world to come.

तुम्हारा साथ क्या छूटा,
लगा जैसे धरती और आसमान 
दोनों तनहा हो गए,
चाँद छुप गया बादलों में,
और तारे कहीं खो गए,
तुम क्या गए,जिंदगी से हमारी,
हम तो जीते-जी एक बुत के समां हो गए|

Saturday, December 19, 2009

चाहत और फूलों का गहरा नाता होता है,
दोनों भरते हैं रंग जीवन में,
फूल और चाहत किसी की,
प्रफ्फुलित कर जाती,तन-मन को,
दोनों ही खिलकर ,महका देते,
खुशियों और प्रेम से,बगिया जीवन की|

Just as turbulent waters of different rivers,when they enter into an ocean,though ocean is full from all sides,remains calm and quiet;likewise,the human mind which is also an ocean of thoughts should also remain calm and quiet while receiving agreeable and disagreeable thoughts/communications.

Friday, December 18, 2009

मीठी तान बांसुरी के जैसी 
लगने लगेगी जिंदगी,
उसे प्रेम से बजाकर तो देखो,
सरगम के सुर सुनाई देंगे,
सुर दिल के दिल से मिलकर तो देखो,
इन्द्रधनुष के सप्त-रंग सा  रंगीन होगा जीवन,
सुख-दुःख की धूप-छाँव को प्रभु का प्रसाद मानकर देखो|

किसी की बहुत अधिक प्रंशंसा करना भी,उसे गुमराह करने के समां है|
We may forget what people said,or what they did,but we never forget how they made us feel.

Thursday, December 17, 2009

खता ये थी हमारी,
चाहत में तुम्हारी,हमने 
तमाम उम्र बिता दी ,
एक तुम हो,जिसने 
हमारी वफ़ा को समझने में,
तमाम उम्र बिता दी|

The thoughts attracting similar vibrations present in the atmosphere like an echo,love for love,anguish for anguish,also explain why we feel depressed sometimes and at other times,find ourselves joyful for no obvious reason whatsoever.

If the present is made up of the past,then the future will be made up of the present.Only the present is in our reach.

काश वो अनमोल मोतियों से लम्हे ,
बटोरकर संजोकर,सहेजकर रख पाते,
छुपाकर दुनियावालों से,अपने पास कहीं,
तुम्हारा फूलों की तरह,हँसना-मुस्कुराना, 
तुम्हारी आँखों में हरदम रहती थी तारों की झिलमिलाहट,
न जाने कैसे हो जाती थी,हमें तुम्हारे आने की आहट,
तुम्हारी साँसे बहुत कुछ कह जातीं थी,
साँसों से हमारी,
कोई भी राज़ दिल में न रहने दिया,
आँखों ने हमारी|   

Wednesday, December 16, 2009

The wise man looks upon life as a mere dew drop which quivers upon the tip of a blade of kusa grass,to be whisked off or blown away by the breeze at any moment.


दुनिया में अनगिनत दुखी हैं ,
उनमे से कुछ तो अपने दुखों से 
हैं दुखी,
तो कुछ दूसरों के सुखों से भी,
हैं दुखी,
सहानभूति और प्रेम की आवश्यकता है,
हर प्राणी को,
हे प्रभु,विशेष कृपा करना उनपर,जो व्यर्थ गँवा देते हैं,
दूसरों से द्वेष करने में जीवन को|

Mother is the fountainhead of love,affection and compassion.She is the only court where the worst accused is pardoned.
If we count our blessings,we realize that we are much better off than we thought we were.We draw fresh courage to fight the battle of life and find that our sufferings recede into the background.

ईश्वर के सामने झुकने से क्या होगा,जब हृदय ही अशुद्ध हो|

Tuesday, December 15, 2009

टूटने मत दीजीये सम्बन्ध ,
प्यालों की तरह ,
आंच देंगें सर्द हवाओं में ,
दुशालों की तरह ,
कांपती लौ की तरह ,
जलकर बुझे,बुझकर जले,
वो,जिन्हें तमन्ना थी ,
जलने की मशालों की तरह|

तुम्हारी ख़ुशी मांगी है,
सदा रब से,
तुम्हारे लिए प्यार की छाँव मांगी है,
सदा रब से,
जब भी हाथ उठें हैं,दुआ मांगने के लिए,
तुम्हारे लिए,दुआ मांगी है सदा रब से|

Monday, December 14, 2009

रिश्ते कच्चे धागों की तरह,
नाज़ुक और कमज़ोर होते हैं,
ढीला छोड़ो तो बेमानी,ज्यादा 
कसो तो टूटने लगतें हैं,
जन्म से मृत्यु तक बाँध के 
रखतें हैं हर इंसान को,
शायद,रिश्ते तो निभातें हैं सभी
पर विरले ही,
इसके सही मायने समझ पाते हैं कभी|

Do not react when there is conflict,it is important not to get carried away by emotions.

We should always be aware of emotions like anger and anxiety.These emotions waste energy and are not helpful.

Sunday, December 13, 2009

कभी किसी गरीब की झोंपड़ी में 
तो झांककर देखो,
कुछ पल के लिए ही सही,उसके 
दुःख-दर्द उधार लेकर देखो,
उसकी गरीबी से बोझिल आँखों,की
बेबसी को महसूस करने की सोचो,
उसके फटे पैबन्दों से,उनकी हताश
जिंदगी की विवशता को समझो,
कभी सच्चे मन से,किसी गरीब-जरूरतमंद
के काम आकर तो देखो,
कभी किसी गरीब की झोंपड़े.....

Conversations are a important way of building relationships,they could be silent or expressed vocally.
सागर की गहराई से भी गहरी हैं तुम्हारी आँखें,
जिनमें हमें प्यार के सिवा कुछ दिखाई नहीं देता,
क्या करें,दिल ने हमारे हमें कर दिया  इतना मजबूर,
अनगिनत चेहरों में,तुम्हारे चेहरे के सिवा कोई दिखाई नहीं देता|
Kind words can be short and easy to speak,but their echoes are truly endless.

Saturday, December 12, 2009

Every time you smile at someone,it is an action of love,a gift to that person,a beautiful thing.
जीना आया किसे यहाँ,
कोई रोता रहा उम्रभर,तो कोई रुलाता रहा,
कोई प्यार को तरसता रहा उम्रभर,
तो कोई लुटाता रहा उसे सबपर,
कोई रहा सागर में रहकर भी,प्यासा रहा,
कोई अपने ही गम में डूबा रहा,
तो कोई दूसरों के कष्टों को दूर करने में लगा रहा,
किसी को जीना सीखकर भी जीना नहीं आया,
तो कोई दूसरों को जीना सिखाता रहा उम्रभर|

Friday, December 11, 2009

दोस्ती सच्ची हो गर,तो
वरदान बनकर जीवन संवारती है,
दोस्ती,इंसान की पहचान बनकर,
उसे न जाने कितनी मुश्किलों से उबारती है,
सच्चे दोस्त तो,दिल की गहराइयों में उतरकर,
दर्द सभी,मिटाने का दम रखते हैं,
वो तो जीवन में,अनमोल हीरे-मोतियों की तरह 
झिलमिलाकर,रोशन दिल का गुलशन करते हैं|



Sometimes pleasant memories of the past,give strength to face the present.
विपत्ति में भी जिसकी बुद्धि कार्यरत रहती है,वही धीर है|

आदमी को अपने को धोखा देने की शक्ति दूसरों को धोखा देने की शक्ति से कहीं अधिक है|इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण हरेक समझदार व्यक्ति है|

Thursday, December 10, 2009


पंछियों का हौंसला होता है,बहुत बुलंद,
वे टकराने की हिम्मत रखते हैं,
किसी भी तूफ़ान से,
अपने नन्हे-नन्हे पंखों से,
फासले दूर-दूर के तय कर जातें हैं वो,
पंछियों का गहरा नाता होता है आसमान से,
न जाने कितनी कठिनाइयों का सामना करते हैं अपने मनोबल से|
दूसरों की आशंकाओं के चलते अपने भरोसे को भ्रमित नहीं होने देना चाहिए |
गलती हो जाना सहज है ....पर दोहराए रखना मूर्खता है|

Your strength may waver at times you need it most.But don't falter,Instead be brave and solve your problems,no matter how difficult they seem.Take right decisions at the right time,find or else create the right solutions for your problems.


प्रयत्न करते रहो,
सदा दूसरों के काम आने की,
सदा प्रेम की भावना फैलाने की,
किसी का दर्द को कम करने की,
सन्मार्ग पर चलने के निरंतर प्रयत्न करने की,
दूसरों की बुराइयां देखने से पहले,
खुद की बुराइयां देखने और दूर करने की,
अपना प्यार देकर,दूसरों का प्यार पाने की,
मीठी वाणी बोलकर,दूसरों का कष्ट दूर करने की,
खुशियाँ बांटकर,औरों में,सदा खुश रहने की|






परमात्मा का नाम एक ऐसी अचूक औषधि है,जो कामनाओं तथा चिंताओं से मुक्त करके मनुष्य को सुख-शान्ति प्रदान करती है|

Success,failure,trials,pleasure and pain help our growth.

A journey of thousand miles starts with a single step.

Wednesday, December 9, 2009

जीवन नाम है,कुछ पाने और कुछ खोने का,
कहीं थोड़ी सी उम्मीद और आशा,
तो कहीं थोड़ी सी निराशा भी,
कभी खिलती है खुशियों की धूप,
तो कभी मिलती है ग़मों की छाँव भी,
निराश न हो प्राणी,
जीना-मरना तो उसके हाथ है,
हार-जीत अंतिम दाँव नहीं|

Those who bring the sunshine of happiness to others cannot keep it away from themselves.

ठंडी हवा बहती है धीरे-धीरे,
ठंडी हवा कुछ कहती है,
कानों में धीरे-धीरे,
कितना सुकून देती है मन को,
ठंडक कितनी देती है तन को,
पूछा मैंने,रहती हो कहाँ?
इठलाती हुई बोली,
तुम जहाँ जाओगी,
मुझे वहाँ पाओगी|

Tuesday, December 8, 2009

Take off all your Envies,Jealousies,Unforgiveness,Selfishness and Fears.You will find problems in life are not so difficult as they seem to be.

जो परमात्मा को प्राप्त करना चाहता है,उसे चाहिए की वह अपने मन से अहंभाव को दूर रखे,तभी वह अपने उद्देश्य में सफल हो सकता है|

I've learned that two people can look at exactly the same thing and see something totally different.

दूरियां तुझसे कुछ इस कदर बढीं,
तनहा हो गए हम,और हमारे ख़्वाबों-ख्याल भी,
आँखें डूब गयीं,आंसूओं के समंदर में,
प्रेम की भावनाएं,उनसे जुड़े जज़्बात भी,
तुमसे दूर होकर न दिन का  पता,न रही खबर
रात के होने की,
अब तो एक ही गम सताता है,तुम्हारी याद और
कसक तुमसे दूर होने की|

Monday, December 7, 2009

Some people hear when we talk,friends listen when we talk,but good friends understand,what we don't even say.

हर लम्हा जो बीत गया,
उसको याद करते हुए,
गँवा देते हैं,आज के कितने 
अनमोल क्षण,
ऐसे ही आने वाले पलों की
चिंता में घुलकर दिन-रात,
हम भूल जातें हैं,जीना आज|

We should understand there are different types of people and different styles of their actions.If one person is very stubborn,the other should surrender and then later talk to him lovingly about it.If one is continuously stubborn,then part lovingly.

निरंतर परिश्रम करने वाले,अपने भाग्य को भी परास्त करने की हिम्मत रखते हैं|

If you feel someone is prejudiced against you,you should have love for that person.One day he will understand you and everything will become peaceful and blissful.

Sunday, December 6, 2009

गीत कोई ऐसा गुनगुनाओ,जो 
भुला दे दुनिया के रंजो-गम,
तराना कोई ऐसा सुनाओ,जो
हल्का कर दे,मन की उलझन,
फ़साना कोई ऐसा बताओ,जो
हमें दूर ले जाए,खुद अपनेआप से,
लगता है,न जाने क्यों कभी-कभी
छल कर गया,हर अपना चुप-चाप से|

किसी की दुआ न ले सको,कोई बात नहीं ,पर किसी को दुखी कर के बद्दुआ लेना,एक अभिशाप के समां है|

रफ़्तार थम न जाए जीवन की,
डोर कस कर थामे रखो,मन के रथ की,
आश्रित होकर दूसरों को,व्यथित न होने दो मन को,
फलता-फूलता देखकर औरों को,
इर्ष्या करना,दुनिया का काम है,
सौंप दो अपना जीवन ,प्रभु को
फिर न सोचो क्या,क्या अंजाम है|

The purpose of life is to be happy and make human life pleasant;the way to happiness is through compassion,benevolence,love and warm-heartedness.

Saturday, December 5, 2009

Wisdom is not always about knowing what to do,but more importantly,understanding about what not to do.

Music washes away from the soul the dust of everyday life.

तुम्हारे आने की आहट खुशबू ले आई,
अब तो मेरी हर सांस को तेरे आने का 
इंतज़ार है,
तेरा आना,बेशक कुछ पल के लिए ही सही,
मेरे दर्द का करार है|

Friday, December 4, 2009

Keep my heart open to kindness and love,and never let me forget that I have a friend above.

यादों ने तुम्हारी,आशिआना
समझ लिया है,हमारे दिल को,
ये अपना हर बीते हुए लम्हे की,
दास्ताँ सुनाया करती हैं इसको,
एक हम है,भूल कर खुद को,
जी रहें हैं,याद करते हुए बीते हुए पलों को|

Thursday, December 3, 2009

When birds can sing after a storm,why can't we?

जब मन बहुत प्रसन्न होता है,
लगता है,जैसे झूम रहा है 
गगन ख़ुशी से,नाच रही है धरती,
खुशियों ने बाँध रखे हैं ,घुंघरू 
और नाच रहें हैं ,छम-छम,
और बिन पंखों के उड़ रहें हैं हम|

No problem in life is insurmountable.Most of the problems exist in imagination only and are a result of an illusionary fear.You can resolve any problem,provided you maintain stability of mind.

समुद्र सा विशाल है यह जीवन,
लहरें अनगिनत अठखेलियाँ लेतीं हैं,
उठती है कोई लहर आशा की ,
तोकोई लहर निराशा की,
करवटें लेतीं हैं,
सुख-दुःख की लहरें बारी-बारी|




Wednesday, December 2, 2009

Everybody wants love and respect from others,so first learn to love and respect others.
लब तरसते रहे,
तुमसे कुछ कहने को सदा,
आँखें तरसतीं रहीं,
तुम्हें कुछ बताने को सदा,
दिल तरसता रहा,
तुम्हारा प्यार पाने को सदा,
मगर हालात कहते रहे,
खामोश रहने को सदा|

Tuesday, December 1, 2009

The problem may not be with the other one as we always think,it could be very much within us!Confront yourself before complaining about others.

"A life need not be great to be beautiful;A beautiful life is the one which fulfills its mission in this world."
पेड़ की शाख से,किसी पत्ते का टूटना,
किसी के हाथ से ,किसी का हाथ छूटना,
दोनों जुदाई के ही दो  रूप हैं,
एक में तो,केवल साथ छूटता है,
दूजे में तो,दिल भी साथ टूटता है|

Success is not final,failure is not fatal,what counts is the courage to continue.


सम्हालकर रखना होगा,
हर कदम,जीवन की डगर पर,
कल क्या होगा,किसे है खबर,

एक छोटी सी गलती,एक नन्ही सी  भूल,
जीवनभर चुभ सकती है बनकर शूल,
एक कमज़ोर क्षण,एक टाला हुआ पल,
मुश्किलों के पहाड़,खड़ा कर सकता है कल,
सम्हालकर रखना होगा,
हर कदम,जीवन की डगर पर,
कल क्या होगा,किसे है खबर|

Monday, November 30, 2009

When flowers and thorns can survive together happily on one stem together,what about our tolerance to live with unpleasant and unfavourable things in life.

रंगहीन थे सपने हमारे,
रंग भर दिए,अनेक आपने
दिशाहीन था जीवन हमारा,
सुहाना मोड़ ,दे दिया आपने,
डगमगा रही थी,जब जीवन की कश्ती,
संभाला आपने,बन के सहारा,
तहे-दिल से शुक्रगुजार है आपके,
जिसने हमारा थाम के हाथ,हमारा जीवन है संवारा|
Like an ocean,we should be able to feel the vastness,depth and richness of our personality,and take out 'amrit'and 'navtatnas'during our lifetime.

रिश्ते कैसे उलझा देते है इन्सान को,
खुद से पनाह मांगने लगता है वो,
न निभा पाता है,न भाग पाता है 
रिश्तों से दूर कहीं वो,
न जी पाता है ,न मर पाता है 
बस रिश्तों के जंजाल में ,
घुट कर रह जाता वो,
न जिंदगी भर हंस पाता है,
न खुलकर रो ही पाता है वो,
न किसी से कुछ कह पाता है,
बस मन ही मन छटपटाता है वो|

Sunday, November 29, 2009

Yesterday is but a dream
Tomorrow is just a hope,a vision
But today well lived,makes
Every yesterday a dream of happiness
And every tomorrow a vision of hope.

Happiness comes from taking pride in one's work and recognizing its contribution to the society as a whole.

अक्सर जो चाहते हैं ,हम 
मिलता नहीं जमाने में 
अक्सर हासिल हो जाता है,हमे 
सरलता से जो जीवन में,
उसकी हमें दरकार नहीं होती,
सपना बन कर रहे ,जो आँखों में 
उसकी चाहत,हमें चैन की नींद सोने नहीं देती|

Be a tough minded optimist and 'will' yourself to see a silver lining in every cloud of sorrow.

Saturday, November 28, 2009

सुकून बहुत मिलता है ,
देखकर मुस्कान चेहरों पर,
ओस की नन्ही बूँदें,पत्तों पर,
फूलों का खिलना,बहार आनेपर,
अंधियारे का उजाले में लुप्त होना,
सूरज की सुनहरी किरणें पड़ने पर,
मेरे मन के हर कोने का प्रफुल्लित होना,
तुम्हारी  आँखों में अपने लिए प्रेम देखकर|

A 'meaning life'is one where you constantly add value to yourself and everyone around you.In other words,you do things which will make a difference to individuals,institutions and the country.

Friday, November 27, 2009

सरगम है बनी,
सात स्वरों के संगम से,
सप्ताह है बना,
सात दिनों के संगम से,
इन्द्रधनुष है सजा,
सात रंगों के संगम से,
चलो,इक दूजे से मिल कर सजाएं,
दिल का उपवन प्रेम और सिर्फ प्रेम से|

भक्ति और अभिमान का कभी मेल नहीं होता|

Thursday, November 26, 2009

Happiness does not happen to us,but it happens by us.
हाथ की लकीरों में समाये हैं
दोनों जहाँ,
भाग्य का हमारा लेखा-जोखा है
शायद वहां,
कर्म अच्छे-बुरे बताते हैं,
फितरत इंसान की,
हमें ग्रहण करनी होगी ,
सदा प्रसन्न रहने के लिए
कृपा भगवान् की|
सत्य का सबसे बड़ा मित्र समय है,और उसका सबसे बड़ा शत्रु पूर्वाग्रह है|

Wednesday, November 25, 2009

When we feel love and kindness towards others,it not only makes others feel loved and cared for,but it helps us also to develop inner happiness and peace.

खुद से जो वादा किया था,
सदा खुश रहने का ,
उसे अब तक निभाया है मैंने,
जितना प्रेम दूसरों बांटा है,
उससे बहुत अधिक पाया है मैंने,
प्रभु,नतमस्तक हूँ,आभारी रहूंगी सदा,
मुझ अज्ञानी को,
आपने,अपनी दुलार की छाया में दी है जगह|

Tuesday, November 24, 2009


Politeness costs nothing ,but it can change many rigid and foolish people who try to disturb our life.

Monday, November 23, 2009

वक़्त ने,साथ दिया होता तो शायद
निभा पाते तुम प्रीत हमारी,
आंसूओं के समुन्दर में यूं न
डूबती,शायद हर उम्मीद हमारी,
यूं तो जी रहें हैं,पर खोज रहें हैं,
अब तक ,
जिंदगी में कितने पल गुज़ारे ,या बीते हुए
पलों में कितनी जिंदगी गुज़री|
जो दूसरों के धन,बुद्धि,पराक्रम,विद्या और आदर-सत्कार से ईर्षा करते हैं,वो सदा दुखी हैं| 
Sometimes it is a great pleasure to do things,which others say you cannot do.

Sunday, November 22, 2009

Happiness is simply about saying a heartfelt'yes'to all of life;to more positive emotions,to more engagement,to more meaning and purpose,to more caring relationships.
The most difficult thing in life is to live a simple life.
जिंदगी देती है अवसर  बहुत इंसान को,
इंसान बनने के,
कोई क्या करे,जब इंसान खुद न चाहे ,
इंसान बनने को,
जानवर और इंसान में  फर्क बहुत कम है,
इंसान ये क्यों नहीं समझता,
यह सोच के,कभी-कभी आँखें हो जाती नम हैं|


Saturday, November 21, 2009

संतुष्ट मन वाले के लिए सभी दिशाएँ सुखमयी हैं,जैसे जूता पहनने वाले को कंकड़-कांटे आदि से दुःख नहीं होता|

जिस देह से श्रम नहीं होता,पसीना नहीं निकलता,सौन्दर्य उस देह को छोड़ देता है|

You should not only be content but grateful too for what God has given you and where it has helped you to arrive.However, you should have enough discontentment to keep you from stagnating where you have arrived.Within the cosy cup of contentment there should be the simmering tea of discontentment.

Forgiveness is a balm to soothe the mind that is full of hatred and aversion.

हमने अपनी खुशियाँ बांटी हैं तुमसे,
गम नहीं,
हमने अपने दिल में खिले हुए फूलों की मिठास बांटी हैं,
उदासी नहीं,
होठों पे  मुस्कान ,खिली रहे सदा ,ये चाहा पर
तुम्हारे लिए,
तुमने भी तो ,सजाया है अपने दिल का गुलशन 
हमारे लिए|

Flowers give happiness,love them.

Friday, November 20, 2009

साजे-दिल छेड़कर,हमारे संग गाओ तुम,
सुन्दर बहारों को देख,संग हमारे गुनगुनाओ तुम,
हमारे जीने की वजह तुम हो,आरज़ू है इस दिल की,
अपने हर गम को भूलकर,संग तुम्हारे ,इन फिजाओ,
इन हवाओं में,खुशबू बनकर बिखर जाएं हम-तुम|
It is our awareness of our relations that determines our behaviour.

Thursday, November 19, 2009

असफलता न तोड़ पाए मनोबल हमारा 
हौंसलों को बुलंद रखना होगा  सदा,
मंजिल पाने के लिए,रास्ते के पत्थर 
पीड़ा नहीं ,हिम्मत देंगे सदा,
जो कुछ है अपने पास ,उसे यदि 
कम न समझे हम,
हर सुख प्राप्त होगा,अगर बुराइयों से 
लड़ पाएं हम |

The setting sun conveys the message that a fresh bright morning is about to begin.

मनुष्य का जीवन परसेवा के लिए है|

Monday, November 16, 2009

Try this cocktail;humanity,humility,wit,generosity and above all,gratitude-our most direct line to God and the angels.If we take the time,no matter how crazily busy and troubled we feel,we can still find something to be thankful for.

जो तुम कह सके ,उसे तो हम सह सके 
जैसे-तैसे,
पर जो,तुम्हारे लब न कह पाए ,
पर आँखें करती रहीं बयान,
वो बातें तो अब तक शूल सी चुभकर,
बन चुकी हैं,आहों के अंतहीन तूफ़ान|

Sunday, November 15, 2009

I've learned that no matter I care;some people just don't care back.But that's most important....because the care I share brings me joy.

Saturday, November 14, 2009

फलों से लदे हुए,
उनके बोझ से झुके पेड़ से पूछा,
किसी ने,क्या तुम्हे
झुकने की मिली है सजा,
पेड़ विनम्रता से बोला,
तुम क्या जानो ,
जीवन में ,झुक के चलने 
में,क्या है मज़ा|
Fools and fanatics are always certain of themselves,but wise people are full of doubts.

जिंदगी बन सकती है एक सरगम,
उसे गीत की तरह गुनगुनाकर तो देखो,
जिंदगी मुस्कुरा सकती है फूलों की तरह,
हृदय में कोमलता ला कर तो देखो,
हरियाली होगी हर ओर तुम्हारे,
बहारें ही बहारें होंगीं ,हर तरफ 
कभी दूसरों के काम आकर तो देखो|



Friday, November 13, 2009

विकट परिस्थितियों में भी मनुष्य को कभी हताश या निराश नहीं होना चाहिए और ईश्वर पर आस्था रखते हुए पुरषार्थ करना चाहिए |

Charity is the most important tool for spiritual evolution.

जब हमारा व्यक्तित्व अत्यधिक जटिल हो जाता है तो उसके अनेकों टुकड़े हो जातें हैं|हमारे जीवन में यह जटिलता गलत सामाजिक मूल्यों और अवधारणाओं के कारण आती है|

Wednesday, November 11, 2009

चलो कुछ तो मन हल्का हो गया,
कह कर मन की बात तुमसे,
न जाने कब से ढो रहे थे ,
बोझ तुम्हारी नासमझी का,
तुम्हारे लबों पर देखने को एक मुस्कान,
कितनी खुशियों के पल गँवाए है ,हमने
तुम्हारी खातिर,हमने रौंदे हैं सपने कितने|

You are a loser in life,if you often  ruin the happiness of others.

कभी-कभी सरिता के तट तक आकर भी ,
पंछी प्यासा लौटा जाए,
जैसे कोई सोई पीर जग जाए,
और बुझी हुई आग फिर जग जाए,
होली हो अरमानों की,और नैनों के 
नील सरोवर में,आँसू के कमल मुस्काये|

Tuesday, November 10, 2009

Learn from your past,keep it in mind for future,make your present happy,being happy.

फूलों की तरह ,होती है मनुष्य की काया 
वो धूप से कुम्हलाने लगते हैं,
और मनुष्य संकटों और कठिनाईयों से,
इसके विपरीत,जहां 
रंग-बिरंगें फूल मन को भातें है,
वहीँ कई इंसान अपने-अपने रंग दिखाकर,
दूसरों के मन को बहुत दुखातें हैं,
भगवान बुद्धि देना उन्हें,
जो दूसरों को अकारण सतातें हैं|

Monday, November 9, 2009

What is success all about?Success is the ability to be happy and make others happy,the ability to love and be loved,to remain in peaceful harmony with yourself,with those around you and with God's cosmic laws.

Sunday, November 8, 2009

सपने तो पलने चाहिए ,
आँखों में सदा,
प्रेम के फूल तो खिलने चाहिए,
दिलों में सदा,
मिठास मुहब्बत की रहनी चाहिए,
रिश्तों में सदा,
जोश और उमंग की रवानी होनी चाहिए,
जीवन में सदा|

Saturday, November 7, 2009

दो दिलों को जो जोड़ दे,
प्रीत वही है,
दिल कि बात जो समझे,
सच्चा मीत वही है,
दिल के तार जो बजा दे,
संगीत वही है,
रिश्तों कि डोर थामे रहो कस के 
दुनियादारी निभाने कि रीत यही है |

Whoever you are,wherever you may live,whatever circumstances you are in,you have to remember that adversities,trials and tribulations make you a fine person.

Friday, November 6, 2009


मैं मूर्ख सा इंसान,तुझको मैं न सका पहचान,
मेरी समझ में कुछ न आये,तू कैसे बंसी बजाये,
     ग्वालों संग गैयाँ चराए कभी
     गोपिन संग रास रचाए कभी
     बंसी कि तान सुनाये कभी
     गीता का ज्ञान कराये कभी
मैं फिर भी न सका जान,कान्हा तू ही है भगवान्,
मेरी कुछ समझ न आये,तू कैसे बंसी बजाये|

The good moments are many.Meeting lovely people,giving a helping hand to unfortunate ones,make somebody smile and when elderly people say "God bless you"with love.

We should consult three things in all our actions-justice,honesty and utility.

Thursday, November 5, 2009


आँसू होते है,खामोशी की जुबां,
वो तो बिन कुछ कहे ही ,
सब कुछ कर देते हैं बयान,
गम हो ख़ुशी,
खुद-ब-खुद छलक जातें हैं,
आँसू दर्दे-दिल का हिस्सा बन जाते हैं,
न वक़्त देखते हैं,न जगह,
बस निकल जाया करते हैं|

दुःख कभी-कभी औषधि का काम करता है|

सूर्य की किरणें,
हर कली ,हर फूल,हर जीव को     
नव-जीवन प्रदान करती हैं,
अपने तेज़ से,
रौशन सारा जहां करती हैं,
पृथ्वी का हर प्राणी ,
बेसब्री से इंतज़ार करता है,
सूर्य के उगने का,
तम को इंतज़ार रहता है,
उजाले में बदलने का|




Wednesday, November 4, 2009

Calmness and tolerance act like air-conditioning in a room,they increase man's efficiency.

न जाने तुम हमसे क्यों नज़रें चुराते रहे,
न जाने तुम हमसे क्यों दूर जाते रहे,
एक हम हैं ,की दुनिया सारी भूलकर,
बस तुम्हे मन ही मन चाहते रहे|

There is so much inside that there is no limit.But we always run outside to find happiness.

Tuesday, November 3, 2009

Always keep your mind rooted in love and faith.When these two are united,an aura will form around you.Wherever you look,you will no longer see anyone's bad or good qualities.You will see only that light.

Monday, November 2, 2009

आयु,श्री,कीर्ति,ऐश्वर्य आदि मनुष्य को उसी प्रकार प्राप्त होते हैं,जैसे इनके विपरीत वस्तुएं न चाहने पर भी प्राप्त होती हैं|

Do not be afraid of the clouds that come into your life,do not be afraid of difficulties.keep moving ahead.Give your hand to God,and He will keep you in light twenty-four hours a day.

सुबह दस्तक देती है,
रात के अलविदा कहने के बाद,
फूल-पौधे मुस्कुराने लगते हैं,
बारिश की फुहारें बरसने के बाद,
मेरे मन में घंटियाँ सी बजने लगतीं हैं,
तुम्हारे आने की आहट सुनने के बाद|

When you burn with the fire of anger,smoke gets into your eyes.
To be really independent means not even to lean on excuses.

Sunday, November 1, 2009

पंछियों का हौसला होता है ,बहुत ही बुलंद 
वो हिम्मत रखते हैं,टकराने की तूफानों से,
एक गहरा नाता होता है,पंछियों का आसमान से,
मन होता है ,भरा प्रेम और निश्चलता से,
हम चाहें तो,सीख सकते हैं कितना कुछ उनसे,
बिना डरे,निकल पड़ते हैं आसमानों की बुलंदियां छूने |

Apply a full-spot to unproductive thoughts,feelings and actions of yesterday,so that not a trace of them remains.
रात गहरी होने लगी ,तारे 
आँख-मिचौनी खेलने लगे आसमान में,
चाँद अपनी चांदनी बिखेरने लगा जब,
याद तुम्हारी,ख्वाहिशें जगाने लगी मन में,
वक़्त ने बदली है,करवट नई,
फिर से ख़ुशी लहराने लगी,तन-मन में|

Saturday, October 31, 2009

The wealth of a rich man can be stolen or burnt,but the happiness and wisdom of the wise remain.

Condition your mind and remain cool under all conditions.

Remember that you are very special.No one can play your role better than you.

The one who knows how to adjust is the one who knows how to survive.

God is a Ocean of virtues.If you are burning with any vice,take a dip in that ocean.

Anyone can learn to be a good speaker,but how many live in a manner tht others can learn from.

विवाह-मंडप में अधिकतर  जोड़े करते हैं,
सात जन्म निभाने का संकल्प,
जीवन के धरातल पर आते ही ,
करने लगते हैं,हाय-तौबा,
दामन मजबूती से थामना पड़ता है,
जीवन रुपी पतंग का,
संयम,प्रेम और निष्ठां से ,
धीरे-धीरे पारंगत हो जाता है,
मनुष्य जीवन जीने की कला से|

Friday, October 30, 2009

A rose can live amongst the thorns and yet never be injured by them,how about you?

Thursday, October 29, 2009

There is great beauty in simplicity.That which is simple is close to truth.

आपसे जो सौगात मिली है,
उसे आंसू न कहें,मोती कहें 
तो शायद दिल को तसल्ली होगी,
इक बेवफा से वफ़ा की उम्मीद 
में हम  जीते रहे,
इससे बड़ी खता और क्या होगी|

Wednesday, October 28, 2009


जब दिल पर कोई बोझ न था ,
तो न जाने क्या-क्या कह गए तुमसे,
बिना सोचे बहुत से अफ़साने बयान किये,
सपनों की दुनिया थी,हर पल उन्मुक्त था,
उस प्यार की बेला में,कोई न अकेला था|

It is greater to give a handful of rice with love and honesty than to give a thousand dollars with the desire of having name and fame.

The best way to get rid of your enemies is to make them your friends.

Tuesday, October 27, 2009

मन के द्वार खोल कर देखो,
दूसरों के प्रति प्रेमभाव जगाकर देखो,
अन्दर अपने निर्मलता लाकर देखो,
उजाले ही उजालें होंगें हर ओर,
अपने तो क्या,बेगाने भी 
खिंचे चले आएँगे तुम्हारी ओर|

Most problems in life are due to comparisons.Existence creates everyone as unique.Nobody is supposed to like other.That's the beauty of the individual.In nature,what is superior-a lotus or a rose?Both are beautiful in their own way.

By having knowledge of yourself you can make your life as valuable as a diamond.

दिल को अपने सितार समझो,उसपर सदा प्रेम की धुन बजने दो|

Monday, October 26, 2009

पाँव में छाले पड़ चुकें है,जिंदगी की
तपती रेत पर चलते-चलते ,
दुत्कार से सदा हुआ है सामना अबतक,
फटे पैबंद सी जिंदगी उस भिखारिन की,
जहाँ सुख का एक कतरा भी ,
रेगिस्तान में पानी के समान है,
जब से जन्म लिया धरती पर,
कष्ट ही उसके जीवन का दूसरा नाम है|

Like a river,wealth and happiness must keep flowing,otherwise it will begin to stagnate,to clog,to suffocate and strangle its very own life force.Circulation keeps it alive and vital.

Sunday, October 25, 2009

Do not look upon any kind of work.they are all part and parcel of the huge machinery and organization ordained by the supreme designer,in which we are merely spokes in the moving wheel.Washing,cleaning and cooking are as important and vital,rendering invaluable service.

Facing the facts of life means facing the realities of life,and for most,it could be as difficult as telling the truth.Very few people can be honest and straightforward to brave the inconvenient of life.

 
Clicky Web Analytics