पंछियों का हौंसला होता है,बहुत बुलंद,
वे टकराने की हिम्मत रखते हैं,
किसी भी तूफ़ान से,
अपने नन्हे-नन्हे पंखों से,
फासले दूर-दूर के तय कर जातें हैं वो,
पंछियों का गहरा नाता होता है आसमान से,
न जाने कितनी कठिनाइयों का सामना करते हैं अपने मनोबल से|