About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Thursday, December 10, 2009


पंछियों का हौंसला होता है,बहुत बुलंद,
वे टकराने की हिम्मत रखते हैं,
किसी भी तूफ़ान से,
अपने नन्हे-नन्हे पंखों से,
फासले दूर-दूर के तय कर जातें हैं वो,
पंछियों का गहरा नाता होता है आसमान से,
न जाने कितनी कठिनाइयों का सामना करते हैं अपने मनोबल से|
दूसरों की आशंकाओं के चलते अपने भरोसे को भ्रमित नहीं होने देना चाहिए |
गलती हो जाना सहज है ....पर दोहराए रखना मूर्खता है|

Your strength may waver at times you need it most.But don't falter,Instead be brave and solve your problems,no matter how difficult they seem.Take right decisions at the right time,find or else create the right solutions for your problems.


प्रयत्न करते रहो,
सदा दूसरों के काम आने की,
सदा प्रेम की भावना फैलाने की,
किसी का दर्द को कम करने की,
सन्मार्ग पर चलने के निरंतर प्रयत्न करने की,
दूसरों की बुराइयां देखने से पहले,
खुद की बुराइयां देखने और दूर करने की,
अपना प्यार देकर,दूसरों का प्यार पाने की,
मीठी वाणी बोलकर,दूसरों का कष्ट दूर करने की,
खुशियाँ बांटकर,औरों में,सदा खुश रहने की|






परमात्मा का नाम एक ऐसी अचूक औषधि है,जो कामनाओं तथा चिंताओं से मुक्त करके मनुष्य को सुख-शान्ति प्रदान करती है|

Success,failure,trials,pleasure and pain help our growth.

A journey of thousand miles starts with a single step.

 
Clicky Web Analytics