About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Tuesday, August 31, 2010

 न जाने कैसा भोलापन लिए  थी,
उसकी सूरत,
न जाने कैसा जादू कर रही थी,
उसकी सूरत,
अजीब  सी कशिश से परिपूर्ण थी,
उसकी सूरत,
बड़ी फुरसत से बनाई होगी,ऊपरवाले ने,
वो माटी की मूरत|
God gives every bird its food,but he does not throw it into its nest.
Knowledge is good and Power is good .But without a sense of understanding,both are perverted into instruments of social chaos and destruction.

Monday, August 30, 2010

रिश्तों का ताना-बाना है,
जकड़े हैं हम इंसान जिसमे,
बेड़ियाँ है,प्यार-मुहब्बत की,
बंधें हैं,हम इंसान जिसमें,
जीने का बहाना बन जाते हैं,
ये रिश्ते कभी-कभी,
जी का जंजाल लगने लगते हैं,
ये छल करने वाले रिश्ते कभी-कभी|
When you arise in the morning,think of what a precious privilege it is to be alive,to breathe,to think,to enjoy,to love.

Sunday, August 29, 2010

कभी तो ख़ुशी के मारे झूमने लगता है,
ये दिल,
कभी हालात से मजबूर होकर रोने लगता है,
ये दिल,
कभी किसी की अनकही बातें भी समझने लगता है,
ये दिल,
कभी किसी के पास होकर भी,उससे कोसों दूर होता है,
ये दिल,
कभी किसी से दूर होकर भी,उसके पास होता है ,ये दिल.
दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो बस इतना ही समझ पाएं है,
हर हाल में,हर जगह तुम्हें ही ढूँढता है हमारा,नादान दिल|
If you want your children to improve, let them overhear the nice things you say about them to others.

Saturday, August 28, 2010

If money is your hope for independence you will never have it.The only real security that a man will have in this world is a reserve of knowledge,experience and ability.

कभी देना हो रूह को सच्चा सुकून,तो 
देखो उगते हुए सूरज को,
फूल को खिलते हुए,
ओस की बूँद को पत्ते पर गिरते हुए,
पहाड़ों की बर्फ को पिघलते हुए,
मोर को पंख फैलाकर नाचते हुए,
किसी पपीहे को गाते हुए,
किसी को तुम्हारी वजह से मुस्कुराते हुए,
बादलों को मस्ती से बरसते हुए,
माँ का अपने कलेजे के टुकड़े को गले से लगाते हुए|

The whole world steps aside for the man who knows where he is going.
उस बच्चे की आँख में देखकर आंसू,
मन मेरा रोने लगा,
उसके जख्म से बहते लहू को देखकर,
मुझे कुछ होने लगा,
दुनिया वालों के सितम देखकर,
मेरे इंसानियत से विश्वास उठने लगा|

Friday, August 27, 2010


मस्तिष्क के हज़ारों नेत्र होतें हैं और हृदय का एक,परुन्तु प्रेम के समाप्त होते ही सम्पूर्ण जीवन का प्रकाश समाप्त हो जाता है|
बुडापे ने,तन को असहाय बना दिया,
बुडापे ने,बहुत से अपनों का प्रेम छुड़ा दिया,
जो बच्चे दम भरते थे,बुडापे में अंधे की लाठी बनने का,
वक़्त आने पर,उन सबने अंगूठा दिखा दिखा दिया,
अपना ही शरीर क्षीण होकर दगा देने लगा जब,
उसके सगे ही,धीरे-धीरे उससे दूर जाने लगे सब|

Thursday, August 26, 2010

Crystals,carpets and chandeliers make a nice house but only the smiles on the faces of the residents make it a home.
प्रकृति की छटा है निराली,
चारों ओर छाई है हरियाली,
रंग-बिरंगे फूल बागों को सजाने लगे,
भँवरे भी मस्त होकर गाने लगे,
कीट-पतंगे गुनगुनाने लगे,
ठंडी हवाएं,पिया से मिलने की आस जगाने लगीं,
तुम्हारे दर्शन के प्यासे,हमारे नैना फिर से बहने लगे|

Wednesday, August 25, 2010

There is no love without forgiveness and no forgiveness without love.
जीवन की अंधी दौड़ में,
अपनी सुध-बुध खोकर 
अपने लक्ष्य से भटक गया इंसान,
उलझनों का पहाड़ खुद बनाकर,
फंसकर अपने ही बुने ज़ाल में,
कष्टों में घिर गया इंसान,
खोज रहा,सही राह,विक़ल हुआ
प्रभु को पुकार रहा हर इंसान|

Tuesday, August 24, 2010

Laugh as much as you breathe and love as long as you live.
आता रहे रक्षाबंधन का त्यौहार,
,कलाई भाइयों की सजी रहे,
बहनों का प्रेम सदा रेशमी धागों के संग गुंधा रहे,
प्यार भाई-बहनों का सदा बना रहे
आता रहे सदा रक्षाबंधन......
Happy Rakshabandhan!

Monday, August 23, 2010

तूफानों से टकरा जाएंगे हम,
गर यूहीं मिलता रहा साथ तुम्हारा,
सब छोटी-बड़ी मुश्किलें दूर कर पाएंगे हम,
गर प्यार यूहीं मिलता रहा तुम्हारा,
शीघ्र ही किनारे मिल जाएंगे,हमें
गर मरते दम तक न छूटा हाथ तुम्हारा|
Politeness is to human nature,what warmth is to wax.

Sunday, August 22, 2010

Love the moment and the energy of that moment will spread beyond all boundaries into blissful,peaceful happiness.
आसमान के हैं,परिन्दें
परिंदों का है आसमान,
हम चाहें,तो अपने 
मनोबल से छू सकते है आसमान,
मुश्किल कुछ नहीं,बस कुछ 
कदम दूर है,मंजिल अपनी
हौसले और दृड़ निश्चय से 
बदलनी होगी किस्मत अपनी|
Worry is like a rocking chair,it gives you something to do,but it doesn't get you anywhere.

Saturday, August 21, 2010

दो दिलों को जो जोड़ता है,
वह प्रेम है,
जिसके आगे हर कोई झुकता है,
वह प्रेम है,
हर रिश्ते की जो बुनियाद है,
वह प्रेम है,
जन्म से मृत्यु तक,हमें दरकार रहती है जिसकी,
वह प्रेम है,
जो सबसे अनमोल है,हर किसी के लिए,
वह केवल प्रेम है|

Friday, August 20, 2010


जीवन,पथरीली ज़मीन है,किसी के लिए
जीवन,मखमल सा नरम है,किसी के लिए
जिंदगी,कड़ी धूप सी चुभती है किसी को,
जिंदगी,ठंडी छाँव सी लगती है किसी को,
फूल सी कोमल प्रतीत होती है,जिंदगी किसी को
काँटों सी चुभती है ,जिंदगी किसी को,
लेकिन सच तो ये है,
अपने ही कर्मों का लेखा-जोखा है जिंदगी,
कभी न कभी आइना दिखाती है,सभी को|
Criticism,like rain should be gentle enough to nourish a man's growth without destroying his roots.
Many a project has failed because the man who thinks it can't be done imposes his opinion on the man doing it.

Thursday, August 19, 2010

माँ है तो,बरसती हैं खुशियाँ 
घर-आँगन में,
माँ है तो,आती है खुशबू
हर ओर से,
माँ है तो,उमंग है जीवन 
जीने में,
माँ है तो,रौशन है दिल की 
दुनिया,अनगिनत चरागों से|
Speak little,serve more,and love without ceasing!Find fault with no one,smile all the time and rejoice in whatever
the Will of God bringsto you-andyour heart will be asinging heart.It will keep on singing.

Wednesday, August 18, 2010


परेशान वो नहीं,
जिनके पास कम है,
परेशान हैं वो,
जिनके पास है,आवश्यकता से बहुत अधिक,
करने को कुछ नहीं,सही दिशा देना मन को आया नहीं,
सुखो के भण्डार से,एक कतरा सुख का मिल पाया नहीं,
काश,वो महसूस कर पाते,पीर दुखी और बदनसीबों की,
शायद उन्हें,
सही दिशा मिल जाती,सार्थक जीवन जीने की|
Life is a school and experience is our teacher,but the fees we have to pay are quite high.

Tuesday, August 17, 2010

कैसा सन्नाटा पसरा है,
उस नन्ही सी चिड़िया के घोंसले में,
जिसका मासूम सा बच्चा उठा कर,
ले गया वोह,निर्दयी काला कौआ,
न सोचा उसने इक पल को भी,
उस बच्चे के माँ-बाप के संताप से,
भरे दिलों के बारे में,
न सोचा उसने इक पल को भी,
जीते-जी अपनी संतान से जुदा होनेवाले,
किस्मत के मारों के बारे में,
हे प्रभु,कुछ करो,
दुःख दूर करो,उन असहाय पक्षियों के|
Go into any relationship looking at what you can give and not what you can receive.The more you give,the more you will be given.The creator serves those who serve the creation.So' Live to give.'

Monday, August 16, 2010

न जाने कैसा अध्भुद सुख अनुभव 
करती है ये आँखें,देख कर तुम्हे
न जाने कैसा करार प्राप्त करता 
है ये दिल,साथ पाकर तुम्हारा
न जाने कौन सा सुकून हासिल 
होता है हमें,लेकर नाम तुम्हारा|
Here on earth we are judged by the number of people who serve us.There in the kingdom of God we will be judged by he number of people we served.

Sunday, August 15, 2010

अभी तो बहुत आगे जाना है,
हमें,
अभी तो बहुत से तूफानों से टकराना है,
हमें,
अभी तो बहुत सी चट्टानों का सीना चीरना होगा,
हमें,
उमीदों से आसमान को,और हिम्मत से धरती को सींचना होगा,
हमें|
Two things are essential to our happiness and peace of mind-Love and Work.We must forget ourselves and love others-without any thought of return.And we must do our work in love for God.
Happy Independence Day!

Saturday, August 14, 2010

अक्सर देखा है,
दुनिया रोते को और रुलाती है,
दुखियों,के दिल को और दुखाती है,
बदनसीबों को,उनकी बदनसीबी और याद दिलाती है,
दुनिया का क्या है,
ये तो हँसनेवालों को भी,हँसता हुआ कहाँ देख पाती है|
Life is full of twists and turns,
As everyone of us sometimes learns,
Never give up,no matter,if the pace becomes slow,
You will surely succeed with another blow.

Friday, August 13, 2010

सावन की आई है बयार,
बाग़ों में छाई है बहार,
बादलों का होने लगा शोर,
नाचने लगे,मस्त होकर मोर,
हिंडोले पड़ने लगे,गोरियाँ 
गाने लगी होकर,भावविभोर 
वर्षा की बूँदें,प्रीत का सन्देश लेकर आईं,
ठंडी हवाएं,पिया का सन्देश लेकर आईं,
सावन की आई है बयार....
Life is too short to be spent in fault finding.holding grudges or keeping memory of wrongs done to us.

Thursday, August 12, 2010

तुम्हारे प्रेम के कारण ही,
चल पाई है नाव जीवन की,
तुम्हारे विश्वास के बल पर ही,
चल पाई है नाव हमारे जीवन की,
तुमसे  अथाह सम्मान पाकर ही,
उमंग और उत्साह से चला पाएं हैं,
नाव अपने जीवन की|

The wise man makes complicated things simple,the unwise man makes simple things complicated.

Wednesday, August 11, 2010

उजाले कहाँ हैं,पूछते हैं
अंधेरों में घिरे हैं जो,
किनारे कहाँ हैं,पूछते है,
मझधार में फंसे हैं जो,
सपनों की दुनिया कहाँ हैं,पूछते हैं,
कड़वी हकीक़त से टकराकर बिखर चुकें हैं जो,
बहार कहाँ है,रोकर पूछता है,
पतझड़,सूना-सूना सा लगता है जो,
अक्सर,कोई अपना ढूँढता है,दिल
अजनबियों की दुनिया में,खो गया है जो|
No external thing can hurt you unless you give it the power to hurt.
एक व्यक्ति खुद को दुनिया का सबसे दुखी आदमी समझता था|उसने एक दिन परमात्मा से प्रार्थना की,'हे प्रभु,मेरे सिवाय दुनिया में सभी सुखी नज़र आतें हैं,तू मुझे इतना दुःख न दे की मैं सह न सकूं|एक कृपा कर,तू मुझे किसी और का दुःख दे दे|मेरा दुःख किसी और को दे दो|'रात में उसने एक स्वप्न देखा|एक कमरे में चारों ओर बहुत सी खूटियाँ लगीं थी|उस कमरे में जो भी आता उसकी पीठ पर दुखों की गठरी बंधी थी|सभी आकर अपनी दुखों की गठरी किसी खूँटी पर टांगते और बैठ जाते|उस व्यक्ति ने अपनी दुखों की गठरी भी वहां टांग दी| तभी वहां एक आवाज़ गूंजी,जिसे भी अपनी गठरी बदलनी हो बदल लो,चलो एक-एक गठरी उठा लो|सभी गठरियाँ उठाने दौड़े,पर सभी ने अपनी-अपनी गठरी उठाई,किसी दूसरे की गठरी को हाथ नहीं लगाया|उसी समय उस व्यक्ति की नींद टूट गयी,वह स्वप्न का आशय समझ गया|उसे समझ में आ गया की दुखी होने का कोई अर्थ नहीं है,दुनिया में हर कोई दुखी है|बेहतर है की दुखों से संघर्ष करके सुख की खोज की जाए|
The right way to live is to move forward and greet every experience-pleasant or painful with a grateful  heart.
Sympathy is a great healer.Keep on giving it to every sick person-also to every healthy one you meet!

Tuesday, August 10, 2010

दस्तक देता है,नसीब सबका
यह और बात है,
उसे सुने न सुने कोई,
कोई जब दिल दुखाता है किसी का,
अंतरात्मा  कचोटती है,उसकी जरूर,
अनसुनी कर दे वो,तो और बात है,
दुखों से छूट सकता दामन उसका,
यदि हर कोई सुखों में भी,
उस पालनहारे का सुमिरन कर पाए,तो क्या बात है|
Each day comes bearing its own gifts,we just have to untie the ribbons.

Monday, August 9, 2010

इंसानी रिश्तों का अजब सा मायाजाल देखा,
प्रेम-प्यार के नाम पर,हर तरफ छलावा देखा,
गिले-शिकवे एक दूसरे से करते,थकते नहीं लोग,
इंसान तो क्या,भगवान् के नाम पर भी ठगते हैं लोग,
न जाने क्यों,सुख-शान्ति भूलकर,
लड़ने-झगड़ने को तुला है हर इंसान,
मद और क्रोध के वश में होकर,भटक रहा हर इंसान|
To often we underestimate and misunderstand the power of touch,a smile,a kind word,a listening ear,an honest compliment,all of which have the potential to turn a life around.

Sunday, August 8, 2010

जग में,यदि संगीत न होता,
कोई किसी का मीत न होता,
प्यार का तराना,न कोई गीत होता,
यह तो एहसान है,सात सुरों का
की उसकी बदौलत है,
की यह दुनिया वीरान नहीं है,
जैसे प्रेम  नहीं जिसके हृदय में,
वो इंसान होते हुए भी,इंसान नहीं है|
One can rule the whole world,but only with 'Love'.

Saturday, August 7, 2010

हर ख़ुशी,चूमे कदम आपके,
सुख-शान्ति जीवन में बरसती रहे,
अपनों के प्यार की धूप खिली रहे,
आपके जन्मदिन के दिन पर,दुआ है हमारी,
ईश्वर का आशीर्वाद,आप पर सदा बना रहे|
While a man was polishing his new car,his 4 yrs old son picked a stone and scratched lines on the side of the car . In anger the man took the child's hand and hit it many times not realising he was using a wrench . At the hospital , the child lost all his fingers due to multiple fractures . When the child saw his father with painful eyes he asked "Dad when will my fingers grow back?" Man was so hurt and speechless .He went back to the car and kicked it many times . Devastated by his own actions sitting in the front of the looked at the scratches ,  child had written "LOVE YOU DAD". Next the man committed suicide .Anger and love has no limits !Always remember -Thing are to be used and people are t be loved , but the problem in todays's world is that ,people are used and things are to be loved.

Friday, August 6, 2010

Seeing yourself as you want to be is the key to personal growth.

Thursday, August 5, 2010

क्या कह दिया,
भंवरे ने कली से,चुपचाप वह खिल गई,
क्या कह दिया,
बादल ने चाँद से,बदली के पीछे जा छुपा,
क्या कहा,
तारों से,तुमने,जो तुम्हारे आते ही,
जीवन में हमारे बिछ गए,
क्या कहा,
तुम्हारी आँखों ने हमारी आँखों से,
जो वो पल भर में,आपकी दीवानी हो गईं|
The easiest way to find happiness is to quit complaining.
चाँद ने देकर अपनी शीतलता,
चाँद ने देकर अपनी रौशनी,
अँधेरी रात को जैसे जीवन दे दिया है,
हवाओं ने देकर,ठंडक,
मौसम को मस्ती से सरोबार कर दिया है,
फूलों ने खिलकर,उपवन को सुन्दरता से भर दिया है,
प्रभु ने हम सब पर अपनी कृपा बरसाकर,
हमारेजीवन को सार्थक कर दिया है|
Most people don't recognize opportunity,because it is usually disguised as hardwork.
Personality can open doors,but only Character can keep them open.

Wednesday, August 4, 2010

तुम बिन,कैसे कटा है यह,
जीवन का सफ़र,
जानते है हम,या हमारा तनहा दिल,
तुम बिन,कैसे बीता है,
हर पल,
जानते हैं हम,या हमारी भीगी पलकें,
तुम बिन,कैसे चलें हैं,
जीवन की सूनी डगर पर,
जानते हैं,हम और सिर्फ हमारी तन्हाई,
और कोई नहीं,और कोई नहीं......

Tuesday, August 3, 2010

The more you try to play with the balloon of your happiness for self-centered enjoyments,the more the risk you run of its being pricked by the cry of suffering humanity and soon it will deflate.
जीवन एक मौका है,इसे न गंवाओं,
जीवन एक सपना है,इसे देखते जाओ,
जीवन एक परीक्षा है,इसमें खरे उतरकर दिखाओ,
जीवन एक लड़ाई है,इसे जीत कर दिखाओ,
जीवन एक तस्वीर है,इसमें रंग भरते जाओ,
जीवन बड़ा अनमोल है,इसे व्यर्थ न गंवाओ,
बड़ी मुश्किल से मिली है,ये जिंदगी,
खुश रहने के लिए,किसी के काम आकर दिखाओ|

Monday, August 2, 2010

You can experience Bliss only when you have learnt to control the Mind.To control the mind,you have to engage in good deeds.

Sunday, August 1, 2010

न जाने क्यों,
तनाव में है,हर शख्स यहाँ,
प्रेम की इक बूँद को तरस हर बशर यहाँ,
गलतफहमियों में उलझकर,बस रह गया हर इंसान,
अपने सीने में,दबाकर जी रहा,कितने तूफ़ान,हर इंसान,
अब तो खुली हवा में भी दम घुटने लगा है,
अपनी ही साँसें,बोझिल लगनें लगीं हैं,
हर रिश्ता,जैसे अपने ही बोझ से दब रहा है|
I aspire to soar very high,
To surpass all expectations and touch the sky,
I want t achieve glory and make my future bright,
And run as fast as the speed of light,
I don't want to be another face in the crowd,
And I wish to make my parents proud,
This is my inspiration of life,
Which I want to face without any strife.
बच्चों की दुनिया है यह,
जीना-मरना सब इनके लिए,
अपनी सब खुशियाँ न्योछावर करते 
हम इनके लिए,
हर तमन्ना,हर इच्छा,हर उम्मीद जुडी है इनसे,
हर ख्वाब देखने की वजह भी यह हैं,उनके 
हकीक़त में बदल जाने की वजह भी है वही|
An active life is a precursor to a healthy body and mind.
 
Clicky Web Analytics