About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Thursday, March 31, 2011

The world we see,face live in or interact with, is born of our thoughts,feelings,ideas,impressions,observations,behaviors and
acts and deeds which we pour from our own mind.So our mind
becomes the world for us.So always think positive.

Wednesday, March 30, 2011

सृष्टि सुख-दुःख नहीं हृदय की भावना के रूप हैं दो|
भावना की ही प्रतिध्वनि गूंजती भू दिशि,गगन में|

Tuesday, March 29, 2011

Faith makes all things possible,Love makes all things easy.
The beginning is the most important part of the work.

Monday, March 28, 2011

बदलना होगा,अपने मन के
अंधेरों को उजालों में तुम्हें,
बदलना होगा,अपने देखे हुए
सपनों को हकीक़त में तुम्हे,
अपनी मन की इच्छा-शक्ति 
को बढाना होगा,तुम्हे 
अपनी मंजिल की राह में आनेवाले 
हर कांटे को,हटाना होगा तुम्हें
जो कुछ सोचा है,चाहा है दिल ने तुम्हारे 
वो सब,हिम्मत और संयम से पाना होगा तुम्हें|

Sunday, March 27, 2011

Do not allow discouragement and doubt to blur your vision and wash away your dreams.Visualize your way beyond the detours,deadlocks and obstacles.
The world of children is full of love,happiness at simplest things,curiosity for the unknown and unquestioning faith in the goodness around them.

Saturday, March 26, 2011

जब पूरे होते दिखाई देते है,
हमारे सपने,
तो नाचने लगता है मन,
नाचने लगती हैं,हवाएं,
झूमने लगता है,आसमान
गाने लगती है धरती,
हर कली,हर फूल महकने लगता है,
हर पक्षी,हर परिंदा चहकने लगता है|

Friday, March 25, 2011

Knowing others is intelligence,knowing yourself is true wisdom.Mastering others is strength,mastering yourself is true power.

Thursday, March 24, 2011

दूर एक दिया जलता है,
मेरा मन भी उसके साथ पिघलता है,
फिर एक सवाल दिल में उठता है,
ये क्यों निरंतर जलता है?

Wednesday, March 23, 2011

The gem cannot be polished without friction,nor man perfected without trials.

Tuesday, March 22, 2011

It is the gift of God to be able to share our love with others.

Monday, March 21, 2011

किसी अपने के प्यार के लिए तरसना,
दुखदाई है,
कोई अपना बेरुखी से मुंह मोड़ ले,
हरजाई है,
कोई अपना बहुत दूर चला जाए,
जुदाई है,
परंतू,अपनापन तो एक एहसास है,
एक दिल से उठे,और दूसरे के दिल तक पहुँचने वाली प्यास है|
God has given you a spirit with wings on which to soar into the spacious firmament of love and freedom.

Sunday, March 20, 2011

होली मुबारक,
रंगों से बनी दुनिया,
रंगों से बना संसार,
रंगों से बनी ज़िन्दगी,
रंगों से खुशियाँ मन की,
गुलाबी रंग-मुहब्बत का,
सिन्दूरी रंग-समर्पण का,
सुनहरी  रंग-सपनों का,
आसमानी रंग-उड़ानों का,
हरा रंग-पेड़,पौधों का,
काला रंग-रातों का,दुनिया की बातों का,
धरती का रंग-धूप का रंग,
पानी का रंग -रवानी का रंग,
बचपन का रंग-शैतानी का रंग,
जवानी का रंग-जोश का रंग,
बुढापे   का रंग-परेशानी का रंग|
Man is born crying,lives complaining and dies disappointed.

Saturday, March 19, 2011

Humor is the affectionate communication of insight.

Friday, March 18, 2011

जी रहें हैं,बस तुम्हे याद करके
याद कर-कर के तुम्हे,जी रहें हैं हम,
कुछ भी मांग लेना हमसे,बस
छोड़ कर हमारे पास,हमारे गम,
तुम्हारे बिना लगती है,सूनी बहुत
डगर जीवन की,
बिन तुम्हारे,हर सांस अधूरी है,
हमारे जीवन की|
Miracles are God's nature.Wherever prayer goes on sincerely with love-with no other demands-these things will automatically happen.

Thursday, March 17, 2011

कभी-कभी नुकीले पत्थरों से भी ज्यादा,
चोट पहुंचाते है,रिश्ते दिल को,
कभी-कभी दर्द से लहूलुहान कर जातें है,
ये रिश्ते दिल को,
विरले ही होतें हैं,सुकून पहुँचातें हैं,
  रिश्ते,जिनके दिल को,
दूर रहें,तभी भले लगते हैं,
ये रिश्तें दिल को,
पास आते ही,उजालों से 
अंधेरों में ले जातें हैं,दिल को|

There is an eternal rule that as a person does bad deeds,his power diminishes.

Wednesday, March 16, 2011

A good laugh is like sunshine in the house.

Tuesday, March 15, 2011

कैसी किस्मत है उस मासूम की,
दुखों से कैसा अटूट नाता जुड़ गया है,
माँ-बाप का साथ क्या छूटा,
जैसे हर रिश्ता ही रूठ गया है,
तानो और कडवी बातों ने दुनिया की,
दिल को छलनी कर दिया है,
मुस्कुराना भूल चुकी है वो,
अपनी हसरतों और चाहतों का 
गला घोंटकर,जीने को मजबूर है वो|
Common sense and a sense of humor are the same thing,moving at different speeds.A sense of humor is just common sense dancing.
The man who tries to do something and fails is better than the one who try to nothing and succeed.

Monday, March 14, 2011

दोस्तों से आबाद है,दिल की दुनिया,
दोस्त ही मह्कातें हैं,दिल की दुनिया,
दोस्त ही पूरी करतें है,हर आरज़ू,
दोस्त हैं तो,हर तरफ फैली है खुशबू,
दोस्त बाँट लेतें हैं,गम ज़िन्दगी के,
दोस्तों से ही है,जीवन की खुशियाँ,
दोस्तों से आबाद है,दिल की........

Sunday, March 13, 2011

Never interrupt your enemy when he is making a mistake.
अनगिनत ख्वाहिशें है मन की,
अनगिनत कामनाएं है,
अनगिनत पल हैं,ज़िन्दगी में,
अनगिनत साँसें है,
जीना सार्थक हो जाए,यदि 
हम सीमित कर पाएं,
अपनी तृष्णाओं की डोर|

Saturday, March 12, 2011

The main point we must all accept is that there is some force behind all creation.Behind all things is One who gave them birth.Where is he?He is within us.

Friday, March 11, 2011

There are only two tragedies in life,one is not getting what one wants,the other is getting it.

Thursday, March 10, 2011

Laugh as much as you breathe and love as long as you live.
रात बेचैन होकर बोली,चंदा से
तुम कभी जाना नहीं,मुझे छोड़कर
फूल विक़ल होकर बोला,राहगीर से
तुम जाना नहीं,मुझे तोड़कर,
बीता हुआ लम्हा,बोला आने वाले लम्हे से,
तुम आना नहीं अभी,
सुख ने कहा,दुःख से 
तुम आना नहीं कभी,
परंतू,
इक दूजे का आँचल थामकर,
धुप और छाँव खेलने लगीं वहीँ| 

Wednesday, March 9, 2011

The whole world steps aside for the man who knows where he is going.

Tuesday, March 8, 2011

क्यों शोर करती है,
ये हवाएं,
क्यों शोर करते हैं,
ये बादल,
क्यों शोर करतें हैं,
ये पशु-पक्षी,
जब तुम नहीं होते,
तो ख़ामोशी से बातें करना अच्छा लगता है,
हमारा दिल,
तुम्हारे साथ बिताए हुए हर लम्हे से फ़रियाद करता है|
Happy Woman's Day!

Monday, March 7, 2011

God sleeps in the minerals,
awakens in plants,
walks in animals,
and thinks in man.
Sometimes we worry and yet we claim to have faith.If you have,why are you worried?
हितकर,किन्तु अप्रिय वचन को कहने और सुनने वाले,दोनों दुर्लभ हैं|

Sunday, March 6, 2011

ख्वहिशें कहाँ पूरी होती हैं,
हर इंसान की,
किसी के पाँव में जूते नहीं,
तो कहीं किसी के पाँव नहीं,
किसी की आँखें,तो अंधे हैं वो,
कुछ को आँखें होते हुई,भी दिखता नहीं,
कहीं पानी है,पर प्यास नहीं,
कहीं खाना है,पर भूख नहीं,
और देखो तो,जमाने में,
भूखे-पेट सोने वालों की कमी नहीं,
आसमान की छत्त तो है बहुतों के सर पर,
पर रहने को दो गज जमीन तक नहीं|
A smile is a curve that sets everything straight.

Saturday, March 5, 2011

A woman has two smiles that an angel may envy,a smile that accepts a lover before words are uttered,and the smile that lights on the first born babe,and assures of a mother's love.

Friday, March 4, 2011

न जाiने कितने चेहरे हैं,बनाए 
उस विधाता ने,
न जाने कितने फूल हैं,खिलाए
उस विधाता ने,
न जाने कितनी बूँदें हैं,बरसाई 
उस विधाता ने,
न जाने कितने जीव-जन्तु हैं,बनाए
उस विधाता ने,
न जाने कितनी असीमित कृपा है,बरसाई
उस विधाता ने,
न जाने कितने मुखौटे हैं,लगाए 
उस विधाता के बनाए इंसान ने|
Becoming a good human-being is a very difficult thing.You'll become good when you have kindness in your heart,when you look to serve those in need,when you think of how to improve others lives.

Thursday, March 3, 2011

कुछ सपने हमें गुदगुदातें हैं,
कुछ सपने जो हम न देखना चाहें,
वो भी चुपके से आकर,हमें रुलातें हैं,
कुछ सपने,अनसुलझी पहेलिआं 
बन कर रह जातें है,
कुछ सपने,मीठी तो कुछ सपने कडवी
यादें ,दिल में छोड़ जातें हैं,
कुछ सपने हमें याद रहते हैं,तो कुछ
हम न चाहते हुए भी,भूल जातें हैं| 
If you meditate and see the light,you will surely talk with the trees,with animals,with the earth,with the seas.Because love of God speaks in everything.

Wednesday, March 2, 2011

गुलाब का फूल,एक रोते हुए आदमी को देखकर बोला-तू सब कुछ होते हुए भी रोता है,मुझे देख,मैं तो काँटों में खिलकर भी मुस्कुराता हूँ|छोड़ दे ये रोना-धोना,और और कर आगे का सफ़र तय कर हँसते हुए,क्योंकि दाता ने ये चुनौतियों भरा जीवन दिया है,हिम्मत से जीने के लिए|मुसीबतें  तो आएंगी जीते जी,तू सामना कर उनका,और तू काबिल बना अपना जीवन,सफलतापूर्वक जीने के लिए|
The secret of staying young is to live honestly,eat slowly and lie about your age.

Tuesday, March 1, 2011

हँसते हुए हम जिएं,हँसते हुए मर जाएं,
बस यही कामना है,
किसी के काम आए ,ये जीवन,
बस यही कामना है,
किसी की आँखों से उसके हर पाएं,कुछ आंसू 
बस यही कामना है,
हर किसी को दे अपनी मुस्कराहट,
बस यही कामना है,
किसी के दुःख-दर्द मिटा पाएं,
बस यही कामना है|
A friend is one,who walks in when others walk out.
चिड़ियाँ कर रही चहचहाकर,फिर से 
स्वागत  एक नई सुबह का,
नव कोंपलें खिलकर,कर रही
स्वागत एक नई सुबह का,
घुंघरू बांधकर,हवा बहकर कर रही,
स्वागत एक नई सुबह का,
हर डूबते हुए सूरज को इंतज़ार रहता है,
एक नई सुबह का|
Love the moment and the energy of that moment will spread beyond all boundaries into blissful.peaceful happiness.
 
Clicky Web Analytics