क्यों शोर करती है,
ये हवाएं,
क्यों शोर करते हैं,
ये बादल,
क्यों शोर करतें हैं,
ये पशु-पक्षी,
जब तुम नहीं होते,
तो ख़ामोशी से बातें करना अच्छा लगता है,
हमारा दिल,
तुम्हारे साथ बिताए हुए हर लम्हे से फ़रियाद करता है|
"MY IMAGINATION WILL GO FAR AND WIDE FROM ONE TIDE TO ANOTHER TIDE"
New Delhi |