जिंदगी के अनेक रूप हैं,
अधिकतर लोग बीते हुए कल
को याद करके जीतें हैं,
विरले हैं,वो जो वर्तमान
में रहना जानते हैं,
हर किसी को आगे बढने का मौका,
जिंदगी देती ज़रूर है,
अधिकतर उसे अनदेखा करके चल देतें हैं,
वही फिर भगवान् या भाग्य को जीवन भर दोष देतें हैं|