तुम्हारे प्यार ने,
रौशन कर दिए चिराग कितने,
तुम्हारे प्यार ने,
दिल को दिया है,सुकून कितना,
सागर से भी गहरा है,
अम्बर स भी ऊंचा है,
हर वादे से,हर रिश्ते से मज़बूत है,
बेपनाह प्यार तुम्हारा|
रौशन कर दिए चिराग कितने,
तुम्हारे प्यार ने,
दिल को दिया है,सुकून कितना,
सागर से भी गहरा है,
अम्बर स भी ऊंचा है,
हर वादे से,हर रिश्ते से मज़बूत है,
बेपनाह प्यार तुम्हारा|