About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Wednesday, March 25, 2009

A Smiling face, Words of Comfort,Compassionate Looks,

All these are also Meditation.
Kindness is a language which ,

the Deaf can Hear and the Blind can see.
Some People Cause Happiness wherever they go.....

...Others Whenever they, Go.

ठंडी हवा इठलाती हुई बहती है धीरे धीरे ,
हँसती हुई
बलखाती हुई बहती है धीरे धीरे,
छूकर दिखाओ मुझे कहती है धीर धीरे,
पूछा मैंने रहती हो कहाँ ,
बोली वो जहाँ तुम मैं वहां,
जहाँ जाओगी ,पाओगी मुझे वहां|
हर दुःख को सुख में बदलता है तू,
छुप कर सब देख रहा है तू,
मौजूद है कर्ण कर्ण में तू,
प्रसन्न रहना चाहिए मनुष्यों और जीव जंतुओं को भी ,
कृपा तेरी बरस रही क्योंकि तू मुझमें है ,
और मेरी हर श्वास में भी|

हमने कोशिश की है बहुत रिश्तो में महक सजाने की
हर रोते चेहरे पर मुस्कराहट लाने की ,
हर किसी के दिल में, प्रेम का बीज बोकर,
बनावट हटाने की|
देती है जो खुशी वो होती ही मोंती सी अनमोल ,
आसूओं को मुस्कराहट में बदल दते हैं,
दोस्तों के प्यारे बोल|
 
Clicky Web Analytics