तुम कुछ कहो न कहो,
हम समझ ही जाते हैं,
आँखों में देखकर ,आपकी
क्योंकि हमें अपने ही प्यार का
अक्स नज़र आता है,उनमे सदा
जाने क्यों होता है,अक्सर ऐसा
की आप दूर होकर भी,
हमारे दिल के,करीब रहतें हैं सदा|
हम समझ ही जाते हैं,
आँखों में देखकर ,आपकी
क्योंकि हमें अपने ही प्यार का
अक्स नज़र आता है,उनमे सदा
जाने क्यों होता है,अक्सर ऐसा
की आप दूर होकर भी,
हमारे दिल के,करीब रहतें हैं सदा|