सपने तो पलने चाहिए ,
आँखों में सदा,
प्रेम के फूल तो खिलने चाहिए,
दिलों में सदा,
मिठास मुहब्बत की रहनी चाहिए,
रिश्तों में सदा,
जोश और उमंग की रवानी होनी चाहिए,
जीवन में सदा|
"MY IMAGINATION WILL GO FAR AND WIDE FROM ONE TIDE TO ANOTHER TIDE"
New Delhi |