About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Wednesday, August 31, 2011

पंछियों की आज़ादी मत छीनो,
विचरने दो,उन्हें खुली हवाओं में
न करो कैद,उनकी मस्त उड़ानों को,
करने दो मौज,रंगीन फिजाओं में
उनके नन्हे पंखों को,छूने दो आसमान,
गुनगुनाने दो,गीत आज़ादी के,
उनके हौसलों को,भरने दो नित नई उड़ान,
ऐ इंसान,तुम न छीनो,बेबस पंछियों से,उनकी मुस्कान|

Tuesday, August 30, 2011

Love is what makes two people sit in the middle of a bench when there is plenty of room at both sides.

Monday, August 29, 2011

प्रभु की कृपा बरस रही,
धुप में,और छाया में भी,
आसमान पर,और धरती पर भी,
आग में,और पानी में भी,
हमपर,
और हर प्राणी की जिंदगानी पर भी|

Sunday, August 28, 2011

Faith is like a radar,that sees through the fog.

Saturday, August 27, 2011

नींद के आते ही,
बहुत से सपने,पलकों के
सिरहाने आकर  बैठने लगते हैं,
कुछ हंसाकर जाते हैं,
तो कुछ रुलाकर,
उनमे से कुछ,बीती हुई  बातें 
याद दिलाकर जाते है,कुछ बिसराकर,
 सपने भी कहाँ जानते है,
उनमे से कितने,हकीकत  बन पाते हैं|

Friday, August 26, 2011

We are never more discontented with others than we are discontented with ourselves.

Thursday, August 25, 2011

संगीत अधूरा है,
बिन सुर-ताल के,
नभ सूना है,
बिन चाँद-सूरज,तारों के,
सागर और नदियाँ प्यासी हैं,
बिन नीर,जल और पानी के,
हर प्राणी का जीवन अपूर्ण है,
बिन दया और प्रेम के|
The human race has only one effective weapon and that is,Laughter.

Wednesday, August 24, 2011

एक कृष्ण वासुदेव का बेटा,
एक कृष्ण घट-घट में लेटा,
एक कृष्ण जो सकल पसारा,
एक कृष्ण जो सबसे न्यारा|

Tuesday, August 23, 2011

Beauty is but a lease from nature.

Monday, August 22, 2011

Hope is a bird which sings when the dawn is still dark.

Sunday, August 21, 2011

If you can accept yourself with your achievements and mistakes,if you can accept your life with its beautiful and disastrous moments,if you can accept the world with its miracles and evils,then you wouldnot need to look at the other side.Your own patch of grass wold be shining better than ever.

Saturday, August 20, 2011

रिश्ते को निभाना कठिन है,
कितना
समझो जितना,कम है उतना
प्यार-मुहब्बत का दिखावा है,सब
आँखों में आंसू देकर,हँसते हैं,सब
क्यों,खुशियाँ नहीं भाती किसी की,
गम कीदास्ताँ बन जाती है,
लड़ी रिश्तों की|

Friday, August 19, 2011

Always believe that life is worth living,and if you can't do so,remember you have only one chance to make it so.

Thursday, August 18, 2011

Love all,Trust a few,and do wrong to none.

Wednesday, August 17, 2011

सुख-दुःख का ताना-बाना है,जिंदगी
खुद मिटकर भी, किसी के काम आना है,जिंदगी
किसी रोते को हँसाना है,जिंदगी
किसी भूखे को भरपेट खिलाना है,जिंदगी
किसी प्यासे की प्यास बुझाना है,जिंदगी
किसी व्यथित के आंसू पोंछना है,जिंदगी
किसी के जीवन में खुशियों के फूल खिलाना है,जिंदगी
किसी की आत्मा न दुखाना है,जिंदगी
प्रभु का नाम हर पल सुमिरन कर,
प्रेम बांटकर,संतुष्टि से जीना है,जिंदगी|

Tuesday, August 16, 2011

You can get everything in life you want,if you will just help enough other people get what they want.

Monday, August 15, 2011

तुम्हारे प्यार ने,
रौशन कर दिए चिराग कितने,
तुम्हारे प्यार ने,
दिल को दिया है,सुकून कितना,
सागर से भी गहरा है,
अम्बर स भी ऊंचा है,
हर वादे से,हर रिश्ते से मज़बूत है,
बेपनाह प्यार तुम्हारा| 

Sunday, August 14, 2011

Tears are words that heart can't express.

Saturday, August 13, 2011

When there is no enemy within,no enemy outside can hurt you.

Friday, August 12, 2011

सपने तो सपनें हैं,
कहने को तो अपने हैं,
क्योंकि अपनी ही आँखों में पलतें हैं ये,
पर,इनमें से कुछ ही हकिकात में बदलतें हैं,
निंदिया से चोली-दामन का साथ है इनका,
तभी तो इसका साथ पाकर निखरतें हैं,
जीवन के हर मोड पर संग रहतें हैं ये,
मौन सी भाषा में,चुपके से कुछ कहते हैं ये,
बचपन और जवानी में बिन पंखों के उडतें हैं ,
सपने तो सपने हैं.........

Thursday, August 11, 2011

Sometimes being yourself is the hardest thing to do.

Wednesday, August 10, 2011

The best way to break a habit is to drop it.

Tuesday, August 9, 2011

There are times when silence has the loudest voice.

Monday, August 8, 2011

वक्त के हाथों की,
कठपुतली है इंसान,
फिर भी,
मद,लोभ,माया में उलझा,
क्यों भटक रहा इंसान,
तजो मन,हरि विमुखन को संग,
जिनके संग कुमति उपजत है,
पडत,भजन में भंग|

Sunday, August 7, 2011

Shoot for the moon,even if you miss,you will land among the stars.

Saturday, August 6, 2011

Love is what makes you smile,when you are tired.

Friday, August 5, 2011

आसान नहीं,है जीवन की डगर,
हैं,इसमें बहुत सी मुश्किलें,मगर,
छोडना,नहीं है दामन,
 हिम्मत और विश्वास का,
राहों के काँटों को फूल बनाना होगा,
मुहब्बत से सींचकर,हर पतझर को
गुले-गुलज़ार बनाना होगा|

Thursday, August 4, 2011

Man lives not by the beats of his heart,but by the grace of God.

Wednesday, August 3, 2011

Keep your feet on the ground,and your thoughts at lofty heights.

Tuesday, August 2, 2011

लबों पर खामोशी थी,
पर उसकी बेवफा नज़रों का,
कोई कुसूर   न था,
उसकी आँखों में नमी थी,
पर उसकी रुसवाइयों का,
कोई दोष न था,
उसका दिल आहत था,
पर उसकी बदनसीबी को,
खुद अपना होश कहाँ था|

Monday, August 1, 2011

Courage is the ladder on which all other virtues mount.
 
Clicky Web Analytics