रिश्तें चलतें हैं,यदि उन्हें बाँधने वाली डोर में
भरपूर प्यार है,
बहुत सी मुश्किलें दूर हो सकती हैं,यदि हम जीतें
हैं,प्यार से,
नफरत के कांटें भी बदल सकतें हैं,रंग-बिरंगे मनमोहक फूलों में,
हम समझें यदि मह्त्व प्यार का,
जीवन की लम्बी डगर भी छोटी महसूस होती है,
यदि हम किसी के मन में,दीप जला पाएं प्यार के|