About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Thursday, November 5, 2009


आँसू होते है,खामोशी की जुबां,
वो तो बिन कुछ कहे ही ,
सब कुछ कर देते हैं बयान,
गम हो ख़ुशी,
खुद-ब-खुद छलक जातें हैं,
आँसू दर्दे-दिल का हिस्सा बन जाते हैं,
न वक़्त देखते हैं,न जगह,
बस निकल जाया करते हैं|

दुःख कभी-कभी औषधि का काम करता है|

सूर्य की किरणें,
हर कली ,हर फूल,हर जीव को     
नव-जीवन प्रदान करती हैं,
अपने तेज़ से,
रौशन सारा जहां करती हैं,
पृथ्वी का हर प्राणी ,
बेसब्री से इंतज़ार करता है,
सूर्य के उगने का,
तम को इंतज़ार रहता है,
उजाले में बदलने का|




 
Clicky Web Analytics