About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Thursday, December 31, 2009

Happy New Year!
आज नववर्ष फिर आया है,अपने साथ स्वर्णिम किरणें लेकर,
वे सब आशाएं हैं,जो करवटें लेती हैं,हर दिल में
उनको पा लेने की खातिर,करना होगा 
हमें कर्म निरंतर,
सत्य,संकल्प,निष्ठां लेकर,आज नववर्ष फिर आया है.......

There is no path as steep as that of fame,no labour so hard as the pursuit of excellence.

फूल प्रकृति की उदारता का दान है|उसके सूंघने से हृदय पवित्र होता है,मेधा शक्ति बढती है और मस्तिष्क तेज़ होता है|

Wednesday, December 30, 2009

Truly happy people are independent of the situation and circumstances around them as they understand that it is not the situation and circumstances that create our state of mind.It is the other way round,our state of mind creates the environment and the situation and circumstances around us.

कहाँ है वो सूरज,जो रौशन 
सारा जहाँ करता था,
कहाँ है वो चंदा की चांदनी
जो शीतल करती थी मन को,

तारे भी नज़र नहीं आते,
जो सारे जहाँ को जगमग करते थे,
शायद,तुम्हारे साथ होने पर ये दिखते हैं सब,
तुम नहीं होते,तो ये भी छुप जातें हैं सब|

Always look to the good side of men and matters.Even if you come across people who are rude to you,feel that God has provided you with an opportunity for strengthening your mind through their behavior.

God created both good and evil for us to learn.From the good we learn to be good and from the evil we learn to be free from evil.

तन्हाईयाँ बहुत रुलाती हैं,जब 
अपने,अपने होकर भी अपने नहीं रहते,
हकीक़त शूल की तरह चुभती है,जब 
आँखों के सपने,सपने नहीं रहते,
कोई क्या करे,
जब साथ होकर भी,कोई साथ नहीं देता,
जब किस्मत साथ न हो,
तो अपना साया भी पास होकर,पास नहीं होता|

Tuesday, December 29, 2009


भावनाएं हर पल अपना रूप बदल रहीं हैं,
कभी प्रसन्न करती हैं,
तो कभी स्वंय से ही छल कर रहीं हैं,
कभी सीमाओं में बांधना चाहतीं हैं,मन को 
कभी चंचल होकर मस्ती करने लगती हैं,
कभी किसी के प्यार में विवश होकर,
अंखियों को आंसूओं में डुबोने लगतीं हैं,
 नादानी में फंसकर,कभी भावनाएं खुद में  खोने लगती हैं| 

Monday, December 28, 2009

न जाने किस निर्मोही ने बनाई होगी 
रीत,बेटियों के ससुराल जाने की,
बाबुल का अंगना और माँ का 
आँचल सूना कर जाने की,
अपने दिल का टुकड़ा दूसरों को सौंपना 
आसान नहीं होता,
अपनी पाली-पोसी बेटी से बिछुड़ना एक,
बनवास से कम नहीं होता|




Good humour,Laughter,Rest,Happiness.These replenish health and bring long life.The happy person has the gift to improve the environment wherever they live.

लहरों का समुन्द्र  में अठखेलियाँ खाना,
मस्ती से उठना और गिरना, उनका 
समुन्द्र के पानी से उत्पन्न होकर,
समुन्द्र के पानी में समां जाना,
दीवाना करने लगता है,अंदाज़ उनका,
लहरों का समुन्द्र........

जिनके हौसले बुलंद होते होते हैं,
बाधाएं कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं उनका,
हर मुश्किल पीछे हटने लगती है,
देकर उन्हें आगे बढने का रास्ता,
परिश्रमी और संयम रखने वालों का,
मंजिलें खुद स्वागत करती हैं,
दिल खोलकर और बाहें फैलाकर|

Learn to have faith in the Almighty and thereby develop faith in yourself.Faith is a fortress that dispels all worry and keeps one calm,contented and happy.One does not need to look elsewhere in search of happiness.

Sunday, December 27, 2009

When we sincerely expect to succeed,we do.We can change our script of life by changing our thoughts and becoming the person we want to be.

बेबसी उसकी छू गयी मन को,
बेबसी कुर्सी से न उठ पाने की,
बेबसी चल न पाने की,
बेबसी एक अपाहिज कहलाने की,
परन्तु,
उसने हार न मानी कभी जिंदगी से,
कठोर बना कर मन को अपने,
आंसूओं को रोककर आँखों में,
दुखों को बहुत पीछे छोड़ दिया उसने|

Let the face that smiles be yours because the world is a mirror.When you smile and put love in your heart,you see and feel it reflected all around you.

मंदिर से आती हुई,
घंटियों की ध्वनि अलौकिक है,
पावन कर दिया उसने तन-मन को,
उस स्वर्गिक घंटियों की नाद में
ऊपरवाले का कोई पैगाम है,
यदि हम उसे अपने मन-मस्तिष्क में उतार पायें,
तो,शायद अपना और दूसरों का जीवन संवार पायें|

Life is priceless;it is like a diamond,the price of which is assessed differently by different people.

Saturday, December 26, 2009

दोस्ती करने वाले तो लाखों देखे,पर
निभाने वाला,कोई नहीं
हंसने वाले तो बहुत देखे,पर दूसरों
के चेहरे पर मुस्कराहट लानेवाला कोई नहीं,
अपने जीवन में,खुशियों के रंग भरते लाखों देखे,
परन्तु दूसरों के सपने सजाने वाला कोई नहीं,
रिश्तों में हमदर्दी जताते तो बहुत देखे,पर
सही मायने में अपना कोई नहीं|
Avoid words that hurt others.It can embarrass the other person.If necessary include something positive while criticizing.

काश किसी से कह पाते,
जो दिल में है हमारे
इक साथ तुम्हारा चाहा था,
बस दिल ने हमारे
तुम्हारे इंतज़ार में,अनगिनत पल 
बिताएं हैं,दिल ने हमारे
तुम्हें याद करके,आंसू बहुत बहाए 
हैं ,नादान दिल ने हमारे|

The key to happiness and a peaceful mind is to accept the fact,vent out your feelings quickly and think practically.

People who are honest to themselves get further in life.

Friday, December 25, 2009

न जाने कौन सी दुनिया में छुप जाते हैं,
लोग यहाँ से जानेवाले,
न देते हैं,अपना पता,न ठिकाना,
कोई कहाँ भेजे उनको पत्र और पैगाम,
यादें ही उनकी,बनाकर जीने का सहारा,
करना होगा,जीवन भर गुज़ारा|

Thursday, December 24, 2009

धन से जुटा लिए,बहुत से भोग-विलास 
के साधन,मनुष्य ने अपने लिए 
धन से भोजन तो जुटा लिया,परन्तु 
भूख कहाँ खरीद पाया,मनुष्य अपने लिए
धन से जल तो भर कर रख लिया,पर
प्यास कहाँ ला पाया,मनुष्य अपने लिए,
धन से महल-चौबारे तो खड़े कर लिए,लेकिन
चैन-अमन और शान्ति कहाँ खरीद पाया,मनुष्य अपने लिए|

नवजात शिशु के जन्म पर उसके माता-पिता उसके प्रथम रूदन का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं,यह पवित्र रूदन संसार के किसी भी मधुर संगीत से मधुर होता है|

The only preparation for tomorrow is the right use of today.

Try to do a good deed for others everyday.It will give you a great sense of peace.

फूलों की खुशबू ही नहीं,काँटों की चुभन भी है,
जिंदगी,
सुबह का उजाला ही नहीं,रात का अँधेरा भी है,
जिंदगी,
खुशियों का नगमा ही नहीं,ग़मों की ग़ज़ल भी है,

जिंदगी,
जवानी की बहार ही नहीं,बुडापे का पतझड़ भी है,
जिंदगी, 
अरमानों का आकाश ही नहीं,हकीक़त की ज़मीन भी है,
जिंदगी|

A smile is a universal language which is understood around the world.

Wednesday, December 23, 2009

Be ready to act beyond what your duties are and you will discover new talents in yourself.

Use what talents you possess;the woods would be very silent if no birds sang there except those that sang best.

People don't care how much you know,until they know how much you care.

काश,हम पंछी बन उड़ पाते,
कोई बन्धन न होता,न कोई मजबूरी,
न कोई रस्म,न कोई रिश्तों की डोरी,
दिल में बसी हर ख्वाहिश हो जाती पूरी,
काश हम पंछी बन उड़ पाते,
हर सपना पूरा हो जाता,
बोझिल पलों से छुटकारा मिल जाता,
आसमान,ही जीने का सहारा बन जाता|

A drop of sunshine and a drop of rain,mixed together makes a drop of beauty.A drop of beauty and a drop of joy,mixed together make a drop of hope.A drop of hope and a drop of love,mixed together makes parents.

Tuesday, December 22, 2009

जल कहो,नीर या पानी,
है हर रूप में सुखदाई,
प्यासे की प्यास हरता है,सींचकर 
पेड़-पौधों को नव-जीवन देता है,
बादल के रूप में बरसकर,धरती की
तपिश कम करता है,
बोझिल आँखों से बरसकर,मन का 
दुःख-दर्द मिटाता है,
तीर्थ जल बनकर,साधक के तन-मन को
पावन करता है,
जल कहो,नीर या........

There is no other solution to Man's progress,but the day's honest work,the day's honest decisions,the day's honest utterances and the day's good deed.

गुणवान होना और दूसरों के गुणों की प्रशंसा करनेवाला बहुत विरला होता है|
Committing mistakes is a part of human nature.A person's mistakes play a vital role in his success or failure.

Monday, December 21, 2009


बांवरा मन खुद अपनी चंचलता से है अनजान,
ऊंचाइयां इतनी छूनाचाहे,की नीचा लगने लगता आसमान,
समझ कर भी,न समझना चाहे,यह मन
कभी-कभी भूले हुए को भी,भुला न पाए 
तो कभी याद आने वाले,याद न आएं 
मन की माया,मन ही जाने 
कभी बेगाने लगते अपने,
तो कभी अपने बन जाएं बेगाने|

We forget the hard fact that all of us do have a limited life span and sooner or later death is a reality.That's why many of us don't care to find joy in small pleasures which life offers.

ऐसा प्रीत का सावन देखा,
तुम्हारी आँखों में,
जो टूट के बरसने को बेचैन है,
ऐसा भावनाओं का समुन्दर देखा,
तुम्हारे दिल में,
जो बहुत कुछ कहने को तरस रहा है,
मैं धन्य हूँ,देखकर वो असीमित प्रेम,
जो निरंतर तुम्हारी आँखों से बरस रहा है|

जब भी प्रकृति को कोई कार्य संपन्न करवाना होता है,तो वह एक प्रतिभा का निर्माण करती है|

Sunday, December 20, 2009

It is only through our actions,thoughts and attitude to others that we can hope to please God.

सूर्य भर लाता है,बहुत सा उजाला अपनी झोली में,
अन्धकार को मिटाने केलिए,
हवाएं भर लाती हैं,ताजगी के झोंके अपने दामन में,
सुस्ती और आलस्य मिटाने केलिए,
सुंदर पेड़-पौधे और फूल,अपने रंग-रूप और खुशबू से,
कोशिश बेजोड़ करते हैं ,धरती से कुरूपता मिटाने की,
ये धरती,स्वर्ग से भी सुंदर हो जाए ,यदि हम सब 
सच्चे मन से प्रण करें,अपने अवगुणों को मिटाने की|

Thy name is my healing,O my God,and remembrance of Thee is my remedy.Nearness to Thee is my hope,and love for Thee is my companion.Thy mercy to me is my healing,and my succor in both this world and the world to come.

तुम्हारा साथ क्या छूटा,
लगा जैसे धरती और आसमान 
दोनों तनहा हो गए,
चाँद छुप गया बादलों में,
और तारे कहीं खो गए,
तुम क्या गए,जिंदगी से हमारी,
हम तो जीते-जी एक बुत के समां हो गए|

Saturday, December 19, 2009

चाहत और फूलों का गहरा नाता होता है,
दोनों भरते हैं रंग जीवन में,
फूल और चाहत किसी की,
प्रफ्फुलित कर जाती,तन-मन को,
दोनों ही खिलकर ,महका देते,
खुशियों और प्रेम से,बगिया जीवन की|

Just as turbulent waters of different rivers,when they enter into an ocean,though ocean is full from all sides,remains calm and quiet;likewise,the human mind which is also an ocean of thoughts should also remain calm and quiet while receiving agreeable and disagreeable thoughts/communications.

Friday, December 18, 2009

मीठी तान बांसुरी के जैसी 
लगने लगेगी जिंदगी,
उसे प्रेम से बजाकर तो देखो,
सरगम के सुर सुनाई देंगे,
सुर दिल के दिल से मिलकर तो देखो,
इन्द्रधनुष के सप्त-रंग सा  रंगीन होगा जीवन,
सुख-दुःख की धूप-छाँव को प्रभु का प्रसाद मानकर देखो|

किसी की बहुत अधिक प्रंशंसा करना भी,उसे गुमराह करने के समां है|
We may forget what people said,or what they did,but we never forget how they made us feel.

Thursday, December 17, 2009

खता ये थी हमारी,
चाहत में तुम्हारी,हमने 
तमाम उम्र बिता दी ,
एक तुम हो,जिसने 
हमारी वफ़ा को समझने में,
तमाम उम्र बिता दी|

The thoughts attracting similar vibrations present in the atmosphere like an echo,love for love,anguish for anguish,also explain why we feel depressed sometimes and at other times,find ourselves joyful for no obvious reason whatsoever.

If the present is made up of the past,then the future will be made up of the present.Only the present is in our reach.

काश वो अनमोल मोतियों से लम्हे ,
बटोरकर संजोकर,सहेजकर रख पाते,
छुपाकर दुनियावालों से,अपने पास कहीं,
तुम्हारा फूलों की तरह,हँसना-मुस्कुराना, 
तुम्हारी आँखों में हरदम रहती थी तारों की झिलमिलाहट,
न जाने कैसे हो जाती थी,हमें तुम्हारे आने की आहट,
तुम्हारी साँसे बहुत कुछ कह जातीं थी,
साँसों से हमारी,
कोई भी राज़ दिल में न रहने दिया,
आँखों ने हमारी|   

Wednesday, December 16, 2009

The wise man looks upon life as a mere dew drop which quivers upon the tip of a blade of kusa grass,to be whisked off or blown away by the breeze at any moment.


दुनिया में अनगिनत दुखी हैं ,
उनमे से कुछ तो अपने दुखों से 
हैं दुखी,
तो कुछ दूसरों के सुखों से भी,
हैं दुखी,
सहानभूति और प्रेम की आवश्यकता है,
हर प्राणी को,
हे प्रभु,विशेष कृपा करना उनपर,जो व्यर्थ गँवा देते हैं,
दूसरों से द्वेष करने में जीवन को|

Mother is the fountainhead of love,affection and compassion.She is the only court where the worst accused is pardoned.
If we count our blessings,we realize that we are much better off than we thought we were.We draw fresh courage to fight the battle of life and find that our sufferings recede into the background.

ईश्वर के सामने झुकने से क्या होगा,जब हृदय ही अशुद्ध हो|

Tuesday, December 15, 2009

टूटने मत दीजीये सम्बन्ध ,
प्यालों की तरह ,
आंच देंगें सर्द हवाओं में ,
दुशालों की तरह ,
कांपती लौ की तरह ,
जलकर बुझे,बुझकर जले,
वो,जिन्हें तमन्ना थी ,
जलने की मशालों की तरह|

तुम्हारी ख़ुशी मांगी है,
सदा रब से,
तुम्हारे लिए प्यार की छाँव मांगी है,
सदा रब से,
जब भी हाथ उठें हैं,दुआ मांगने के लिए,
तुम्हारे लिए,दुआ मांगी है सदा रब से|

Monday, December 14, 2009

रिश्ते कच्चे धागों की तरह,
नाज़ुक और कमज़ोर होते हैं,
ढीला छोड़ो तो बेमानी,ज्यादा 
कसो तो टूटने लगतें हैं,
जन्म से मृत्यु तक बाँध के 
रखतें हैं हर इंसान को,
शायद,रिश्ते तो निभातें हैं सभी
पर विरले ही,
इसके सही मायने समझ पाते हैं कभी|

Do not react when there is conflict,it is important not to get carried away by emotions.

We should always be aware of emotions like anger and anxiety.These emotions waste energy and are not helpful.

Sunday, December 13, 2009

कभी किसी गरीब की झोंपड़ी में 
तो झांककर देखो,
कुछ पल के लिए ही सही,उसके 
दुःख-दर्द उधार लेकर देखो,
उसकी गरीबी से बोझिल आँखों,की
बेबसी को महसूस करने की सोचो,
उसके फटे पैबन्दों से,उनकी हताश
जिंदगी की विवशता को समझो,
कभी सच्चे मन से,किसी गरीब-जरूरतमंद
के काम आकर तो देखो,
कभी किसी गरीब की झोंपड़े.....

Conversations are a important way of building relationships,they could be silent or expressed vocally.
सागर की गहराई से भी गहरी हैं तुम्हारी आँखें,
जिनमें हमें प्यार के सिवा कुछ दिखाई नहीं देता,
क्या करें,दिल ने हमारे हमें कर दिया  इतना मजबूर,
अनगिनत चेहरों में,तुम्हारे चेहरे के सिवा कोई दिखाई नहीं देता|
Kind words can be short and easy to speak,but their echoes are truly endless.

Saturday, December 12, 2009

Every time you smile at someone,it is an action of love,a gift to that person,a beautiful thing.
जीना आया किसे यहाँ,
कोई रोता रहा उम्रभर,तो कोई रुलाता रहा,
कोई प्यार को तरसता रहा उम्रभर,
तो कोई लुटाता रहा उसे सबपर,
कोई रहा सागर में रहकर भी,प्यासा रहा,
कोई अपने ही गम में डूबा रहा,
तो कोई दूसरों के कष्टों को दूर करने में लगा रहा,
किसी को जीना सीखकर भी जीना नहीं आया,
तो कोई दूसरों को जीना सिखाता रहा उम्रभर|

Friday, December 11, 2009

दोस्ती सच्ची हो गर,तो
वरदान बनकर जीवन संवारती है,
दोस्ती,इंसान की पहचान बनकर,
उसे न जाने कितनी मुश्किलों से उबारती है,
सच्चे दोस्त तो,दिल की गहराइयों में उतरकर,
दर्द सभी,मिटाने का दम रखते हैं,
वो तो जीवन में,अनमोल हीरे-मोतियों की तरह 
झिलमिलाकर,रोशन दिल का गुलशन करते हैं|



Sometimes pleasant memories of the past,give strength to face the present.
विपत्ति में भी जिसकी बुद्धि कार्यरत रहती है,वही धीर है|

आदमी को अपने को धोखा देने की शक्ति दूसरों को धोखा देने की शक्ति से कहीं अधिक है|इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण हरेक समझदार व्यक्ति है|

Thursday, December 10, 2009


पंछियों का हौंसला होता है,बहुत बुलंद,
वे टकराने की हिम्मत रखते हैं,
किसी भी तूफ़ान से,
अपने नन्हे-नन्हे पंखों से,
फासले दूर-दूर के तय कर जातें हैं वो,
पंछियों का गहरा नाता होता है आसमान से,
न जाने कितनी कठिनाइयों का सामना करते हैं अपने मनोबल से|
दूसरों की आशंकाओं के चलते अपने भरोसे को भ्रमित नहीं होने देना चाहिए |
गलती हो जाना सहज है ....पर दोहराए रखना मूर्खता है|

Your strength may waver at times you need it most.But don't falter,Instead be brave and solve your problems,no matter how difficult they seem.Take right decisions at the right time,find or else create the right solutions for your problems.


प्रयत्न करते रहो,
सदा दूसरों के काम आने की,
सदा प्रेम की भावना फैलाने की,
किसी का दर्द को कम करने की,
सन्मार्ग पर चलने के निरंतर प्रयत्न करने की,
दूसरों की बुराइयां देखने से पहले,
खुद की बुराइयां देखने और दूर करने की,
अपना प्यार देकर,दूसरों का प्यार पाने की,
मीठी वाणी बोलकर,दूसरों का कष्ट दूर करने की,
खुशियाँ बांटकर,औरों में,सदा खुश रहने की|






परमात्मा का नाम एक ऐसी अचूक औषधि है,जो कामनाओं तथा चिंताओं से मुक्त करके मनुष्य को सुख-शान्ति प्रदान करती है|

Success,failure,trials,pleasure and pain help our growth.

A journey of thousand miles starts with a single step.

Wednesday, December 9, 2009

जीवन नाम है,कुछ पाने और कुछ खोने का,
कहीं थोड़ी सी उम्मीद और आशा,
तो कहीं थोड़ी सी निराशा भी,
कभी खिलती है खुशियों की धूप,
तो कभी मिलती है ग़मों की छाँव भी,
निराश न हो प्राणी,
जीना-मरना तो उसके हाथ है,
हार-जीत अंतिम दाँव नहीं|

Those who bring the sunshine of happiness to others cannot keep it away from themselves.

ठंडी हवा बहती है धीरे-धीरे,
ठंडी हवा कुछ कहती है,
कानों में धीरे-धीरे,
कितना सुकून देती है मन को,
ठंडक कितनी देती है तन को,
पूछा मैंने,रहती हो कहाँ?
इठलाती हुई बोली,
तुम जहाँ जाओगी,
मुझे वहाँ पाओगी|

Tuesday, December 8, 2009

Take off all your Envies,Jealousies,Unforgiveness,Selfishness and Fears.You will find problems in life are not so difficult as they seem to be.

जो परमात्मा को प्राप्त करना चाहता है,उसे चाहिए की वह अपने मन से अहंभाव को दूर रखे,तभी वह अपने उद्देश्य में सफल हो सकता है|

I've learned that two people can look at exactly the same thing and see something totally different.

दूरियां तुझसे कुछ इस कदर बढीं,
तनहा हो गए हम,और हमारे ख़्वाबों-ख्याल भी,
आँखें डूब गयीं,आंसूओं के समंदर में,
प्रेम की भावनाएं,उनसे जुड़े जज़्बात भी,
तुमसे दूर होकर न दिन का  पता,न रही खबर
रात के होने की,
अब तो एक ही गम सताता है,तुम्हारी याद और
कसक तुमसे दूर होने की|

Monday, December 7, 2009

Some people hear when we talk,friends listen when we talk,but good friends understand,what we don't even say.

हर लम्हा जो बीत गया,
उसको याद करते हुए,
गँवा देते हैं,आज के कितने 
अनमोल क्षण,
ऐसे ही आने वाले पलों की
चिंता में घुलकर दिन-रात,
हम भूल जातें हैं,जीना आज|

We should understand there are different types of people and different styles of their actions.If one person is very stubborn,the other should surrender and then later talk to him lovingly about it.If one is continuously stubborn,then part lovingly.

निरंतर परिश्रम करने वाले,अपने भाग्य को भी परास्त करने की हिम्मत रखते हैं|

If you feel someone is prejudiced against you,you should have love for that person.One day he will understand you and everything will become peaceful and blissful.

Sunday, December 6, 2009

गीत कोई ऐसा गुनगुनाओ,जो 
भुला दे दुनिया के रंजो-गम,
तराना कोई ऐसा सुनाओ,जो
हल्का कर दे,मन की उलझन,
फ़साना कोई ऐसा बताओ,जो
हमें दूर ले जाए,खुद अपनेआप से,
लगता है,न जाने क्यों कभी-कभी
छल कर गया,हर अपना चुप-चाप से|

किसी की दुआ न ले सको,कोई बात नहीं ,पर किसी को दुखी कर के बद्दुआ लेना,एक अभिशाप के समां है|

रफ़्तार थम न जाए जीवन की,
डोर कस कर थामे रखो,मन के रथ की,
आश्रित होकर दूसरों को,व्यथित न होने दो मन को,
फलता-फूलता देखकर औरों को,
इर्ष्या करना,दुनिया का काम है,
सौंप दो अपना जीवन ,प्रभु को
फिर न सोचो क्या,क्या अंजाम है|

The purpose of life is to be happy and make human life pleasant;the way to happiness is through compassion,benevolence,love and warm-heartedness.

Saturday, December 5, 2009

Wisdom is not always about knowing what to do,but more importantly,understanding about what not to do.

Music washes away from the soul the dust of everyday life.

तुम्हारे आने की आहट खुशबू ले आई,
अब तो मेरी हर सांस को तेरे आने का 
इंतज़ार है,
तेरा आना,बेशक कुछ पल के लिए ही सही,
मेरे दर्द का करार है|

Friday, December 4, 2009

Keep my heart open to kindness and love,and never let me forget that I have a friend above.

यादों ने तुम्हारी,आशिआना
समझ लिया है,हमारे दिल को,
ये अपना हर बीते हुए लम्हे की,
दास्ताँ सुनाया करती हैं इसको,
एक हम है,भूल कर खुद को,
जी रहें हैं,याद करते हुए बीते हुए पलों को|

Thursday, December 3, 2009

When birds can sing after a storm,why can't we?

जब मन बहुत प्रसन्न होता है,
लगता है,जैसे झूम रहा है 
गगन ख़ुशी से,नाच रही है धरती,
खुशियों ने बाँध रखे हैं ,घुंघरू 
और नाच रहें हैं ,छम-छम,
और बिन पंखों के उड़ रहें हैं हम|

No problem in life is insurmountable.Most of the problems exist in imagination only and are a result of an illusionary fear.You can resolve any problem,provided you maintain stability of mind.

समुद्र सा विशाल है यह जीवन,
लहरें अनगिनत अठखेलियाँ लेतीं हैं,
उठती है कोई लहर आशा की ,
तोकोई लहर निराशा की,
करवटें लेतीं हैं,
सुख-दुःख की लहरें बारी-बारी|




Wednesday, December 2, 2009

Everybody wants love and respect from others,so first learn to love and respect others.
लब तरसते रहे,
तुमसे कुछ कहने को सदा,
आँखें तरसतीं रहीं,
तुम्हें कुछ बताने को सदा,
दिल तरसता रहा,
तुम्हारा प्यार पाने को सदा,
मगर हालात कहते रहे,
खामोश रहने को सदा|

Tuesday, December 1, 2009

The problem may not be with the other one as we always think,it could be very much within us!Confront yourself before complaining about others.

"A life need not be great to be beautiful;A beautiful life is the one which fulfills its mission in this world."
पेड़ की शाख से,किसी पत्ते का टूटना,
किसी के हाथ से ,किसी का हाथ छूटना,
दोनों जुदाई के ही दो  रूप हैं,
एक में तो,केवल साथ छूटता है,
दूजे में तो,दिल भी साथ टूटता है|

Success is not final,failure is not fatal,what counts is the courage to continue.


सम्हालकर रखना होगा,
हर कदम,जीवन की डगर पर,
कल क्या होगा,किसे है खबर,

एक छोटी सी गलती,एक नन्ही सी  भूल,
जीवनभर चुभ सकती है बनकर शूल,
एक कमज़ोर क्षण,एक टाला हुआ पल,
मुश्किलों के पहाड़,खड़ा कर सकता है कल,
सम्हालकर रखना होगा,
हर कदम,जीवन की डगर पर,
कल क्या होगा,किसे है खबर|

 
Clicky Web Analytics