हमने जिसे दिल से चाहा,
वो तुम थे,
हमने जिसे सदा सराहा,
वो तुम थे,
जिसके लिए अपनी पलकों पर,
हर ख्वाब सजाया,वो तुम थे,
जिसके लिए हमने अपनी आँख का,
आंसू,खुद से छुपाया,वो तुम थे,
तुम क्या जानो,
हमने जिसकी याद में अपनी तनहा
ज़िन्दगी का,हर लम्हा बिताया,
वो तुम,और सिर्फ तुम थे........