लाचारी थी उसकी,
न चल पाने की,
लाचारी थी उसकी,
औरों से कदम न मिला पाने की,
लाचारी थी बहुत,
न उठ पाने की,
लाचारी थी बहुत,
अपना बोझ न उठा पाने की,
छुटकारा दो,उसे भगवन
किसी अनजाने में हुई नादानी की|
"MY IMAGINATION WILL GO FAR AND WIDE FROM ONE TIDE TO ANOTHER TIDE"
New Delhi |