पंछियों का हौसला होता है ,बहुत ही बुलंद
वो हिम्मत रखते हैं,टकराने की तूफानों से,
एक गहरा नाता होता है,पंछियों का आसमान से,
मन होता है ,भरा प्रेम और निश्चलता से,
हम चाहें तो,सीख सकते हैं कितना कुछ उनसे,
बिना डरे,निकल पड़ते हैं आसमानों की बुलंदियां छूने |