सूरज का नित आना,
चंदा का नित जाना,
बदलकर,अपनी-अपनी पारी,
गर्मी और बरसात के बाद,
सर्द हवाओंने कर रखी है तैयारी,
पक्षी नित,अपने घोंसलों से
विभिन्न दिशाओं में उड़ जाते,
दाना-पानी दूंढ़कर,फिर वहीँ लौटकर आते|
"MY IMAGINATION WILL GO FAR AND WIDE FROM ONE TIDE TO ANOTHER TIDE"
New Delhi |