नए वर्ष में आओ,कुछ नए प्रण करें,
खुशियों के दीप जलाएं हर दिल में,
और दूसरों के ग़म हम कम करें,
फूलों के रंग और खुशबू से महकाएं तन-मन को,
अच्छे कर्मों से,संवारें अपने और सबके जीवन को,
हर रिश्ते को मज़बूत बनाएं,प्यार से अपने,
गिले-शिकवों को दूर हटाएं,जीवन से अपने|