About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Monday, May 31, 2010

True Happiness comes from loving and forgiving others.

Sunday, May 30, 2010


क्यों ये बांवरा मन,कभी-कभी,
करने लगता है,वर्षा की नन्ही बूंदों से बातें,
क्यों इस बाँवरे मन को,कभी-कभी,लगते हैं,
दिन अँधेरे,और उजाले से नहाई हुई रातें,
ये मन की चंचलता ही तो है,जो कभी-कभी,
अपनों का प्यार भी समझ नहीं आता,और
बहुत भाती हैं,परायों की समझ न आने वाली बातें|
Never think that you already know all.However highly you are appraised,always have the courage to say to yourself I am ignorant.

Saturday, May 29, 2010

मौसम ने ली अंगडाई,याद तुम्हारी आने लगी,
तनहा दिल की उदास गलियों में,
फिर से शहनाइयाँ बजने लगीं,
न जाने क्यों ऐसे लगा,जैसे बादलों के ऊपर कहीं,
बज रही है,बांसुरी की मीठी तान कहीं,
काश तुम आ जाओ,अचानक कहीं से,
ऐसा न हो,जिंदगी का दामन छूट जाए,
तुम्हारा इंतज़ार करते-करते कहीं|

Friday, May 28, 2010

See the grace of God in:
The wind that blows,
The river that blows,
The sun that spreads sunshine,
The love and care of our dear ones,
And above all,
The uncountable gifts of mother nature.

Thursday, May 27, 2010

आँख भर आई,हमारी
देखकर असीम प्यार आपका,
आँख से छलक उठे आंसू,
पाकर अनमोल दुलार आपका,
कितने खुशकिस्मत हैं हम,
जो नसीब हुआ, हमें,
वर्षा की बूंदों जैसा,तन-मन को
प्रफ्फुलित और पावन करनेवाला,प्यार आपका|

Wednesday, May 26, 2010

FROM A FRIEND
I know that the friendship we share from the start could only continue to grow, so here's wishing you happiness and success throughout the journey.
You are such a wonderful Friend ,who shares hopes and dreams , who shows that the greyest day is brighter , who brings you happiness that lasts a lifetime through and the kind of friend , who I love to possess.

You're Too Special !

With lots of love 

KAVITA
If you have trust to bestow ,show it now 
If you have friendship to give ,give it now 
If there's pain you can ease or someone you can please 
Do it now ....do it now...do it now......

Tuesday, May 25, 2010

 मेरे जन्मदिन पर कुछ पंख्तियाँ मेरी बेटी की तरफ से



आपके होने से  महेकता  हैं चमन

आपके होने से खिलखिलाती हैं कलियाँ



आप हैं, तोह चमकता हैं गगन

आप हैं, तोह टीम-टिमाते हैं तारे



आपने प्यासे पशु-पक्षीयु को जीवन-दान दिया

अंग्गिनत प्यार और दुलार हम जैसे परायु को दिया



रूठे को मनाया अपने

भोखे   को खाना खिलाया अपने



जहा आप हैं वहा होती हैं खुशाली

आपका हाथ हैं फेलाने में हरयाली




सूरज की किरणों की तरह, आपने बहुतो का जीवन सावारा

आपके जन्मदिन के अवसर पर कबोल करो ये सलाम हमारा......


आपकी प्यारी बेटी तनु :)
न जाने किस तरह बीत गए जीवन के ये दिन
 हर जगह मिलता गया एक प्यार भरा संसार
जीवन की कड़वाहट से वंचित केवल सौंदर्य से रचित
तुलिका के अनेक रंगों में समाकर रहे गया हैं ये जीवन
व्योम में उडती, संसार में बहती, पर्वतो पर विचरती
खेतो और खुतियो में बसी, ये भोली जिंदगी
बहती जा रही हैं एक अविरल सरिता की तरह
बस एक ध्येय, एक स्वपन, एक कल्पना, एक लगन
अनेक अनुभूतियो और यदौं को समेटे, बढता जा रहा हैं ये जीवन,,,

Monday, May 24, 2010

The right mix of perseverance and flexibility,coupled with a keen desire to learn,can make anybody successful.

Sunday, May 23, 2010

मुस्कराहट एक,
मिटा सकती है अँधेरे कई,
मुस्कराहट एक,
जला सकती है बुझे  दीप कई,
मुस्कराहट एक,
खिला सकती है फूल कई,
मुस्कराहट एक,
मरुस्थल में,ला सकती है हरियाली नई|
When you laugh,there are many who laugh with you.When you cry,you cry alone.

Saturday, May 22, 2010

कोई तो कसूर होगा उसका,
जो रह गई वो अकेली जहान में,
उजड़ गया दिल का गुलशन,
बगिया फूलों की,परिवर्तित हो गई रेगिस्तान में,
ओ ऊपरवाले,खता क्या थी,उसकी 
हमसफ़र के जिसने छोडा,बीच मझधार में|










When we cultivate virtues like patience,compassion,mutual respect and a loving nature,we are well on the way to touching the heart of God,whose reflection we see in other human-beings.To love his creation is to love God.

Friday, May 21, 2010

सागर के मोंती से भी अनमोल है,
गर कुछ,तो वो तुम हो,
फूलों से भी कोमल हृदय है,
जिसका,वो सिर्फ तुम हो,
विशाल अम्बर से भी,ज्यादा असीमित 
प्रेम है जिसका,वो सिर्फ और सिर्फ तुम हो|

Thursday, May 20, 2010

परस्पर की सहायता  करने कोई लिए परस्पर की सेवा करो. 
उत्तम ज्ञान प्राप्त करो , मन के भाव शुद्ध करके एक विचार से एक कार्य में दत्तचित्त हो 
सबके लिए सामान अन्न्नादी भोग मिलें 
जिस प्रकार देव अमृत की रक्षा करते हैं 
इसी प्रकार सांय प्रात: तुम अपने मन के शुभ संकल्पों की रक्षा करो  
See no evil.But if you happen to notice any,see that evil does not come to you.God created both good and evil in this world for us to learn.From the good we learn to be good and from the evil we learn to be free from evil.Therefore,both good and evil are really good only.

Wednesday, May 19, 2010

झूठे सुख को सुख कहें,मानत हैं मन मोद,
जगत चबैना काल का,कछु मुख में कछु गोद|
संसार तो काल के चबाने की तरह है,कुछ व्यक्ति उसके ग्रास बन चुके हैं आर कुछ व्यक्तियों को अपना ग्रास बनाने के लिए उसने अपने गोद में बैठा रखा है|ब्रह्म सत्यम जगत मिथ्या का यही अर्थ है|
क्यों काल के निर्दयी पंजे ने,
छीना तुम्हे हमसे,
दर्द और दुःख से द्रवित हो गया मन,
हर दिशा से जैसे सुनाई देने लगा,क्रंदन,
तुम दूर हो गए हमसे,तोड़ के सब बन्धन,
शायद जीते-जी तो,तुमसे न होगा मिलना कभी,
पर राह हमारी देखना,
शीघ्र ही हम,तुमसे मिलने आएँगे,उस पार कभी|
"The body and the mind are just like a person's outer clothes.When his clothes are old,a person discards them and puts on a new set of clothes.Similarily,when the soul gives up his old body at death,he takes on a new body."

Tuesday, May 18, 2010

दिल अपना समझा नहीं,
खुद को ही कभी,
ढूंढता रहा उसे,जो पास था,
शायद खुद के करीब ही,
दिल जार-जार रोता रहा,
तरसता रहा,
पुकारता रहा,उसे अपनी तन्हाईयाँ मिटाने को,
जो शायद अपना था ही नहीं कभी|

Monday, May 17, 2010

Happiness makes us understand the beautiful side of life and to appreciate and count the blessings showered on us by the almighty.
Happiness and laughter go hand in hand and offset each other.One is remaining of irish prayer which goes thus: "take time to laugh.It is the music of the Soul".
At a time when peace and tranquility are bartered for fake emotions and material convergence, humility is our hope for change.
टूट के न बिखरें कभी,
सपने किसी के,
खिल जाएं फूल खुशियों के,
सबके जीवन में,
अठखेलियाँ खेलें,उम्मीदें 
और आशाएं,सबके आँगन में,
खिली रहे अपनों के प्रेम की धूप,
हर किसी दिल की बगिया में|

Sunday, May 16, 2010

Tolerance towards fellowmen is the greatness of human-beings."Thousands of candles can be be lit from a single candle,and life of the candle will not be shortened.Happiness never decreases by being shared."

Saturday, May 15, 2010

आता नहीं वापिस,
कमान से निकला हुआ तीर कभी,
आता नहीं लौटकर,
आँख से टपका हुआ आंसू कभी,
आती  नहीं लाख कोशिशों के बाद भी,
जुबान से निकली हुई बात कभी,
आता नहीं,अनथक चेष्टाओं के बाद भी,
बीता हुआ समय,और हाथ से फिसला एक पल कभी|

Friday, May 14, 2010

Understand that past and future are both non-existential.All that you have got is a very small moment:this very moment.You always have only one moment in your hands,and that is so small and so fleeting that if you are thinking of the past and the future,you will miss it.
बहुत सी बातें,जो हम कह नहीं पाते,
उनको तुम खामोश रहकर,
समझा देतो हो हमें,
बहुत सी ऐसी बातें,जो हम समझना नहीं चाहते,
उन्हें भी तुम खामोश रहकर,
समझा देतो हो हमें,
शायद तुम्हारी यही खूबी बहुत भाती है हमें,
जीवन में आगे बढना,सिखाता है हमें|

Thursday, May 13, 2010

Some people have inherent qualities that enable them to master all situations.Such individuals can,when they come to a gathering,win the hearts and minds of people simply by making an appearance there.It is said of them;"They came,they saw,they conquered."

Wednesday, May 12, 2010

न जाने क्यों और कैसे ,
रिश्ता ये कैसे जुड़ गया तुमसे,
जो न हँसता है,न रोता है,
न चलता है,न रुकता है,
कभी-कभी दिल की उस मजबूरी पर
तरस आने लगता है,
जो तुमसे दूर भी नहीं जाना चाहती,
और तुम्हारे पास भी नहीं,
तुमही बताओ क्यों ,तुम्हे याद करके,
सुकून मिलने से ज्यादा,बेचैनियाँ बढने लगतीं हैं हमारी|

Resentment is emotional poison.The antidote is to forgive.Forgiveness does not mean that you have to condone wrong behavior.It means understanding that anyone can make mistakes.

Tuesday, May 11, 2010

ठंडी हवा हौले-हौले बहकर,
देती है कितना सुकून,
सूरज अपनी किरणों के तेज़ से,
करता है रौशन सारा जहां,
रंग-बिरंगे फूल खिलकर ,
प्रफुल्लित करते है मन को,
चंदा की चांदनी,
शीतलता प्रादान करती सबको,
प्रभु की द्यालता तो देखो,वो
कैसे कृपा बरसा रही हम सबपर |

When life seems dark and killing,go out and seek a place of solitude to find space for some soul searching.That would be  the way to a peaceful mind.

Monday, May 10, 2010

                             POINTS TO PONDER
  • An enemy takes up more space in our heads than a friend in our heart.
  • The sun dries without prejudice the garments of the rich and the poor.
  • The cheapest facelift is a laugh.
  • Should you encounter a problem along your way ,change your direction but not your destination.
  • Begin each day anew and forgive yourself for yesterday.
True Appreciation in any form,at any time brightens the giver and receiver both.

Sunday, May 9, 2010

माँ ईश्वर का दिया,
अद्बुत  वरदान है,
माँ हमें जीवनभर,
बांटती अनमोल ज्ञान है,
माँ,हमारे जीवन को खुशबू,रंग 
और उल्लास से भर देती है,
माँ,न जाने कैसे,हमारी हर 
मुश्किल आसान कर देती है,
हमें संसार में लानी वाली माँ है,
हमें जीवनदान देने वाली भी माँ है,
प्रेम और दुलार से मिलकर,बना है,'माँ'
माँ के बिना,सूना है और अधूरा है,सारा जहां|
Please see my new blog-ticklengiggle.blogspot.com
HAPPY  MOTHERS DAY!

Saturday, May 8, 2010


मंजिल पास हो या दूर,
तुम्हे कोशिश करनी होगी ज़रूर,
मंजिल पर पहुँच जाना होगा तभी,
साहस,संयम और हिम्मत का 
का मेल,होगा जब कभी,
किसी के रोके,न रुकना कहीं,
किसी के टोके,न रुकना कहीं,
आंधी आए या तूफ़ान,सच्ची होगी यदि लगन,
तो ज़मीन तो क्या,तुम छू सकोगे आसमान|
We all dance to 'a mysterious tune intoned in the distance by an invisible piper'.So we should always ask the Almighty to grant us serenity to accept the unchangeable and courage to change the changeable.

Friday, May 7, 2010

दूसरे के दर्द को जो समझे,
सच्चा इंसान वही है,
दूसरे के दुःख को जो महसूस करे,
सच्चा इंसान वही है,
प्यार के फूल खिलाए,दूसरों के दिलों में,
सच्चा इंसान वही है,
दूसरों की खुशियों में,जो दूंढ़े ख़ुशी अपनी,
सच्चा इंसान वही है|
There is life,energy,movement and enthusiasm in the present.The present is the only reality,where we can actually see and experience the whole play of existence.But if we contemplate our mind,we find either it is brooding about the past or is busy planning about the future.We forget to live our present.

Thursday, May 6, 2010

दोस्तों से आबाद होती है,
दुनिया दिल की,
दोस्ती चार चाँद लगा देती है,
बगिया में  जीवन की,
ख़ुशी हो या गम,दोस्त तो रौनक
होते है,जीवन के हर पहलू की,
अनमोल होती है,सागर के मोतियों
की तरह,दोस्ती सच्चे दोस्तों की|
We forget the hard fact that all of us have a limited lifespan and sooner or later death is a reality.Then why don;t we care to find joy in small pleasures life offers?

Wednesday, May 5, 2010

प्यासा था वो पंछी,
व्याकुल था पानी पीने को,
प्यासा थे वो पंथी भी,
पानी की तलाश थी जिसको,
दोनों को जैसे मिल गया जीवन,
पानी के प्राप्त होते ही,
उसका क्या?
जो सबकुछ होते हुए भी,भटक  रहा 
अतृप्त इच्छाओं के पीछे,
अज्ञानता और मोह-माया में फंसकर 
भूल गया है,चैन से जीना भी|
Every day should be started with the determination to look out for people needing help,and if we do not get a 'Thank You',never mind.Let us smile on and do our next bit of help-work more heartily than ever.

Tuesday, May 4, 2010

हर ख़ुशी जो हुई है,नसीब हमें
उसकी वजह तुम हो,
हर आस जो जगी है,मन में 
उसकी वजह तुम हो,
जो प्रेम के फूल खिले हैं जीवन में,
उनकी वजह भी तुम हो,
ओ जीवनसाथी,
मेरे जीने की वजह,सिर्फ तुम हो|

Monday, May 3, 2010

   Always use the best cosmetics to be and look perfect in your life

for your lips-TRUTH

for your voice-PRAYER

for your eyes-SYMPATHY

for your hand-CHARITY

for your heart-LOVE

for your face-SMILE
कोई ऐसा पल नहीं बीता,जिसमे 
तुम्हारी याद न आई
हो हमें,
कोई ऐसा लम्हा नहीं बीता,जिसमे
तुम्हारा अक्स न दिखाई दिया
हो हमें,
न जाने कैसी मजबूरी है,इस नादान दिल की,
जो कभी चैन लेने देती नहीं हमें|

Sunday, May 2, 2010

Laugh,and the world laughs with you,
     Weep,and you weep alone,
For the sad old earth must borrow its mirth,
        But has trouble enough of its own,
            Sigh,and the hills will answer,
      The echoes bond to a joyful sound,
           But shrink from voicing care.

Saturday, May 1, 2010

Life is not as difficult as we think it is.Sometimes just a change of perception is so refreshing that it could solve a problem in a jiffy.
क्यों परेशान है,हर इंसान यहाँ,
क्यों बेचैन है,हर शख्स यहाँ,
हर वक़्त,गिले-शिकवे हैं,दूसरों से,
जो भी उम्मीदें है,वो भी दूसरों से,
बुराई तो नजर आती है,इंसान को
पर दूसरों की,
मुसीबतें और परेशानियां भी आतीं हैं नज़र,
पर सिर्फ अपनी ही,
कैसा शिकंजा है यह ,जिसमें फँस रहा है,इंसान
कैसा शिकंजा है यह,जिसे खुद बुन रहा है,इंसान|
 
Clicky Web Analytics