हर पल तेरी याद में बितायाहै,
हर पल तेरे इंतज़ार में बिताया है,
तेरी हर भूल को,कोशिश की है
भूलने की हमने,
बेवफा,तूने कितना रुलाया है,
ये न भूल पाए हम,
क्योंकि,अब तो ये आलम है,
तेरी याद से पहले,आंसू चले आते हैं,
सपने आने से पहले,तूफ़ान चले आतें हैं.