कभी लगता है,हमपर
मेहरबान है जिंदगी,
कभी लगता है,
हमसे खफा है जिंदगी,
कभी लगता है,एक
अधूरा सा ख्वाब है जिंदगी,
कभी लगता है,चार दिन की है जिंदगी,
कभी, ख़त्म न होने वाला सफ़र लगती है,जिंदगी,
न जाने क्यों जीते-जी समझ नहीं आती,यह जिंदगी|
"MY IMAGINATION WILL GO FAR AND WIDE FROM ONE TIDE TO ANOTHER TIDE"
New Delhi |