सच्ची ख़ुशी जो बच्चों की देती है मुस्कान,
वो और कहीं नहीं,
ओस की नन्हीं,नन्हीं बूँदें पत्तों को देती हैं
एक नई पहचान,वो और कहीं नहीं,
इन्द्रधनुष जो रंग भरता है,आसमान में,
वो और कहीं नहीं,
हरियाली और महकते हुए फूल,देते हैं धरती को
जीवनदान,वो और कहीं नहीं|