बदलना होगा,अपने मन के
अंधेरों को उजालों में तुम्हें,
बदलना होगा,अपने देखे हुए
सपनों को हकीक़त में तुम्हे,
अपनी मन की इच्छा-शक्ति
को बढाना होगा,तुम्हे
अपनी मंजिल की राह में आनेवाले
हर कांटे को,हटाना होगा तुम्हें
जो कुछ सोचा है,चाहा है दिल ने तुम्हारे
वो सब,हिम्मत और संयम से पाना होगा तुम्हें|