About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Saturday, July 4, 2009

Never get bogged down in frustration.For most of it is rooted in self-pity and will stand in the way of positive action.
Count your blessings,never overlooking the smaller ones.For small ones add up to make a big one.
परमात्मा उसपर कृपा करते हैं,जो पुरषार्थ करते हैं.
ठंडी चलती है बयार ,
रिमझिम-रिमझिम
बूंदों की बरस रही फुहार,
वाह ,हर तरफ़ छा रही हरियाली,
दूर हुए गम,फ़ैल गई चारों ओर खुशहाली,
बागों में नाचने लगे,रंग-बिरंगे मोर ,
बच्चे बारिश में नहाकर,मचाने लगे शोर,
प्रफुल्लित कर दिया ,तन-मन सबका,
बादलों ने आख़िर भिगो दिया आँचल धरती का।

जीवन को छोटा मत समझो ,और जीवन के हर क्षण का आनंद लो। बीते हुए क्षण कभी लौट कर नहीं आते।
वक़्त के आगे ,किसी का ज़ोर नहीं चलता,
वक़्त से पहले,कभी कुछ नहीं मिलता,
लाख यत्न करे कोई ,
वक़्त का पहिया किसी के लिए नहीं रुकता,
इक-इक साँस से बनती है ,साँसों कि डोरी जीवन की,
काल के अधीन है,हर नश्वर कठपुतली इश्वर की।
 
Clicky Web Analytics