About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Saturday, October 31, 2009

The wealth of a rich man can be stolen or burnt,but the happiness and wisdom of the wise remain.

Condition your mind and remain cool under all conditions.

Remember that you are very special.No one can play your role better than you.

The one who knows how to adjust is the one who knows how to survive.

God is a Ocean of virtues.If you are burning with any vice,take a dip in that ocean.

Anyone can learn to be a good speaker,but how many live in a manner tht others can learn from.

विवाह-मंडप में अधिकतर  जोड़े करते हैं,
सात जन्म निभाने का संकल्प,
जीवन के धरातल पर आते ही ,
करने लगते हैं,हाय-तौबा,
दामन मजबूती से थामना पड़ता है,
जीवन रुपी पतंग का,
संयम,प्रेम और निष्ठां से ,
धीरे-धीरे पारंगत हो जाता है,
मनुष्य जीवन जीने की कला से|

Friday, October 30, 2009

A rose can live amongst the thorns and yet never be injured by them,how about you?

Thursday, October 29, 2009

There is great beauty in simplicity.That which is simple is close to truth.

आपसे जो सौगात मिली है,
उसे आंसू न कहें,मोती कहें 
तो शायद दिल को तसल्ली होगी,
इक बेवफा से वफ़ा की उम्मीद 
में हम  जीते रहे,
इससे बड़ी खता और क्या होगी|

Wednesday, October 28, 2009


जब दिल पर कोई बोझ न था ,
तो न जाने क्या-क्या कह गए तुमसे,
बिना सोचे बहुत से अफ़साने बयान किये,
सपनों की दुनिया थी,हर पल उन्मुक्त था,
उस प्यार की बेला में,कोई न अकेला था|

It is greater to give a handful of rice with love and honesty than to give a thousand dollars with the desire of having name and fame.

The best way to get rid of your enemies is to make them your friends.

Tuesday, October 27, 2009

मन के द्वार खोल कर देखो,
दूसरों के प्रति प्रेमभाव जगाकर देखो,
अन्दर अपने निर्मलता लाकर देखो,
उजाले ही उजालें होंगें हर ओर,
अपने तो क्या,बेगाने भी 
खिंचे चले आएँगे तुम्हारी ओर|

Most problems in life are due to comparisons.Existence creates everyone as unique.Nobody is supposed to like other.That's the beauty of the individual.In nature,what is superior-a lotus or a rose?Both are beautiful in their own way.

By having knowledge of yourself you can make your life as valuable as a diamond.

दिल को अपने सितार समझो,उसपर सदा प्रेम की धुन बजने दो|

Monday, October 26, 2009

पाँव में छाले पड़ चुकें है,जिंदगी की
तपती रेत पर चलते-चलते ,
दुत्कार से सदा हुआ है सामना अबतक,
फटे पैबंद सी जिंदगी उस भिखारिन की,
जहाँ सुख का एक कतरा भी ,
रेगिस्तान में पानी के समान है,
जब से जन्म लिया धरती पर,
कष्ट ही उसके जीवन का दूसरा नाम है|

Like a river,wealth and happiness must keep flowing,otherwise it will begin to stagnate,to clog,to suffocate and strangle its very own life force.Circulation keeps it alive and vital.

Sunday, October 25, 2009

Do not look upon any kind of work.they are all part and parcel of the huge machinery and organization ordained by the supreme designer,in which we are merely spokes in the moving wheel.Washing,cleaning and cooking are as important and vital,rendering invaluable service.

Facing the facts of life means facing the realities of life,and for most,it could be as difficult as telling the truth.Very few people can be honest and straightforward to brave the inconvenient of life.

कह दो ,न रखो मन में ,
कोई प्यारी सी बात ,
जो ला दे मुस्कान दूसरों के होठों पर,
ग्रहण करलो किसी से 
ऐसी सौगात ,
जो दूर ले जाए उन ग़मों 
के बादलों को,जो मंडरा रहे 
 तुम्हारी जिंदगी पर|

Saturday, October 24, 2009

Just have faith in God and strength will come by the face every hardship with a bold front.There is nothing that wastes the body like worry,and one who has any faith in God should be ashamed to worry.


 नियंत्रण शब्द का बड़ा महत्व है ,जीवन में
सबसे महत्वपूर्ण है,अपनी वाणी पर नियंत्रण,
न हो तो ,बनता अशांति  का कारण,
मन के चंचल घोडे की लगाम,को रखना थाम 
वरना भटकता है प्राणी,सदा तृष्णाओं के कारण,
रखना पड़ता है ,अपने खान-पान पर नियंत्रण,
वर्ना बिन-बात मिलता अनेक रोगों को निमंत्रण,
सबसे जरूरी है रखना,अपने चरित्र का आत्म-विश्लेषण 
इसकी अवहेलना ,बन सकती है इंसान के पतन का कारण|

Friday, October 23, 2009

People will forget what you said....people will forget what you did....But people will never forget how you made them feel.

Be ready to sacrifice personal likes and dislikes for the sake of others.there will then be no room for differences to arise and consequently peace will prevail.

रिश्ते तो आसमान के रंगों की तरह,
कभी हलके लगने लगते हैं,
तो कभी सागर से गहरे,
कभी बड़े सरल प्रतीत होते हैं,
तो कभी बोझ जैसे भारी लगने लगतें हैं,
इंसान कितना भी भाग ले इनसे,
असंभव है जीना ,बिना निभाए रिश्ते-नाते|

Thursday, October 22, 2009

One has to see and treat the entire mankind as an extended family;and one's attitude,behaviour and work should lead to other's welfare.That is the purpose of life and it's meaning too.

हर किसी को भाता है,
चिडियों का चहचहाना,
सूर्योदय को देखना,
रंग-बिरंगे फूलों का खिलना,
वर्षा की बूंदों का गिरना,
ठंडी-ठंडी हवा का बहना,
मासूम चेहरों का हँसना-मुस्कुराना,
किसी का प्यारभरी दो बातें कहना और सुनना |
When the love of God is enshrined in the heart,like sweet fragrance it cannot be hidden.Its holy influence will be felt by all with whom we come in contact.

Wednesday, October 21, 2009

कमर झुकी हुई ,लाठी बनी चलने का सहारा,
बुडापे में छूटता जा रहा ,अपनों का सहारा,
आँखें ने ढूँढा ,देखने  के लिए ऐनक का सहारा,
बीमारियाँ बहुत सी देने लगीं ,आकर पसारा,
दुनियावालों के देखकर,बदलते हुए रंग,
जीने का जोश और उमंग भी करने लगे किनारा,
हे,प्रभु मदद कर इनकी ,
इन्होने ही तो,अपने-परायों का जीवन संवारा |

Tuesday, October 20, 2009

कितना चाहा तुझे ,दिल की गहराइयों से,
बिन सोचे ,पीड़ा जो होगी मन को
कितना सराहा तुझे,अंखियों के झरोखों से,
बिन जाने,तेरा मुझसे दूर जाने के बारे में,
अब नाता ऐसा जुड़ गया,मन से मन का ,
कोई नज़र आतानहीं ,इस सकल जहाँ में,तेरे सिवा|

Monday, October 19, 2009

जो मेरे भाग्य में नहीं है, वो दुनिया की कोई भी शक्ति मुझे दे नहीं सकती 
और जो मेरे भाग्य में है उसे दुनियाकी कोई भी शक्ति छीन नहीं सकता ||
केवल शुद्ध भक्ति से जीवन की सब समस्याएँ हल हो सकती हैं|

Sunday, October 18, 2009


भगवान् ,विनती करती हूँ ,
हाथ दोनों जोड़कर मैं , 
साथ कभी,मेरा न छोड़ना तुम,
गलतियों का पुतला हूँ मैं,
छत्र -छाया से अपनी,कभी न दूर करना तुम,
अनगिनत भूलों को सदा क्षमा किया है ,आपने
जीवन के पथ पर,सध्बुद्धि और संयम प्रदान करना तुम|

Saturday, October 17, 2009

खुशियों के तराने हैं,हवाओं में,
प्यार भरे अफ़साने  हैं,फिजाओं में,
मज़बूत प्रेम के धागों से बुने,
रिश्तों की परिभाषाएं है,
जिंदगी को साथ जीने की,
मन में अनगिनत अभिलाषाएं हैं|

What is more important,your standard of living or living a life with correct standards?

Nothing is just coincidence,every tree in life's garden bears significance.

सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं |
मैं कामना करती हूँ की भगवान आपको और आपके परिवार को खुशियों से सराबोर करें, एवं सुख और समृधि प्रदान  करें |

Friday, October 16, 2009

आ गया है शुभ महूर्त ,
मंगल गीत गाने का,
दीपावली का पर्व है,
आ गया है शुभ महूर्त,
मंगल दीप जलाने का|
All our problems and sufferings are due to the lack or absence of moral,human,social and spiritual values.a
स्वतंत्रता और तंदरुस्ती का मह्त्व उनके न रहने पर ही समझ आता है|

Thursday, October 15, 2009

Time is valuable,loss of time also is loss of opportunities and curtailment of success.
पर्व दीपावली का,
देता है हम को sandesh मन से
buraaiyon का andhkar mitaane का,
khushiyon के deep jalaane का,
प्यार baantkar doosron के dilon में
प्रेम की jyot jalaane का|

Wednesday, October 14, 2009

हर ओर दीपावली का शोर है,
हर्षित है हर,किसी का मन
हर्षो-उल्लास का वातावरण है,
हर ओर व्याप्त,
दीपो के इस पावन पर्व पर,
हर किसी को हों,
उसकी वांछित खुशियाँ प्राप्त|
Condition your mind and and remain cool under all conditions.
Lonliness comes when I forget that God is my supreme companion.
Lightness of being-fun,joy,laughter,playfulness is a great gift to give to others.Lightness of being is infectious-our laughter and playfulness can help others take life less seriously and ''lighten up''.
ठंडी पवन के झोंके देते हैं कितना सुकून,
बहकर धीरे-धीरे,
तुम्हारी प्रेम से भरी बातें जैसे देती हैं सरूर,
मन को धीरे-धीरे,
अपनों से मिलीं खुशियाँ दिल पर छाने लगतीं हैं,
बादल बन धीरे-धीरे,
पता ही न चला हमें,तुम्हारे प्यार ने कब दस्तक दी ,
हमारे दिल पर धीरे-धीरे|
When we have the courage to face conflict and tell the truth,we not only provide our family with a role model of courage,but we provide opportunities for our loved ones to step up to the plane in the face of our truth and learn to be courageous too.

Helping others fills the heart and soul in ways that nothing else can.

Tuesday, October 13, 2009

भगवान् तो मन में है,
कहाँ ढूँढने जाओगे बाहर उन्हें,
भला करते चलो,सबका
सदा अपने भीतर पाओगे उन्हें|
The experience of experience is that intoxicating enrichment that comes in old age-uniqely unavailable to the learning youngsters.

Monday, October 12, 2009

Never be fooled by the calender.There are as many days in a year,as many you make wisely use of.
शूल तो राह में बहुत थे,
हम बिन रुके चलते रहे,
रास्ता कठिन था,
कहीं-कहीं पथ पथरीला भी था,
पैर लहूलुहान होते रहे,
मंजिल बहुत दूर थी,
यह सोचकर हम रुके नहीं,
शूल तो राह में बहुत थे,
पर हम बिन थके चलते रहे|
धन ने आज की दुनिया में,ऐसा 
फैलाया है ,अपना मायाजाल,
जितनी सुख-सुविधाएं दीं हैं,
उससे अधिक फैलाया है,
दुष्ट,कपटी और पाखंडियों  का ज़ाल,
जिसके पास धन नहीं,
वो कहलाता निर्धन यहाँ,
अधिक धन ने छीना बहुत से 
धनवानों का चैनो-आराम यहाँ|

We worry about our family,we worry about work, about lack of money,about all sorts of things.These are all burdens-the things we pick up along life's path and lug them around the obstacles and over the crevasses that life will bring,only to find that at the destination they are useless and we can't take us with us.........

Sunday, October 11, 2009


मेरे जीवन में,जो खुशियों के फूल हैं खिले,
उसका सही मायेने में ,मेरा बेटा हक़दार है,
उसके अनथक प्रयासों से,
खुशहाल है दुनिया मेरी,
भगवान् करे,उसे कभी कोई कष्ट न हो जीवन में,
जो भी वो चाहे,उसे प्राप्त हो जाए,बस कुछ ही पल में|

Saturday, October 10, 2009

गरीबी एक श्राप की तरह न जाने,
कितनी जिंदगियों से जुडी है,
भूख-प्यास से बेहाल हैं,
कितने बदनसीब,न मिला कभी,
ढंग का कपड़ा,न पेट भर रोटी,
तंगहाली में जीवन जीने की विवशता,
और उनकी खोटी किस्मत ने न जाने,
दफ़न किएँ हैं,उनके कितने अधूरे सपने|

Selfishness should be rejected and selflessness should be warmly accepted.Thus,one can find true meaning in life.
प्रफुल्लित करता है,नन्ही-नन्ही,
वर्षा की बूंदों का धरती पर गिरना,
प्यासी धरती के ऊपर ,
काले मेघों का गरजना और बरसना,
विशाल नीले अम्बर पर,सूरज ,
चाँद और तारों का आंखमिचौनी खेलना,
पहाड़ों की बर्फ का पिघलकर,नदी,झरने,
तालाब बनकर,सागर की गोद में समां जाना |

Friday, October 9, 2009

'Mitra' is a two syllable gem,a shellter against sorrow,grief and fear,and a vessel of love and trust.

We should inculcate the quality of accepting our mistakes in order to become great in real sense.

Like a rose,spread fragrance and beauty and happiness to all.
कोई पास नहीं आना चाहता,
सदा गम में डूबे रहनेवालों के
कोई साथ नहीं देता,
हमेशा बिन बात रोनेवालों का,
मुसीबत तो आती है,
जीवन में हर किसी के,
जीत होती है,सदा हिम्मतवालों की,
जिंदादिली से जियो हर पल,क्योंकि
खुशियाँ हैं,खुश रहनेवालों की|
When someone cheats you,it teaches you that greed is the root of all evil.

Each one of us has the power over the balance of love in the world.Pass the lesson of love on to those you love and those you have hurt.

प्रेम से विष भी पिला सकतें हैं ,बलपूर्वक दूध भी पिलाना मुश्किल है |

Thursday, October 8, 2009

हवा के चंचल हवा के झोंके की तरह,
मन बांवरा सा फिरता है,
उड़ान है पंछियों से भी ऊँची,
बिन पंखों के छूने चला आसमान,
इसे वश में करना ,कितना कठिन 
भटकता डोले,भंवरे के समान|

इंसान अपने बुरे कर्मों से ही दुखी होता है,उनका सुधार करना ही सुखी होने का एकमात्र तरीका है|
चांदनी गुनगुनाने लगती है,
शहनाइयाँ बजने लगतीं हैं,
चिड़ियाँ चहचहाने लगतीं हैं,
कलियाँ मुस्कुराने लगतीं हैं,
सुन के,आहट तेरे आने की,
तू सपने में भी न सोचना 
कभी,हमसे दूर जाने की|
Be thankful for the good in your life.Focus on a joyful expression of life.Be thankful for things we sometimes take for granted,like flowers,butterflies, sunshine,rain,a smiling face on the street,a roof over your head,food to eat,etc.

Nobody is bad in this world even though he might have done you wrong or behaved badly towards you.All are manifestations of God.
अधिक चतुराई करने वाला इंसान,
फँस जाता खुद अपने भंवर में,
कपट-ज़ाल बुनने वाले ,जैसे
जकड जाते खुद अपने ज़ाल में
दूसरों से इर्य्षा करने वाले,
भस्म हो जाते,इर्षा की अग्नि में,
मोह-माया में डूबा मनुष्य,
पछताता अंत में,फंसकर मझधार में|

Wednesday, October 7, 2009

फूलों को जब भी कहीं ,खिलता देखो,
उन्हें सराहो तुम,बस मन ही मन,
उनके सौन्दर्य को,आँखों में भर लो,
बढते जाओ,अपनी मंजिल की ओर,
वही फूल तुम्हे राह में मिलेंगे,
खिलखिलाते ,मुस्कुराते हर ओर | 

Do not react when there is a conflict,it is important not to get carried away by emotions.

Sometimes,no matter how much we want something,we won't get it.Instead of getting frustrated and depressed,as most of us generally do,we should offer time and support to others.You don't have to necessarily help them with money,but offer kind words,prayer,support,love,etc...to them.See the magic in your life..
We should remember that life is sacred and this world belongs to all the creatures and not just us.
आज सौभाग्य है ,हमारा
उपवास रख पाए ,उनकेलिए
जिन्होंने हमारा,जीवन है संवारा,
ईश्वर ,हमें देना इतना आर्शीवाद,
जीते जी,कभी न छूटे उनका साथ|
Faith in humanity is the starting point for the unity of mind.

Tuesday, October 6, 2009

Believe in what you do,what you say,just believe in yourself.
भावनाएं ही तो मौन की भाषा है,
भावनाएं एक भावुक मन की
अनूठी परिभाषा है ,
सुख हो या दुःख ,भावनाएं अपना
बुनती रहती है,ताना-बाना सदा,
कभी-कभी विचलित कर देती हैं,
जब तूफ़ान आता है,मन के शांत समुन्दर में|
क्षमा के बिना इंसान का जीवन रेगिस्तान के समान है|

जीवन सूर्योदय है,उसका मोह ही उसे अमावस्या बनाता है |
Do not take life's experiences too seriously ,and don't let them hurt you.

Monday, October 5, 2009

दर्द में जो छलकते हैं,
ख़ुशी में जो झलकते हैं,
दिल की गहराई में उतरतेहैं,
आँखों के रस्ते जो निकलतें हैं,
उन्हें आंसू कहें या मोती,
मन को हल्का कर के,
अदृश्य हो जातें हैं ,एक बार
आँख से गिरने के बाद ये मोती|

Sunday, October 4, 2009

If one can bring out into expression the fragrance of one's positive qualities,then people rush towards the individual,charmed by his beauty and grace.
रात से कह दो,न रहे किसी गलतफहमी में,
सुबह होगी ज़रूर,
अन्धकार से कह दो,न रहे भ्रम में,
सूरज चमकेगा ज़रूर,
निराशा से कह दो,इतना न करे गुरूर ,
आशा की रोशनी बिखरेगी ज़रूर,
गम के कोहरे से कह दो,
खुशियों की धूप खिलेगी ज़रूर|
The world is a beautiful phenomenon of cause and effect.There is a reality that pervades and percolates every facet of the world making it graceful and glorious.
All the stress that humans suffer from is mental agitation caused by unfulfilled desires.

Saturday, October 3, 2009

जैसे इन्द्रधनुष के रंग
बिखरकर हवाओं में खुशनुमा एहसास देते हैं,
जैसे बूँदें वर्ष की ,
बरसकर धरती को ठंडक देतीं हैं,
जैसे सूर्ये की किरणें ,
हर ओर नव-जीवन प्रदान करती है,
वैसे ही तुम्हारी चाहत ,
मुझे आगे बढने की प्रेरणा देती है|
When you laugh,the world laughs with you,when you cry,you are alone.
We lose our equanimity and peace of mind at trifles.We forget we are perhaps as much responsible for the chaos in the world as others are.
बचपन तो छूट गया,पर
मन अब भी भटक रहा उन गलियों में,
जहाँ खेला करते थे,हम
गिल्ली-डंडा खेला,पकडन-पकडाई 
लंगरी-टांग और छुपन-छुपाई भी,
अपने संगी-साथियों के संग,
कैसा वक़्त था वो,न रहता था
अपना होश और न घर जाने का,
बड़ा मस्त और अल्हड़ था ,
वो बचपन जो छूट गया .......
Right thinking is a habit that can be cultivated.Substitution of positive thoughts and flooding the mind with creative ideas are methods by which we can flush the floor of the mind.
जीवन भर का नाता है तुमसे,
जो टूटेगा न कभी,
प्यार के रंग गहरे हैं ,
जो छूटेंगे न कभी,
तुमसे मिली जो खुशियाँ हमें,
हम भूलेंगे न मरते दम तक कभी|
Man is the architect of his fortune and misfortune.
वक़्त देता हर दिन ,एक नया पैगाम,
क्योंकि,उसके हाथ में है हमारी लगाम,
कद्र करनी होगी,हर पल की हमें,
तभी मंजिल प्राप्त होगी हमें|

Friday, October 2, 2009

Humanity seeks peace and progress in life.
We must learn and look at persons,beings and things,environment and situations as they are and not what you would like them to be.You would then be able to appreciate the beauty in everything,everybody,everywhere.
द्वार खोल दो मन के,
प्रभु को पाना हो गर,
छल-कपट बाहर करदो ह्रदय से,
भक्ति का निर्मल जल बहाना हो गर,
मोह-माया को दूर करो,खुद से ,
प्रभु के प्रेम में,रम जाना हो गर,
लोभ,द्वेष और नफरत को बाहर करो जीवन से,
शान्ति और सच्चा सुख पाना हो गर|
The secret of success in life lies in keeping the head above the storms of the heart.A successful man never allows his faculty of discrimination and judgment to be disturbed by the rising tides of mental emotions.
The joy,happiness and contentment in one's life and the ability to spread the same to others around,through love,kindness and other noble qualities,form the basis for a high standard of life.
तेरी यादें अक्सर दस्तक देती है,
तन्हाइयों में,
सपने बन कर छाने लगती हैं,
तन्हाइयों में,
बादल बन बरसने लगतीं हैं,
अंखियों के झरोखों से,
तेरी यादें मुझे खुद से कोसों दूर ले जातीं हैं,
हकीक़त से परे,नाता जोड़ने चंदा और तारों से|
Hesitate not to face disappointments.make your own life rich and sweet.You can you must.

Thursday, October 1, 2009

Richness and poverty is not determined by the quantum of wealth one possesses.People having abundant wealth feel they are poor.Vice versa.Those with meagre means consider themselves quite rich.
हमें जीना है ,हर पल को ख़ुशी से
दिल के प्रेम से,गूँथ कर माला,
मुस्कराहट से अपनी,कर सकें जो उजाला,
किसी एक के मन में
जो ज्योति जला सकें,
प्रेम और हर्ष की,
तो जीवन सार्थक हमारा हो सके|
The trouble with most folks is not so much their ignorance,as their knowing so many things which ain't so.
Regularity and sincerity are the secret to success.
सांझ-सवेरा आते है,बदलकर
अपनी-अपनी बारी,
इंसान जिसे अपना घर समझकर
रह रहरहा,
वह तो उसके सफ़र का है एक पड़ाव,
जहाँ से प्रस्थान करने की उसे,
शीघ्र ही करनी होगी तैयारी|
The mind filled with desires causes agitation,suffering and sorrow.
 
Clicky Web Analytics