प्रफुल्लित करता है,नन्ही-नन्ही,
वर्षा की बूंदों का धरती पर गिरना,
प्यासी धरती के ऊपर ,
काले मेघों का गरजना और बरसना,
विशाल नीले अम्बर पर,सूरज ,
चाँद और तारों का आंखमिचौनी खेलना,
पहाड़ों की बर्फ का पिघलकर,नदी,झरने,
तालाब बनकर,सागर की गोद में समां जाना |
No comments:
Post a Comment