नियंत्रण शब्द का बड़ा महत्व है ,जीवन में
सबसे महत्वपूर्ण है,अपनी वाणी पर नियंत्रण,
न हो तो ,बनता अशांति का कारण,
मन के चंचल घोडे की लगाम,को रखना थाम
वरना भटकता है प्राणी,सदा तृष्णाओं के कारण,
रखना पड़ता है ,अपने खान-पान पर नियंत्रण,
वर्ना बिन-बात मिलता अनेक रोगों को निमंत्रण,
सबसे जरूरी है रखना,अपने चरित्र का आत्म-विश्लेषण
इसकी अवहेलना ,बन सकती है इंसान के पतन का कारण|
1 comment:
यह देखें, आपके कामलायक है Dewlance Web Hosting - Earn Money
यह आपके बहुत काम लायक हो सकता है :)
हिन्दी ब्लागर!
Post a Comment