About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Monday, November 30, 2009

When flowers and thorns can survive together happily on one stem together,what about our tolerance to live with unpleasant and unfavourable things in life.

रंगहीन थे सपने हमारे,
रंग भर दिए,अनेक आपने
दिशाहीन था जीवन हमारा,
सुहाना मोड़ ,दे दिया आपने,
डगमगा रही थी,जब जीवन की कश्ती,
संभाला आपने,बन के सहारा,
तहे-दिल से शुक्रगुजार है आपके,
जिसने हमारा थाम के हाथ,हमारा जीवन है संवारा|
Like an ocean,we should be able to feel the vastness,depth and richness of our personality,and take out 'amrit'and 'navtatnas'during our lifetime.

रिश्ते कैसे उलझा देते है इन्सान को,
खुद से पनाह मांगने लगता है वो,
न निभा पाता है,न भाग पाता है 
रिश्तों से दूर कहीं वो,
न जी पाता है ,न मर पाता है 
बस रिश्तों के जंजाल में ,
घुट कर रह जाता वो,
न जिंदगी भर हंस पाता है,
न खुलकर रो ही पाता है वो,
न किसी से कुछ कह पाता है,
बस मन ही मन छटपटाता है वो|

Sunday, November 29, 2009

Yesterday is but a dream
Tomorrow is just a hope,a vision
But today well lived,makes
Every yesterday a dream of happiness
And every tomorrow a vision of hope.

Happiness comes from taking pride in one's work and recognizing its contribution to the society as a whole.

अक्सर जो चाहते हैं ,हम 
मिलता नहीं जमाने में 
अक्सर हासिल हो जाता है,हमे 
सरलता से जो जीवन में,
उसकी हमें दरकार नहीं होती,
सपना बन कर रहे ,जो आँखों में 
उसकी चाहत,हमें चैन की नींद सोने नहीं देती|

Be a tough minded optimist and 'will' yourself to see a silver lining in every cloud of sorrow.

Saturday, November 28, 2009

सुकून बहुत मिलता है ,
देखकर मुस्कान चेहरों पर,
ओस की नन्ही बूँदें,पत्तों पर,
फूलों का खिलना,बहार आनेपर,
अंधियारे का उजाले में लुप्त होना,
सूरज की सुनहरी किरणें पड़ने पर,
मेरे मन के हर कोने का प्रफुल्लित होना,
तुम्हारी  आँखों में अपने लिए प्रेम देखकर|

A 'meaning life'is one where you constantly add value to yourself and everyone around you.In other words,you do things which will make a difference to individuals,institutions and the country.

Friday, November 27, 2009

सरगम है बनी,
सात स्वरों के संगम से,
सप्ताह है बना,
सात दिनों के संगम से,
इन्द्रधनुष है सजा,
सात रंगों के संगम से,
चलो,इक दूजे से मिल कर सजाएं,
दिल का उपवन प्रेम और सिर्फ प्रेम से|

भक्ति और अभिमान का कभी मेल नहीं होता|

Thursday, November 26, 2009

Happiness does not happen to us,but it happens by us.
हाथ की लकीरों में समाये हैं
दोनों जहाँ,
भाग्य का हमारा लेखा-जोखा है
शायद वहां,
कर्म अच्छे-बुरे बताते हैं,
फितरत इंसान की,
हमें ग्रहण करनी होगी ,
सदा प्रसन्न रहने के लिए
कृपा भगवान् की|
सत्य का सबसे बड़ा मित्र समय है,और उसका सबसे बड़ा शत्रु पूर्वाग्रह है|

Wednesday, November 25, 2009

When we feel love and kindness towards others,it not only makes others feel loved and cared for,but it helps us also to develop inner happiness and peace.

खुद से जो वादा किया था,
सदा खुश रहने का ,
उसे अब तक निभाया है मैंने,
जितना प्रेम दूसरों बांटा है,
उससे बहुत अधिक पाया है मैंने,
प्रभु,नतमस्तक हूँ,आभारी रहूंगी सदा,
मुझ अज्ञानी को,
आपने,अपनी दुलार की छाया में दी है जगह|

Tuesday, November 24, 2009


Politeness costs nothing ,but it can change many rigid and foolish people who try to disturb our life.

Monday, November 23, 2009

वक़्त ने,साथ दिया होता तो शायद
निभा पाते तुम प्रीत हमारी,
आंसूओं के समुन्दर में यूं न
डूबती,शायद हर उम्मीद हमारी,
यूं तो जी रहें हैं,पर खोज रहें हैं,
अब तक ,
जिंदगी में कितने पल गुज़ारे ,या बीते हुए
पलों में कितनी जिंदगी गुज़री|
जो दूसरों के धन,बुद्धि,पराक्रम,विद्या और आदर-सत्कार से ईर्षा करते हैं,वो सदा दुखी हैं| 
Sometimes it is a great pleasure to do things,which others say you cannot do.

Sunday, November 22, 2009

Happiness is simply about saying a heartfelt'yes'to all of life;to more positive emotions,to more engagement,to more meaning and purpose,to more caring relationships.
The most difficult thing in life is to live a simple life.
जिंदगी देती है अवसर  बहुत इंसान को,
इंसान बनने के,
कोई क्या करे,जब इंसान खुद न चाहे ,
इंसान बनने को,
जानवर और इंसान में  फर्क बहुत कम है,
इंसान ये क्यों नहीं समझता,
यह सोच के,कभी-कभी आँखें हो जाती नम हैं|


Saturday, November 21, 2009

संतुष्ट मन वाले के लिए सभी दिशाएँ सुखमयी हैं,जैसे जूता पहनने वाले को कंकड़-कांटे आदि से दुःख नहीं होता|

जिस देह से श्रम नहीं होता,पसीना नहीं निकलता,सौन्दर्य उस देह को छोड़ देता है|

You should not only be content but grateful too for what God has given you and where it has helped you to arrive.However, you should have enough discontentment to keep you from stagnating where you have arrived.Within the cosy cup of contentment there should be the simmering tea of discontentment.

Forgiveness is a balm to soothe the mind that is full of hatred and aversion.

हमने अपनी खुशियाँ बांटी हैं तुमसे,
गम नहीं,
हमने अपने दिल में खिले हुए फूलों की मिठास बांटी हैं,
उदासी नहीं,
होठों पे  मुस्कान ,खिली रहे सदा ,ये चाहा पर
तुम्हारे लिए,
तुमने भी तो ,सजाया है अपने दिल का गुलशन 
हमारे लिए|

Flowers give happiness,love them.

Friday, November 20, 2009

साजे-दिल छेड़कर,हमारे संग गाओ तुम,
सुन्दर बहारों को देख,संग हमारे गुनगुनाओ तुम,
हमारे जीने की वजह तुम हो,आरज़ू है इस दिल की,
अपने हर गम को भूलकर,संग तुम्हारे ,इन फिजाओ,
इन हवाओं में,खुशबू बनकर बिखर जाएं हम-तुम|
It is our awareness of our relations that determines our behaviour.

Thursday, November 19, 2009

असफलता न तोड़ पाए मनोबल हमारा 
हौंसलों को बुलंद रखना होगा  सदा,
मंजिल पाने के लिए,रास्ते के पत्थर 
पीड़ा नहीं ,हिम्मत देंगे सदा,
जो कुछ है अपने पास ,उसे यदि 
कम न समझे हम,
हर सुख प्राप्त होगा,अगर बुराइयों से 
लड़ पाएं हम |

The setting sun conveys the message that a fresh bright morning is about to begin.

मनुष्य का जीवन परसेवा के लिए है|

Monday, November 16, 2009

Try this cocktail;humanity,humility,wit,generosity and above all,gratitude-our most direct line to God and the angels.If we take the time,no matter how crazily busy and troubled we feel,we can still find something to be thankful for.

जो तुम कह सके ,उसे तो हम सह सके 
जैसे-तैसे,
पर जो,तुम्हारे लब न कह पाए ,
पर आँखें करती रहीं बयान,
वो बातें तो अब तक शूल सी चुभकर,
बन चुकी हैं,आहों के अंतहीन तूफ़ान|

Sunday, November 15, 2009

I've learned that no matter I care;some people just don't care back.But that's most important....because the care I share brings me joy.

Saturday, November 14, 2009

फलों से लदे हुए,
उनके बोझ से झुके पेड़ से पूछा,
किसी ने,क्या तुम्हे
झुकने की मिली है सजा,
पेड़ विनम्रता से बोला,
तुम क्या जानो ,
जीवन में ,झुक के चलने 
में,क्या है मज़ा|
Fools and fanatics are always certain of themselves,but wise people are full of doubts.

जिंदगी बन सकती है एक सरगम,
उसे गीत की तरह गुनगुनाकर तो देखो,
जिंदगी मुस्कुरा सकती है फूलों की तरह,
हृदय में कोमलता ला कर तो देखो,
हरियाली होगी हर ओर तुम्हारे,
बहारें ही बहारें होंगीं ,हर तरफ 
कभी दूसरों के काम आकर तो देखो|



Friday, November 13, 2009

विकट परिस्थितियों में भी मनुष्य को कभी हताश या निराश नहीं होना चाहिए और ईश्वर पर आस्था रखते हुए पुरषार्थ करना चाहिए |

Charity is the most important tool for spiritual evolution.

जब हमारा व्यक्तित्व अत्यधिक जटिल हो जाता है तो उसके अनेकों टुकड़े हो जातें हैं|हमारे जीवन में यह जटिलता गलत सामाजिक मूल्यों और अवधारणाओं के कारण आती है|

Wednesday, November 11, 2009

चलो कुछ तो मन हल्का हो गया,
कह कर मन की बात तुमसे,
न जाने कब से ढो रहे थे ,
बोझ तुम्हारी नासमझी का,
तुम्हारे लबों पर देखने को एक मुस्कान,
कितनी खुशियों के पल गँवाए है ,हमने
तुम्हारी खातिर,हमने रौंदे हैं सपने कितने|

You are a loser in life,if you often  ruin the happiness of others.

कभी-कभी सरिता के तट तक आकर भी ,
पंछी प्यासा लौटा जाए,
जैसे कोई सोई पीर जग जाए,
और बुझी हुई आग फिर जग जाए,
होली हो अरमानों की,और नैनों के 
नील सरोवर में,आँसू के कमल मुस्काये|

Tuesday, November 10, 2009

Learn from your past,keep it in mind for future,make your present happy,being happy.

फूलों की तरह ,होती है मनुष्य की काया 
वो धूप से कुम्हलाने लगते हैं,
और मनुष्य संकटों और कठिनाईयों से,
इसके विपरीत,जहां 
रंग-बिरंगें फूल मन को भातें है,
वहीँ कई इंसान अपने-अपने रंग दिखाकर,
दूसरों के मन को बहुत दुखातें हैं,
भगवान बुद्धि देना उन्हें,
जो दूसरों को अकारण सतातें हैं|

Monday, November 9, 2009

What is success all about?Success is the ability to be happy and make others happy,the ability to love and be loved,to remain in peaceful harmony with yourself,with those around you and with God's cosmic laws.

Sunday, November 8, 2009

सपने तो पलने चाहिए ,
आँखों में सदा,
प्रेम के फूल तो खिलने चाहिए,
दिलों में सदा,
मिठास मुहब्बत की रहनी चाहिए,
रिश्तों में सदा,
जोश और उमंग की रवानी होनी चाहिए,
जीवन में सदा|

Saturday, November 7, 2009

दो दिलों को जो जोड़ दे,
प्रीत वही है,
दिल कि बात जो समझे,
सच्चा मीत वही है,
दिल के तार जो बजा दे,
संगीत वही है,
रिश्तों कि डोर थामे रहो कस के 
दुनियादारी निभाने कि रीत यही है |

Whoever you are,wherever you may live,whatever circumstances you are in,you have to remember that adversities,trials and tribulations make you a fine person.

Friday, November 6, 2009


मैं मूर्ख सा इंसान,तुझको मैं न सका पहचान,
मेरी समझ में कुछ न आये,तू कैसे बंसी बजाये,
     ग्वालों संग गैयाँ चराए कभी
     गोपिन संग रास रचाए कभी
     बंसी कि तान सुनाये कभी
     गीता का ज्ञान कराये कभी
मैं फिर भी न सका जान,कान्हा तू ही है भगवान्,
मेरी कुछ समझ न आये,तू कैसे बंसी बजाये|

The good moments are many.Meeting lovely people,giving a helping hand to unfortunate ones,make somebody smile and when elderly people say "God bless you"with love.

We should consult three things in all our actions-justice,honesty and utility.

Thursday, November 5, 2009


आँसू होते है,खामोशी की जुबां,
वो तो बिन कुछ कहे ही ,
सब कुछ कर देते हैं बयान,
गम हो ख़ुशी,
खुद-ब-खुद छलक जातें हैं,
आँसू दर्दे-दिल का हिस्सा बन जाते हैं,
न वक़्त देखते हैं,न जगह,
बस निकल जाया करते हैं|

दुःख कभी-कभी औषधि का काम करता है|

सूर्य की किरणें,
हर कली ,हर फूल,हर जीव को     
नव-जीवन प्रदान करती हैं,
अपने तेज़ से,
रौशन सारा जहां करती हैं,
पृथ्वी का हर प्राणी ,
बेसब्री से इंतज़ार करता है,
सूर्य के उगने का,
तम को इंतज़ार रहता है,
उजाले में बदलने का|




Wednesday, November 4, 2009

Calmness and tolerance act like air-conditioning in a room,they increase man's efficiency.

न जाने तुम हमसे क्यों नज़रें चुराते रहे,
न जाने तुम हमसे क्यों दूर जाते रहे,
एक हम हैं ,की दुनिया सारी भूलकर,
बस तुम्हे मन ही मन चाहते रहे|

There is so much inside that there is no limit.But we always run outside to find happiness.

Tuesday, November 3, 2009

Always keep your mind rooted in love and faith.When these two are united,an aura will form around you.Wherever you look,you will no longer see anyone's bad or good qualities.You will see only that light.

Monday, November 2, 2009

आयु,श्री,कीर्ति,ऐश्वर्य आदि मनुष्य को उसी प्रकार प्राप्त होते हैं,जैसे इनके विपरीत वस्तुएं न चाहने पर भी प्राप्त होती हैं|

Do not be afraid of the clouds that come into your life,do not be afraid of difficulties.keep moving ahead.Give your hand to God,and He will keep you in light twenty-four hours a day.

सुबह दस्तक देती है,
रात के अलविदा कहने के बाद,
फूल-पौधे मुस्कुराने लगते हैं,
बारिश की फुहारें बरसने के बाद,
मेरे मन में घंटियाँ सी बजने लगतीं हैं,
तुम्हारे आने की आहट सुनने के बाद|

When you burn with the fire of anger,smoke gets into your eyes.
To be really independent means not even to lean on excuses.

Sunday, November 1, 2009

पंछियों का हौसला होता है ,बहुत ही बुलंद 
वो हिम्मत रखते हैं,टकराने की तूफानों से,
एक गहरा नाता होता है,पंछियों का आसमान से,
मन होता है ,भरा प्रेम और निश्चलता से,
हम चाहें तो,सीख सकते हैं कितना कुछ उनसे,
बिना डरे,निकल पड़ते हैं आसमानों की बुलंदियां छूने |

Apply a full-spot to unproductive thoughts,feelings and actions of yesterday,so that not a trace of them remains.
रात गहरी होने लगी ,तारे 
आँख-मिचौनी खेलने लगे आसमान में,
चाँद अपनी चांदनी बिखेरने लगा जब,
याद तुम्हारी,ख्वाहिशें जगाने लगी मन में,
वक़्त ने बदली है,करवट नई,
फिर से ख़ुशी लहराने लगी,तन-मन में|

 
Clicky Web Analytics