About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Wednesday, September 30, 2009

Heat and cold are the perceptions of the body,happiness and sorrow are the feelings of the mind,beauty and ugliness are the conceptual judgment of the intellect.
कभी किसी झरने से ,गिरता हुआ पानी
का बहाव देखो,
उमंग और उल्लास का जीता-जागता
उदधारण,है ये
कभी पत्तों पर गिरती,ओस की नन्ही
बूंदों को देखो,
आशा और उम्मीद का ,प्रेरणा देने का
स्रोत है ये ,
कभी किसी नन्हे शिशु की मुस्कान
को देखो,
भोलेपन और मासूमियत का अनोखा
उदधारण है ये|

Tuesday, September 29, 2009

Others may doubt what you say,but they will beleive in what you do.
Don't imitate anyone,an original is worth more than a copy.
समय की धारा तो बहती अविरल,
बन्दे ,तू व्यर्थ न गँवा क्षण अनमोल,
कर्म करता जा,सत्य की राह पर चलते हुए,
दीन-दुनिया के फ़र्ज़ निभा,प्रभु को सिमरते हुए,
जीवन का क्या भरोसा,क्या पता कब,
साँसों की लड़ियाँ ,दे जाएं धोखा |
That man is reckoned true who never turns away from the path of duty,who bears the burden that life throws on his shoulders,and who shares the good things of life with those in need.

Monday, September 28, 2009

It is only through our actions,thoughts and attitude to others that we can hope to please God.
Destiny determines the result of our actions,not our actions themselves.
माँ की ममता का कोई नहीं जवाब,
प्राण उसके रहते,हरदम संतान में अपनी,
चिंता में दिन-रात घुलती ,वोह रहती,
न रहता,खुद का होश न फिक्र ,
अपने बच्चे की देखने को एक मुस्कान,
तत्पर रहती,सदा जान करने को कुर्बान|
Carpets,crystals and chandliers make a house,but love and togetherness make a home.
जीवन का सच्चा सुख पाना हो गर,
सदा झुकाकर नहीं,
कभी झुककर देखो,
दूसरों को समझाकर नहीं,
कभी खुद भी समझकर देखो,
सदा आगे नहीं,कभी किसी
के साथ चलकर देखो,
निभाना चाहो ,कोई रिश्ता दिल से
तो उसे प्रेम के धागों से बांधकर देखो|
Laughter is the best medicine.

Sunday, September 27, 2009

Make a habit to ask yourself;What's going on inside me at this moment?That question will point you in the right direction.
दो आँखों में ,न जाने कैसे समां जाता है ,
सारा जहां,
कभी खुशियाँ झलकती हैं,आँखों से
तो कभी,ग़मों से बोझिल होकर आँखें
टप-टप बरसती हैं,
कभी न चाहते हुए भी,बहुत कुछ कहती हैं ये आँखें,
जहां कहना होताहै  बहुतकुछ,वहाँ खामोश रहती हैं ये आँखें,
बहुत से सपनों को पनाह देती हैं ,यह आँखें,
फिर उन्हीं सपनों के पूरा होने की आस देखती है,ये आँखें|
An individual human existence should be like a river-small at first,narrowly confined within its banks,and rushing passionately past boulders and over waterfalls.Gradually the river grows wider,the banks recede,the water flows more quietly,and in the end,without any visible break,they become merged in the sea.
Hope is a thing with feathers,that perches on the soul.
Co-existence is a compulsion and therefore,mutual help,service to each other,sharing all material things and providing security to all is the first condition of life.
इस रंग बदलती दुनिया में ,
कोई किसी की पीड़ा क्या जाने,
किसी के जख्मों से उठती टीस क्या पहचाने,
किसी की बेवफाई से मिला दर्द क्या जाने,
सपनों के आसमान से हकीक़त की धरती पर,
आकर गिरे,बदनसीब को कोई क्यूं पहचाने|
Time is a wave of passing events,strong is its current.One wave makes room for another and thus goes on and on......
The more busy you are,the more happy you are.

Saturday, September 26, 2009

मन बहुत चंचल है,शीघ्र ही,
होने लगता है विकल,
दंग हो जाती हूँ कभी-कभी
देख कर इसकी उमंग,
शुक्र है,इस पतंग रुपी जीवन की
डोर है,दीनानाथ के हाथ में ,
न जाने क्या होता हमारा,
यदि,आप न होते साथ में|
Perhaps no influence in our lives is more powerfully healing and balancing than beauty.We instinctively know that surrounding ourselves with beauty encourages health and healing.This is why we bring flowers to the sick.
The happy person has the gift to improve the environment wherever they live.
मन बहुत तड़पा है ,तन्हाइयों में,
तुम्हारे लिए,
कितना चाहा है,दिल की गहराइयों से,
तुम्हें,
सपने अनगिनत बुनती रही,मन ही मन,
तुम्हारे लिए,
तुम न कभी थे,न कभी हो ,
हमारे लिए |
Successfully old age is the easiest for those who have strong impersonal interest involving appropriate activities.

Friday, September 25, 2009

An eye for an eye ,ends up only in making the whole world blind.

जिसके पास सब कुछ है,
उसको बिन बात रोते देखा,
जिसके पास कुछ नहीं,
उसे हंसते-हंसाते देखा,
बहुत से आँखों वालों को 
अंधों की तरह लड़खाड़ते देखा,
सागर के पास रहनेवाले को,
अक्सर प्यासा देखा,
भगवान् की बनाई हुई ,
कठपुतलियों का नित नया 
तमाशा देखा|

THE MOST COMMON REASON FOR BOREDOM IS WHEN ONE DOES NOT HAVE ANYTHING WORTHWHILE TO DO.
We need both Contentment and Dis-Contentment in order to grow. But many fail to fine tune the harmonious relationship between the two. You cannot focus on your work and effort whole heartedly unless there is peace in you mind and contentment in your heart.And you wont have the necessary enthusiasm or the fuel to move on and on, unless you keep the flame of dis-contentment alive.

चलने का नाम ही जिंदगी है,
हार मानकर ठहर जाना तो,
बुजदिली है,
हिम्मत और लगन से,बदल
सकती है,दास्ताँ जीवन की,
इच्छा और कामना हो गर,
बाधाएं दूर करने की|
Forgiveness is a balm to soothe the mind that is full of hatred and aversion.
If you forgive and forget,you will be free;Free to be happy and peaceful.Otherwise,all of us will go on spreading negative energy and suffering because of it.
तारों की चमचमाती चुनरिया ओढे
खडा है ,अंतहीन अम्बर,
हरियाली की सुंदर चुनरी ओढ़कर,
शर्मा रही,है धरती माँ,
लहरें बल खा रही,
नीला समंदर है जहाँ|

Thursday, September 24, 2009

There is a feast richer than any king can offer.It is the feast of love;spread it wherever you go.
You are the builder of your future,the creator of your destiny.Therefore,do not swerve from the path of truth.
 न कोई हँसता है,न कोई रोता है यहाँ,
कैसा शहर है,अजनबियों का यह,
वीरान हो चली गलियाँ,
सूने लगने लगे घर,
तन्हाइयां हैं,फैलीं हर तरफ,
पसरा है ,मौत का सन्नाटा
गुनाहों की सड़क पर,
जिंदगी को निकलने से अब लगने लगा,है डर .
सूर्ये की शक्ति से ,
होता है जीवन-संचार,
सूर्य के तेज़ के आगे ,
झुकता है सारा संसार,
अन्धकार दूर होता,जग का
सूर्योदय होने पर,
चंद्रमा आसमान में छुपकर,
इंतज़ार करता सूर्यास्त होने का.|
वाणी की मिठास का जीवन की मिठास से बहुत करीबी रिश्ता है|
To find yourself,forget yourself in the service of others.
I asked God to take away my habit,God said,It is not for me to take away,but for you to give it up.
Isolation does not pay,social behaviour does.So learn to interact and enjoy good company..
प्रसन्न रहने वालों को ,
मिलता है सुख सदा,
प्रेम लुटाने वाले भी,
रहते खुश सदा,
धैर्य और संयम रखनेवालों की,
होती नहीं हार कभी,
मेहनत से न घबराने वालों को,
जिंदगी न देती मात कभी |
A mother fostering a child is a unique example of sacrifice and compassion.

Wednesday, September 23, 2009

Destiny limits our material happiness,and not our spiritual happiness.
तंगहाली देख गरीबों के घरों की,
विकल होकर,रोने लगा ये मन,
न खाने को पेट भर रोटी,
न कपडा,ढकने के लिए तन,
किस्मत का है दोष,या
पिछले कर्मों कि मिली सजा,
जीवन जी रहे,बेरंग और बेमजा.
One of the basic objects of human birth is to render selfless service to others,to relieve others of their sufferings and to find happiness in others happiness.
Live Life , Accept Life , Face life and Succeed!!

Tuesday, September 22, 2009

हर पल तेरी याद में बितायाहै,
हर पल तेरे इंतज़ार में बिताया है,
तेरी हर भूल को,कोशिश की है
भूलने की हमने,
बेवफा,तूने कितना रुलाया है,
ये न भूल पाए हम,
क्योंकि,अब तो ये आलम है,
तेरी याद से पहले,आंसू चले आते हैं,
सपने आने से पहले,तूफ़ान चले आतें हैं.

Monday, September 21, 2009

ठंडी पवन बहकर,देती है
कितना सुकून और राहत,
मुस्कराहट और प्रेम को
आपसमें बांटने से ,
बढती है,दिलों में चाहत,
जैसे मन की खुशियाँ,
होंठों पर खिल उठती हैं,
बनके गुनगुनाहट ।
Self-analysis,self-introspection is the safest road to wisdom and truth.
Eyes are a wonderful gift given to human-beings by God.It enables us to see the beautiful colours of life.

Sunday, September 20, 2009

सच्ची मित्रता ,चार चाँद
लगा देती है,जिंदगी में,
तन्हाई और दुःख को दूरकर,
खुशियाँ लाती है जिंदगी में,
बहुत सी मुश्किलों को कम
करती है,मित्रता,जिंदगी में.
The path of service is the path of virtue.Thus service must become an attitude of life,it is to be purposeful.
Whenever you want to,in whatever way you want to,you can always criticise others.It is the world's easiest task.But the true sense of criticism lies in perceiving own self.
समर्पण एक लकड़ी के समान है,जिसे कोई डुबो नहीं सकता। अंहकार एक पत्थर के समान है,जिसे कोई तिरा नहीं सकता।
Live in constant hope and conviction that what we are doing,will surely lead to success.

Saturday, September 19, 2009

समझाना बहुत मुश्किल होता है,
ख़ुद को,जब पीड़ा में होतें हैं हम,
अति शीघ्र,द्रवित होते हैं,
अपने ज़ख्मों को देखकर हम,
कभी-कभी किसी का सुख भी,
कारण बनने लगता है,किसी के दुःख का,
इंसान जब स्वार्थवश,भूलने लगता है
उचित-अनुचित का फर्क और ऊपरवाले की कृपा।
Sometimes dreams help us to unfold our abilities.
Problem free life cannot make a person strong.
जिंदगी आज ख़त्म हो जाए,
हमें कोई ग़म नहीं,
क्योंकि हम जान चुकें हैं,
की हम किसी से कम नहीं,
हमने,जो चाहावो पाया है,
वो और बात है,
हमें अपनों ने,बहुत सताया है।
If you can get absorbed in your work,and start enjoying it,you can be the happiest person on earth.
Committing mistakes is a part of human nature.A person's mistakes play a vital role in his success or failure.They may prove to be a millstone around his neck drowning him in guilt or act as a stepping stone to success,providing lessons from the mistakes done.
Time is very precious,there is something which can be gathered from every moment.

Friday, September 18, 2009

Do not wait for your ship to come in,go out for it.
उम्र क्या है,
संसार में आने से लेकर ,
जाने का सफर ही तो है,
समय के बन्धन में तो,
बंधे है ,चाँद-सूरज भी,
फूलों का खिलना,और मुरझाना भी,
पशु-पक्षी और ऋतुओं का आना-जाना भी,
धूप का खिलना और बादलों का आसमान पर छाना भी।

शिकायत नहीं,हमें ज़माने से,
न किसी अपने से, न बेगाने से,
इरादे गर हों,समंदर से गहरे,
तो क्या कोई बैठाएगा,पहरे ,
आंखों में हों सपने सलोने,
दिल में उन्हें पूरा करने का गर हो जूनून,
ऐसा कुछ नहीं,जो पाना हो ,नामुमकिन।
समय की धारा के साथ चलो,प्रसन्न रहने के लिए।

Thursday, September 17, 2009

Like an ocean, we should be able to feel the vastness,depth and richness of our personality.
No problem in life is insurmountable.Most of the problems exist in imagination only and are the result of illusionary fear.

Wednesday, September 16, 2009

प्रेम अँधा होता है दूसरों के दोष देखने में,
क्रोध अँधा होता है स्वयं के दोष देखने में!

Tuesday, September 15, 2009

शरीर में पैदा हुए रोग को मन तक पहुँचने मत दीजिये |
मन में पैदा हुए दोष को शरीर तक मत पहुँचने दीजिये|

Monday, September 14, 2009

A life without challenges would be like going to school without lessons to learn.
A person who does not loose patience,is always a winner in life.
वस्त्रों से ज्यादा ,लज्जा और धैर्य मनुष्य को शोभित करते हैं।
दस्तक देता है ,हर किसी का नसीब कभी न कभी,
यह और बात है,इस तरफ़ कितना ध्यान देता है कोई ,
जो कर्मवीर होते हैं,वही सुनते हैं,वक़्त की आवाज़,
सत्कर्म करके,संवारते है अपना और दूसरों का नसीब,
कुछ लोग तो सोचते ही रहते हैं,कुछ नहीं करते ,
दोष देतें है दूसरों को,अपनी विफलताओं का,
गिले-शिकवों की दुनिया से बाहर,कभी नहीं निकलते।
The right way to live is to move forward and greet every experience-pleasant or painful-with a grateful heart.

Sunday, September 13, 2009

True joy is of the heart,if the heart is happy,even a prison can become a palace.
You are never too old to love,but when you love ,you suddenly grow younger.
जिनके सिर पर छत्त नहीं ,
उनसे पूछो घर का मतलब,
जिसके के पास खाने को दाने नहीं,
उनसे पूछो ,रोटी क्या है,
जिन गरीबों के पास तन ढकने के लिए,
कपड़ा नहीं,वंचित है वो ,बदनसीब
हर छोटी-बड़ी खुशी से,
महरूम हैं,किसी की पुचकार को भी,
बोझिल है ,हर लम्हा उनकेलिए,
पर शुक्र है , उन्हें भी,सपने देखने का अधिकार तो है।
Be the master of your senses,not a slave.
Always remember,nobody can make you unhappy without your consent.
What we really need is head and heart combined.And that is harmony.

Saturday, September 12, 2009

दिल की धड़कनों में तुम,
आंखों के हर ख्वाब में तुम,
जीवन के हर उतार-चडाव में तुम,
हर ख्वाहिश,हर तमन्ना ,मेरी हर
खुशी का हिस्सा हो तुम,
साँसें तो उसकी देन हैं,पर
मेरे जीने की वजह हो तुम,
दूर ही सही,फिर भी मेरे दिल
के बहुत करीब हो तुम।
Be not afraid of life.Believe that life is worth living,and your belief will help create the fact.
Man punishes actions,but God punishes intentions.
जिंदगी कभी-कभी बहुत कुछ सिखाती है,
जिंदगी बिना वजह ,कभी बहुत रुलाती है,
इरादे यदि हों,मज़बूत और हौंसले बुलंद,
ये
राह में आने वाली बाधाओं से मुकाबला
करना समझाती है,
मंजिलों के करीब पहुंचाकर ,हमें जीने का
मतलब बताती है।
Empty vessels make the most noise.

Friday, September 11, 2009

A man may fall many times but he won't be a failure ,until he says someone pushed him.
Duty is what one expects from others.
जब दिल का द्वार खोल दिया है,फ़िर होंठ क्यों चुप रहें।
ऐ मेरे मन ,चल बहुत दूर कहीं,
जहाँ धरती और गगन साथी बनकर,
बांटते हों,अपने-अपने फ़साने,
हवा के ठंडे झोंके ,गाकर सुनाते हों ,
प्यार भरे तराने,
ऐ,मेरे मन चल सागर के बींचोबीच ,
जहाँ लहरें बल खाती हुई ,मुझे पुकारें,
सूरज और चंदा सुनाएँ एक-दूसरे को,
अपने-अपने भूले-बिसरे अफ़साने।
Thought makes the whole dignity of man,endeavour to think well,that is the only morality.
Think from the viewpoint of the other person.Believe that no viewpoint is absolute.There may be other viewpoints also. If you accept this fact,you will not be angry if your viewpoint is not accepted.

Thursday, September 10, 2009

माँ-बाप अपना सब कुछ लुटा देतें हैं ,
अपने बच्चों के लिए,
माँ-बाप अपना जीवन दांव पर लगा देते हैं,
अपने बच्चों के लिए,
एक मुस्कान देखने के लिए ,क्या कुछ नहीं
करते ,माँ-बाप उनके लिए,
उपकार इतने करते हैं ,सात जन्म भी कम हैं,
उन्हें चुकाने के लिए।
Bitterness is a sign of emotional failure,it paralyzes our capacity to do good.
पहाड़ों से जल बहकर आए झरनों में,
झरनों का जल बहकर आए नदियों में,
नदियों का जल समा जाए सागर में,
प्रकृति का कमाल तो देखो,कैसे
सागर भर लाये गागर में।
Do not count every hour in a day,make every hour count.

Wednesday, September 9, 2009

Selfless love is the essence of life.
Tears are the detergent of soul.
रंगों से सजे इन्द्रधनुष को देखकर,
सात सुरों में गाने लगा,मेरा मन,
सुंदर नज़ारा देखकर रह गई मैं दंग,
बादलों ने बरसकर ,कर दिया है
सारा वातावरण खुशनुमा,
लगता है जैसे,राग मल्हार गाकर,
पपीहे ने ,बाँध दिया समां।
Sharing the joys and sorrows of others is possible only when one is harmonious within oneself.
As every thread of gold is valuable,so is every moment of time.
आशा ,उम्मीद न छोड़ो तुम ,
बेरुखी से,कभी भी,
दिल किसी का न तोड़ो तुम,
जीवन में ,केवल खुशियों से ही नहीं ,
ग़मों से भी नाता जोडो तुम,
भूलकर दुःख-दर्द अपने,
देखो दूसरों केलिए भी सपने,
ख़ुद के लिए सदा जिए हो,
कभी दूसरों के लिए जीकर तो देखो तुम।
It is easy to be thankful for the good things in life.But a life of rich fulfillment comes to those,who are also thankful for their setbacks.
God keep my eyes open so that I can clearly see all the beauty of life surrounding me.
डगर आसान लगने लगी जीवन की,
जब से साथ मिला तुम्हारा,
हर कांटें की चुभन भी कम लगने लगी,
जब से हाथ में हाथ आया तुम्हारा,
आसमान के रंग बदलने लगा है,
पाकर असीम प्यार तुम्हारा ,
हर खुशी जैसे झोली में आ गई है,
पाने के बाद साथ तुम्हारा,
दिल की हर कली मुस्कुराने लगी है,
पाकर चाहतों का संसार तुम्हारा।

Tuesday, September 8, 2009

O God,give us serenity to accept what cannot be changed,courage to change what should be changed,and wisdom to distinguish,the one from the other.
The spirit of unselfish labor for others gives depth ,stability and loveliness to the character,and brings peace and happiness to its possessor.

Monday, September 7, 2009

कोशिश करो सदा ,
हर हाल में प्रसन्न रहने की,
बुराइयों से दूर रहने की,
दूसरों को क्षमा करने की,
गरीबों के काम आने की,
सत्य की राह पर चलने की,
प्यार बांटकर अपना,दूसरों की मुस्कान पाने की।
Believing in God strengthens and elevates the mind.
गुलाब की चाहत है तो,काँटों के बीच रहना सीखो।

Sunday, September 6, 2009

इश्वर आपने हर कदम पर ,मुझे दिया है,
अपनी गोद का सहारा,
थामा न होता ,यदि हाथ आपने तो न
जाने क्या होता हमारा,
दुनिया में आकर सीख गए हम बहुत कुछ,
पहचान जो बनी है ,तेरी राह में चलते-चलते,
हाथ जोड़कर है बिनती ,मेरी आपसे प्रभुजी,
आपके दिखाए मार्ग पर सदा चल पाऊँ मैं,
थक जाएँ पाँव मेरे,पर रुके कभी नहीं.
जहाँ सांच है,वहां प्रभु आप है.
सूर्योदय होते ही ,चहकने लगती हैं
चिड़ियाँ हजारों,
चमन में फूल बनने को बेचैन रहतीं हैं,
जैसे कलियाँ हजारों,
हकीक़त बनने को तरस रहे अंखियों में,
सपने हजारों,
ओस की नन्ही-नन्ही बूंदों ने भिगो दिए,
फूल-पत्ते हजारों।
For every minute spent in organizing,an hour is earned.
When we come to ask mercy and blessing from God,we should have a spirit of love and forgiveness in our hearts.
सागर अपनी गहराई जान नहीं पाता कभी,
जैसे आसमान अपनी अंतहीनता से रहता अनजान,
वैसे ही,समझ के भी,एक दूसरे को कहाँ
समझ पाता है ,नादान इंसान ,
मैं और मेरा ,के पीछे बांवरा हुआ ,
भटकता डोल रहा ,न जाने क्यों इंसान.
God is the source of light and joy to the universe.Like rays of light from the sun,like the streams of water bursting from a living spring,blessings flow out from Him to all his creatures.

Saturday, September 5, 2009

रात हुई ,हुआ सवेरा,
दूर-दूर तक मिट गया अँधेरा,
सागर की गहराइयों से,
चुन पाये कुछ ही मोती,
रह गयीं बहुत सी उलझनें,
मन में अनसुलझी सी,
जीने की आस ने छोडा न
उसका दामन इक पल के लिए,
शायद,इसलिए दुनिया से लड़
पायी ,वो हक से जीने के लिए।
The most important reality of life,however,is to see others as if they were an essential part of your spiritual growth.

Friday, September 4, 2009

सावन की घटाएं बरसी हैं जमकर,
प्यासी धरती पर,
प्रकृति झूम उठी,देख कर प्रसन्न ,
हरि-भरी धरती को,
छुप कर देख रहे तारे,दूर गगन से ,
भीगी हुई धरती को,
चंदा भी मुस्कुराकर निहार रहा,
पावन निर्मल धरती को।
Hope enhances our capacity to live,work and transform ourselves within an insecure,unstable environment.
 
Clicky Web Analytics