About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Monday, February 28, 2011

अपनी खुशियों से खुश होते हैं,हम
किसी की खुशियों का सबब बन पाएं,
तो बात है,
पल में,अपनों को गैर बना लेते हैं,
गैरों को अपना बना पाएं,
तो बात है,
जीवन की हर सफलता का श्रेय देतें है,
खुद को,
उस प्रभु का शुक्र मनाएं,तो बात है|

Sunday, February 27, 2011

The manner of giving is worth more than a gift.

Saturday, February 26, 2011

ईश का आवास यह सारा जगत,जीवन यहाँ जो कुछ प्रभु से व्याप्त है,
अतएंव करके त्याग प्रभु के नाम से,तू उपयोग कर उसका तुझे जो प्राप्त है|
Of all our faults,the one that we excuse most easily is idleness.

Friday, February 25, 2011

हर पल में तेरी यादों का डेरा है,
सोचती हूँ,
मेरा दिल,क्या साच्मुच मेरा है,
न दिन का पता,न रात के होने का,
बस तस्वीर दिखाई देती, तेरी हर तरफ
और आँखों को इन्जार रहता है,तेरा दर्श होने का|

Thursday, February 24, 2011

There is so much inside that there is no limit.But we always run outside to find happiness.

Wednesday, February 23, 2011

रास्ते के पत्थर की तरह,
वो रास्ते की ठोकरें खा रहा,
जानवर से बदतर जीवन जीकर,
वो न जाने क्यों इंसान कहला रहा,
तन पर वस्त्र हैं,पर उसका उपहास बना रहे,
चेहरे की अनगिनत लकीरें मानों,
वक़्त के उतार-चड़ाव दिखा रहे,
धूल-मिटटी से सना हुआ उसका तन,
दूसरों की घृणा से आहत उसका मन,
रास्ते के पत्थर की तरह..........

Tuesday, February 22, 2011

When one is sitting in the forest,among the crops,or in the mountains,the Father gives light to the loving mind.

Monday, February 21, 2011

कभी-कभी बिन बात के 
नाचने लगता है मन,
कभी-कभी बिन बात के
उदास रहने लगता है मन,
शीतल चांदनी भी सुकून नहीं देती,
और,
चुभती धूप से खिलने लगता है,तन-मन,
दूर लगता है हर अपना,
टूटा-टूटा सा हर सपना,
लगता है,गैरों से हमारी उमीदें बंधीं हैं,
लगता है,हमारी खुशियों की डोर है,कहीं और|


When you love the creator,then all of creation will surely love you.

Sunday, February 20, 2011

लाचारी थी उसकी,
न चल पाने की,
लाचारी थी उसकी,
औरों से कदम न मिला पाने की,
लाचारी थी बहुत,
न उठ पाने की,
लाचारी थी बहुत,
अपना बोझ न उठा पाने की,
छुटकारा दो,उसे भगवन 
किसी अनजाने में हुई नादानी की|

Saturday, February 19, 2011

Be more humble than a blade of grass,more tolerant than a tree,always offering respect onto others and never expecting any in return.
Real nobility is based on scorn,courage and profound indifference.

Friday, February 18, 2011

प्रेम बरसता है,प्रभु आपका 
सूरज की रौशनी में,
चंदा की चांदनी में,
फूलों की खुशबू में,
धूप और छाया में,
बारिश की बूंदों में,
ठंडी बहती हुई हवाओं में,
प्रेम बरसता है,प्रभु आपका
सागर की लहरों में,
मुस्कुराते हुए चेहरों में,
रेगिस्तान और बहारों में,
प्रेम बरसता रहे,प्रभु सदा
आपका,हमारे जीवन में|

Thursday, February 17, 2011

The secret of success in life for a man to be ready for his opportunity when it comes.

Wednesday, February 16, 2011

इंसान का हरपल बदलता रूप देखा,
किसी के मन में उजाला,
तो किसी के मन में फैला अँधेरा देखा,
हर पल बदल रहे रिश्तों का अनोखा स्वरुप देखा,
किसी का दिल प्रेम से भरा,तो
किसी का झूठ और फरेब से भरा दिल देखा,
इंसान के खुद के बनाए,ताने-बानों में 
उसे ही स्वंय छटपटाते देखा,
साहिल को कश्ती को डुबाते देखा,
भगवन ,
तेरी बनाई हुई कठपुतलियों का नित-नया तमाशा देखा|

Tuesday, February 15, 2011

To err is human,and to forgive is divine.

Monday, February 14, 2011

It is mandatory to grow old,but it is optional to grow up.

Sunday, February 13, 2011

सफलता कितनी ख़ुशी देती है,
इंसान को,
मान-सम्मान कितनी ख़ुशी देता है,
इंसान को,
प्यार कितना ख़ुशी देता है,
इन्सान को,
पर कम है,वो इंसान जो ख़ुशी में याद करतें हैं,
भगवान् को|

Saturday, February 12, 2011

A man who surrenders when he's wrong,is Honest.
A man who surrenders when he's not sure is Wise.
A man who surrenders when he's right,is a Husband.

Friday, February 11, 2011

Most of us regard good luck as our right,and bad luck as a betrayal of that right.
तुम्हारा चेहरा देख,दिल खिल गया,
अनजानों के भीड़ में,
जैसे कोई अपना मिल गया,
ऐसा लगा,मानो 
होठों को उनकी मुस्कान,
चाँद-तारों को आसमान,
और मुरझाए हुए चमन को,
उनका बागबान मिल गया|

Thursday, February 10, 2011

Short as life is,we make it still shorter by the careless waste of time.

Wednesday, February 9, 2011

जीवन की संध्या होने को है,
न लोभ गया,न तृष्णा गई,
अब तो जागो,ऐ इंसान 
तभी तो होगी एक भोर नई,
मोह-माया ने ऐसा अपना ज़ाल बिछाया,
चाहकर भी,कोई इसमें फंसने से खुद को रोक न पाया,
संगी-साथी पास हैं,जो अब तक तेरे,
होगें दूर सभी,जब घेरेंगीं तुझे मौत की लहरें|

Tuesday, February 8, 2011

I keep six honest serving men
(They taught me all I knew)
Their names are What and Why and When
And How and Where and Who.
There are many things of which a wise man may wish to be ignorant.
हर नई सुबह का करो स्वागत,
बाहें अपनी फैलाकर,
उगते सूरज का करो स्वागत,
बाहें अपनी फैलाकर,
चारों ओर फैली धूप का करो स्वागत,
बाहें अपनी फैलाकर,
माटी से आती सौंधी खुशबू का करो स्वागत,
बाहें अपनी फैलाकर,
चारो ओर फैली हरियाली का करो स्वागत,
बाहें अपनी फैलाकर,
उस पालनहारे का हर पल मानो एहसान,
जिसने तुम्हे कृतार्थ किया,अपनी कृपा बरसाकर|

Monday, February 7, 2011

Fly up in the sky,
where, 
no-one can follow you thereby;
ask god, the key to success,
come back,work and access;
reach the heights,
by fulfilling responsibilities and taking your rights;
if any hurdles you face,
don't worry,
try again with a little slower pace!!





A failure is a man who has blundered,but is not able to cash in on the experience.

Sunday, February 6, 2011

मुस्कराहट तुम्हारी कुछ कह रही है,
हमसे,
आँखें तुम्हारी कुछ कह रही हैं,
हमसे,
होंठ तुम्हारे खामोश हैं तो क्या,
पायल तुम्हारी,कुछ कह रही है,छम से|
The amount of good luck coming your way depends on your willingness to act.

Saturday, February 5, 2011

Do not follow where the path may lead,Go instead where there is no path and leave a trail.
आसमान के रंग हज़ार,
कुछ हलके,कुछ गहरे,
जीवन के पल हज़ार,
कुछ ख़ुशी के,कुछ गम के,
तुम पास रहो या दूर,
बीता है,
हर लम्हा बस तुम्हे याद करके|

Friday, February 4, 2011

There is no cure for birth and death save to enjoy the interval.
चाहे तन से हारे हो तुम,
मन से कभी न हारना,
अब तक जीए हो खुद के लिए,
अब औरों का जीवन भी संवारना,
अपना पेट भरना तो बड़ी बात नहीं,
किसी भूखे को खिलाओ तो बात है,
भाग रहे,अपने कामों के लिए कब से,
किसी जरूरतमंद के काम आ पाओ,तो बात है|

Thursday, February 3, 2011

Meditation is a way to reach the inner nature and experience the divine.

Wednesday, February 2, 2011

रिश्तों को समझना नहीं आसान,
कभी देतें हैं,सुकून
तो कभी ले आतें हैं तूफ़ान,
अपनी हर ख़ुशी रिश्तों से जोड़ कर हम,
सोचतें हैं,शायद दूर होगें हमारे रंजो-गम,
परन्तु,जब छटते हैं,बादल संशय के,
हम पाते हैं,धुंआ ही धुंआ आसपास मन के|

Tuesday, February 1, 2011

Two most important things needed to be happy in life are-peace of mind and contentment of the heart.
 
Clicky Web Analytics