About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Sunday, July 31, 2011

चलने का नाम है,जिंदगी 
रुकने का नहीं,
हँसने-हंसाने का नाम है,जिंदगी
रोने-रुलाने का नहीं,
प्रेम से सबको गले लगाने का नाम है,जिंदगी
घृणा और असंतोष फैलाने का नहीं,
किसी के काम आना है,जिंदगी
अपने फ़र्ज़ से मुख मोडना नहीं|

Saturday, July 30, 2011

Parents have to create a warm and healthy environment that fosters warm relationships.

Friday, July 29, 2011

सावन में,
तुम्हारी पायल की आवाज़,
जगाती है, कुछ नए एह्सास,
सावन में,
तुम्हारी चूड़ी की खनक,
करती है,पैदा मन में कसक,
सावन में,
तुम्हारे गजरे की महक,
बना देती है,
तुम्हारी चाहत को,और मनमोहक,
और खिला देती है,दिल में
असंख्य फूल हसरतों के|

Thursday, July 28, 2011

Little acts of kindness
Little words of love
Make the world an Eden
Like the heaven above.

Wednesday, July 27, 2011

मनभावन होती हैं,
रंग-बिरंगी चूडियाँ,
रौनक और उल्लास का प्रतीक हैं,
रंग-बिरंगी चूड़ियाँ,
खुशियों का सबब है,
रंग-बिरंगी चूडियाँ,
टूटें,तो अशकुन बन जातीं है,
रंग-बिरंगी चूडियाँ,
कभी-कभी सुहागन को,विधवा बनाती हैं,
और रुलातीं हैं,रंग-बिरंगी चूड़ियाँ|

Tuesday, July 26, 2011

To a brave man,good and bad luck are like his right and left hand.He uses both.

Monday, July 25, 2011

जो टपक रहा था,उसकी आँखों  से अविरल 
वो कोई मौन  भाषा थी,
कोई असहनीय दर्द,जो सहना पड़ा था,
 उसे अकेले ही,
कोई आशा थी मन में,जो अचानक बदल 
गई निराशा में,
न जाने कब जीवन के उजाले बदल गए,
घोर अंधेरों में,
न जाने कितने एहसास दब कर रह गए,
उन आंसूं भरी आँखों में|

Sunday, July 24, 2011

Success comes from-inspiration,desperation,and perspiration.

Saturday, July 23, 2011

नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का,
हमेशा न रहेगा,यह ज़माना किसी का,
जब भी आएगी मौत,जाना पड़ेगा,
वहाँ नहीं चलेगा,बहाना किसी का,
मिलेगा वही,जो मुक़द्दर में लिखा है,
नहीं मिलेगा,किसी को खज़ाना किसी का|

Friday, July 22, 2011

If you have self-love,you are never alone.

Thursday, July 21, 2011

अपने लिए कुछ चाहने से नाशवान सुख मिलता है,और दूसरों को सुख पहुंचाने से अविनाशी सुख मिलता है|

Wednesday, July 20, 2011

The saddest thing in the world is loving someone,who used to love you.

Tuesday, July 19, 2011

सागर का किनारा हो,
मेरे हांथ मे हाथ, तुम्हारा हो,
शीतल चांदनी हो,चाँद की
और होठों पर नाम तुम्हारा हो,
कभी न खत्म होने वाली,फूलों की कतारें हो,
मेरे दिल और मेरी हर सांस पर सिर्फ, अधिकार तुम्हारा हो|

Monday, July 18, 2011

इंसान अपने कुल से बड़ा नहीं होता,अपने अर्जित ज्ञान से ही वह विद्वान कहलाता है|

Sunday, July 17, 2011

 Life is like a coin,you can spend it as you like,but you have only one chance.

Saturday, July 16, 2011

आसमान की रौनक है,
परिंदे,
आसमान की रौनक हैं,
सूरज-चाँद-तारे,
हमारे सपनें भी पलभर में,
छूने लगते आसमान,
न जाने कितनी,
ख्वाहिशों,उम्मीदों और अरमानों का,
घर है ये,विशाल आसमान|

Friday, July 15, 2011

A man sooner or later discovers that he,himself is the master-gardener of his soul,he is the director of his life.

Thursday, July 14, 2011

क्यों छाइ है,खामोशी,
क्यों पसरा है सन्नाटा,
कुछ तो हुआ है,
किसी ने तो चुराया है,
सुकून किसी का,
चाँद-सूरज भी असमंजस  में हैं,
देखकर उसके,
बदले-बदले से हालात|

Wednesday, July 13, 2011

How many times do we thank the Lord for providing us with much more than we asked for or we deserved?The mantra is that one should remember and thank God throughout the day.

Tuesday, July 12, 2011

हमारे शास्त्र कहतें हैं की मनुष्य के जीवन में श्रेष्ठ सुख सिर्फ सात्विक सुख है|भले ही इसकी प्रारम्भिक अनुभूति कष्टकारी हो,किन्तु भविष्य में इसका परिनाम सुखद ही होता है|

Monday, July 11, 2011

uljhan aur pareshaani to koi n thi,
par ek kasak rah gai dil mein,
jo aankhen sada sapnen tumhaare,
bunti rahi,
wahi barasti hain,tumhaare liye
jis dil ko hasrat thi,pyaar tumhaara,
paane ki,
wahi din-raat tarasta hai tumhaare liye,
tum itne niqle nirmohi,ki
tum niqal n paae kuch lamhe,humaare liye|

Sunday, July 10, 2011

Good manners makes one perfect.It makes them adorable to friends,colleagues,relatives-whereever one goes.Most of us believe that,we have good manners already.However in reality,the more we hurry and the more we are stressed,the more manners are likely to slip.we should always make an effort to show these manners.

Saturday, July 9, 2011

Behaviour is the mirror in which everyone show their image.

Friday, July 8, 2011

Feel God's grace in the sunshine,rain,flowers,wind,water,children,parents,health,pets,friends and the unlimited things the Almighty has given us,

Thursday, July 7, 2011

कैसी ज़िन्दगी है इंसान की,
कभी रोते-रोते हँसता है वो,
तो कभी हँसते-हँसते आ जाते हैं आंसू,
कभी चिलचिलाती धूप भी देती है सुकून,
और चुभने लगती है,शीतल चांदनी,
किसी की मुस्कराहट,खुश नहीं कर पाती,
अपनी ही साँसों से ऊबने लगता है,इंसान
और फिर अपनी ही,
निराशाओं और तन्हाइयों में खो जाता है,इंसान|

Wednesday, July 6, 2011

Circumstances don't make a man,they reveal him.

Tuesday, July 5, 2011

बड़ी मधुर लगती है,
रुनझुन पायलों की,
तान बांसुरी की,
आहट वर्षा की बूंदों की,
सोंधी-सोंधी खुशबू मिटटी की,
सरसराहट पत्तों की,
बोली पपीहे की,
और,
चुपके-चुपके तुम्हारा, मेरे सपनों में आने की|

Monday, July 4, 2011

ईर्ष्या करनेवाले का सबसे बड़ा शत्रु उसकी ईर्ष्या ही है|दूसरे शत्रु उसका अहित करने से रह भी जाएं,परन्तु ईर्ष्या उसे हानि पहुंचा के ही रहती है|

Sunday, July 3, 2011

We,infinitesimal fractions of God's vast creation,begin to consider ourselves to be the fulcrum upon which the world rotares!This is the work of ego,and this is the cause of pain.

Saturday, July 2, 2011

Our happiness depends on our ability to make others happy.

Friday, July 1, 2011

जीने को तो सभी जीते हैं,
अपनी तरह से,
अपनी-अपनी जिंदगी,
पर कभी दूसरों के लिए,
जीकर देखो,
अपनी अनमोल ज़िन्दगी,
कुछ अलग ही मजा है,
जीने में,प्रेम और शान्ति से,
स्वाभिमान और आत्मविश्वास से,
जब हर पल निकले प्रभु का नाम मुख से,
और उसकी अनगिनत कृपा के लिए,धन्यवाद हर सांस से|
 
Clicky Web Analytics