न जाने क्यों बचपन भुलाए नहीं भूलता,
दिन-भर गिल्ली-डंडा खेलना,
तितलियों के पीछे-पीछे भागना,
कभी पतंग उड़ाना,तो कभी कागज़ की
नाव को पानी में तैराना,
घंटों अपने संगी-साथियों के साथ बतियाना,
वो चंदा को मामा कहकर बुलाना,
न जाने क्यों बचपन.........
No comments:
Post a Comment