गीत गाने लगता है ,
तुम्हे याद करके,मन मेरा,
मुस्कुराने लगता है,
हर पल,हर लम्हा,
जब याद आता है,तुम्हारा चेहरा,
बिन कहे,न जाने क्या-क्या,
कहती थी,आँखे तुम्हारी,
बड़ी भोली और मासूम है,
हंसी तुम्हारी,
भगवान करे,खूब लंबी हो,
उम्र तुम्हारी |
तुम्हे याद करके,मन मेरा,
मुस्कुराने लगता है,
हर पल,हर लम्हा,
जब याद आता है,तुम्हारा चेहरा,
बिन कहे,न जाने क्या-क्या,
कहती थी,आँखे तुम्हारी,
बड़ी भोली और मासूम है,
हंसी तुम्हारी,
भगवान करे,खूब लंबी हो,
उम्र तुम्हारी |
No comments:
Post a Comment