क्यों ये बांवरा मन,कभी-कभी,
करने लगता है,वर्षा की नन्ही बूंदों से बातें,
क्यों इस बाँवरे मन को,कभी-कभी,लगते हैं,दिन अँधेरे,और उजाले से नहाई हुई रातें,
ये मन की चंचलता ही तो है,जो कभी-कभी,
अपनों का प्यार भी समझ नहीं आता,और
बहुत भाती हैं,परायों की समझ न आने वाली बातें|
1 comment:
"ये मन की चंचलता ही तो है,जो कभी-कभी,
अपनों का प्यार भी समझ नहीं आता,और
बहुत भाती हैं,परायों की समझ न आने वाली बातें|"
जी बिलकुल सही आपने सोच को सही और सार्थक शब्द दिए हैं
Post a Comment