About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Wednesday, February 17, 2010

बादल को बेसब्री से इंतज़ार रहता है,
जम के बरसने का,
सूरज की किरणों को इंतज़ार रहता है,
धूप बनके बिखरने का,
कलियों को सदा इंतज़ार रहता है,
फूल बनके खिलने का,
हमारे दिल को सदा इंतज़ार रहता है,
तुम्हारे आ जाने का|

1 comment:

हें प्रभु यह तेरापंथ said...

ऋतुजी जैन
आपकी रचना को पढ़ अच्छा लगा!
आप जैन है " हे प्रभु" हिंदी ब्लॉग में जैन धर्म से संबधित नियमित कुछ ना कुछ प्रसारित होता है. सहयोग एवं समय प्रदान करे!

 
Clicky Web Analytics