About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Monday, January 31, 2011

Maturity is the ability to make a decision and stand by it.

Sunday, January 30, 2011

Don't be embarrassed of your values and beliefs.They form your identity.If you think there is something wrong with them,try to change them.Just pretending otherwise is not going to help.

Saturday, January 29, 2011

न जाने ऐसा क्यों लग रहा है मुझे,
जैसे कोई नई ख़ुशी,शीघ्र ही
अंगना उतरेगी मेरे,
जैसे किसी दूसरी दुनिया से,
आती हुई,सुरीली बांसुरी 
कानों में रस घोलेगी मेरे,
हे प्रभु,अपनी कृपा की छत्रछाया में,
सदा रखना मुझे,
जैसे अब तक यत्न से सम्हाला है,आपने,
आगे भी संभालना मुझे|
पापी का मन सदा रोगी रहता है|

Friday, January 28, 2011

तपती हुई दोपहर में,उस
बाँवरे से भिखारी का दर-बदर भटकना,
दुखदाई था बहुत,उसका
बार-बार धरती पर अपने सर को पटकना,
शायद उसकी किस्मत उससे खफा हो गई थी,
तभी तो,
उसकी दशा इतनी दयनीय हो गई थी,
उसको देखकर मेरी मन भर आया,
चाहकर भी,ये तन उसके लिए कुछ न कर पाया,
न जाने क्यों,सोचती हूँ,उस बदनसीब के लिए जब-जब,
कचोटने लगता है मन,और भर आती ये अँखियाँ तब-तब|
उपकार,मृत्यु ,ईश्वर और सच्चे मित्र को कभी न भूलें|

Thursday, January 27, 2011

वाणी में संयम,अल्प निद्रा,अल्प आहार एंव एकांत में प्रभु सिमरन मनुष्य का सदा कल्याण ही करते हैं|
अग्नि,रोग,ऋण,पाप और नारी दुर्बल दिखने पर भी दुर्बल नहीं होते|
हौंसला है,तेरे प्यार का
विश्वास है,तेरे प्यार पर
हर उम्मीद टिकी है,तुमपर
क्यों न गर्व करें ,खुदपर|

Wednesday, January 26, 2011

Happy Republic Day!

Tuesday, January 25, 2011

अच्छे कर्म करते हुए,
बीते जीवन,
अच्छा सोचते हुए,
बीते जीवन,
बिना किसी को पीड़ा पहुंचाए,
बीते जीवन,
किसी के काम आए,
ये नश्वर जीवन,
बस यही प्रार्थना है,बस यही प्रार्थना है........
Man prefers to believe what he prefers to be true.

Monday, January 24, 2011

Many fears are nothing but a language that we give for words,pictures and feelings.

Sunday, January 23, 2011

 क्यों,न जाने क्यों
मुस्कुराने लगता है,हर पल 
तुम्हारे आने से,
खिल जाता है,दिल की बगिया का हर फूल
तुम्हारे आने से,
महकने लगता है,मेरा आज और कल
तुम्हारे आने से,
तुम क्या जानो,दिल को कितना सुकून मिलता है 
तुम्हारे आने से|
Everyone has the ability,the difference is how we use it.....

Saturday, January 22, 2011

किसी को ख़ुशी न दे सको,न सही
उससे उसकी मुस्कान न छीनो,
किसी को प्यार न दे सको,न सही
उससे उसकी आरमान न छीनो,
किसी को न दे सको,ऐशो-आराम 
उससे उसकी आँखों के ख्वाब न छीनो,
ऐ इंसान,
उस ईश्वर का हर साँस में धन्यवाद,बोल
जिसने तुझे दिया,ये जीवन अनमोल|

Friday, January 21, 2011

There is only one happiness in life,to love and be loved.

Thursday, January 20, 2011

मन तू  न होना कभी उदास,
चाहे,कोई सपना टूट जाए,
चाहे ,कोई संगी-साथी छूट जाए,
सदा सजी रहे,होठों पर मुस्कान,
चाहे,टूट जाएं कितने अरमान,
पांवों में हो छालें,चाहे हो कितनी थकान,

उड़ जाना है,आसमानों में,आशा के पंख लगाकर,
छोड़ चिंता,कल,आज और कल की,
हरपल प्रभु का सिमरन कर|

Wednesday, January 19, 2011

People who lead a lonely existence always have something on their minds that they are eager to talk about.

Tuesday, January 18, 2011

शायद जिसे दिल से सदा चाहा,
वो आप थे,
जिसे हमने सदा सराहा,
वो आप थे,
हमारे होठों की मुस्कराहट की वजह,
भी आप थे,
हमारे हर ख्वाब में,चुपके से आनेवाले 
भी आप थे,
हम जिसे अपने मन की बात न कह पाए,
वोआप थे|

Monday, January 17, 2011

मन उसी की करो प्रार्थना
जिसने जीवन दिया,
जिसने दी आत्मा,
जो है,सारे संसार का परमात्मा,
मन उसी की.....

Sunday, January 16, 2011

"Good friends"are together by good luck.But sometimes,people may become friends simply because they drew the right random number.

Saturday, January 15, 2011

Anger is an arrow which will return against you.Anger is a short circuit of thoughts,the consequence is darkness.

Friday, January 14, 2011

कभी लगता है,हमपर
मेहरबान है जिंदगी,
कभी लगता है,
हमसे खफा है जिंदगी,
कभी लगता है,एक
अधूरा सा ख्वाब है जिंदगी,
कभी लगता है,चार दिन की है जिंदगी,
कभी, ख़त्म न होने वाला सफ़र लगती है,जिंदगी,
न जाने क्यों जीते-जी समझ नहीं आती,यह जिंदगी|
Personality can open doors,but only character can help them remain open.

Thursday, January 13, 2011

किस्मत है जुदा,हर किसी की
इक इंसान महलों में आराम कर रहा,
तो दूजा भीख मांगता,दर-दर भटक रहा,
एक फूल मंदिर में,प्रभु के चरणों में चढ़ रहा,
तो दूजा,सड़क पर किसी के पैर तले 
कुचल रहा,
कोई पक्षी,खुले आसमानों में स्वछंद उड़ता
प्रभु के गुण गा रहा,
तो कोई पिंजरे में कैद हुआ,उसकी दीवारों से
सिर पटक-पटक अपनी किस्मत को कोस रहा|

Wednesday, January 12, 2011

In this ever-changing material world,
nothing is stable or permanant,
future becomes present and
present becomes past,so fast
that it is difficult to keep a track.

Tuesday, January 11, 2011

Nobody can make you unhappy without your consent.

Monday, January 10, 2011

बुराई पहले आदमी को अज्ञानी व्यक्ति की तरह मिलती है,और नौकर की तरह हाथ बांधकर उसके सामने खड़ी हो जाती है|फिर मित्र बनकर उसके निकट आ जाती है|फिर मालिक बनकर उसके सिर पर सवार हो जाती है और उसे सदा के लिए अपना दास बना लेती है|

Sunday, January 9, 2011

विशाल है धरती,विशाल है गगन,
फिर न जाने क्यों संकुचित है,इंसान का मन 
जीता हैअपने लिए,अपने लिए मर जाता है,
विरला है वो,जो परसेवा में जीवन बिताता है|

Saturday, January 8, 2011

Like an ocean,we should be able to feel the vastness,depth and richness of our personality.

Friday, January 7, 2011

ऐ दिल,ले चल कहीं दूर मुझे,
जहाँ हवा के ठन्डे झोंके,
गाकर  सुनाएं प्यार भरे तराने,
चाँद और सूरज सुनाएं इक दूजे को,
अपने-अपने भूले-बिसरे फ़साने,
सागर की लहरें,इठलाती-बलखाती
मुझे प्रेम से पुकारें,
बादल खेल रहें हो,इक दूजे से आँख-मिचौली,
वर्षा की नन्ही बूँदें,तन-मन को भिगोएं,
पूरा हो हर ख्वाब,जो ये बांवरी अँखियाँ सजाएं|

Thursday, January 6, 2011

Be the master of your senses , not a slave .

Wednesday, January 5, 2011

A life without challenges would be like going to school without lessons to learn.

Tuesday, January 4, 2011

दर्द उसका देखकर,रोने लगी धरती
सहम उठा आसमान,
उस मासूम के बहते आंसूओं को देखकर,
हर फूल,हर पत्ता होने लगा परेशान,
तन से लाचार,मन से हारे हुए की सुनो पुकार,विनती है,
आपसे हाथ जोड़कर,पीड़ा उसकी हरो,कृपानिधान|

Monday, January 3, 2011

Smooth seas never make good sailors.

Sunday, January 2, 2011

सूर्य बाहें फैलाकर कर रहा,
स्वागत नए वर्ष का,
हवाएं बहकर कर रहीं,
स्वागत नए वर्ष का,
कलियाँ खिलकर कर रहीं,
स्वागत नए वर्ष का,
सपने सच हों सबके,इस नववर्ष पर,
खिल जाए,जीवन बन के मधुबन,इस नववर्ष पर|

Saturday, January 1, 2011

Happy New Year!
 
Clicky Web Analytics