About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Thursday, August 27, 2009

राहें बुलाती हैं ,बहुत बाहें फैलाकर
सही रास्ता ढूँढना होगा तुम्हे,
मंजिल तक पहुँचने का,
सुनो अपने दिल की पुकार,धरती तो क्या,
विजयपा सकोगे तुम आसमानों पर भी,
मानना न कभी हार,
चाहें आएं विफलताएं हज़ार,
दामन न छोड़ना,uम्मीद और लगन का,
निश्चय ही हो जाएंगी सब बाधाएं सब पार ।
The mind is a superb instrument,if used right.Used wrongly however,it becomes destructive.It is not so much that you use your mind wrongly;you usually do not use at all.It uses you.
Action is the essence of life.

Sunday, August 23, 2009

Being beaten is a temporary condition,but giving up makes it permanent.
सुख-दुःख के मोती पिरो कर ,
बनी है हमारी जिंदगानी,
कभी विचलित न होना तुम,
बस शुक्र करो उस विधाता का,
हर पल ,जिसने बड़े यत्न से
साँसों की डोर में पिरोई तुम्हारी जिंदगानी,
Facing the facts of life means facing the realities of life, and, for, most it could be as difficult as telling the truth. Very few people can be honest and straight forward to brave the inconvenient facts of life.

Friday, August 21, 2009

तुम्हारे साथ बिताये हुए पल जब भी,
याद आते हैं मुझे,
बहुत सी खुशी देकर जातें हैं मुझे,
तुम्हारे संग हँसना-खिलखिलाना,
कभी तुमसे रूठना,कभी तुम्हे मनाना,
मैं जब भी याद करती हूँ तुम्हे,
तार बजने लगतें हैं दिल के,
बस यही दुआ है,
तुम्हारा जीवन बीते बिना किसी मुश्किल के।
Instead of changing out of a sense of deprivation and guilt,it is better to be motivated by feelings of love, joy and giving.

Thursday, August 20, 2009

मेरे देश की मिट्टी जैसी और कहाँ,
बहता गंगा-जमुना जैसी पवित्र नदियों का जल यहाँ ,
सर्प को मानते देवता,गायों को मिलता माँ का दर्जा यहाँ,
हर मंदिर है दर्शनीय,श्रीकृष्ण जी का गाँव यहाँ,
प्यार बसता है हर दिल में जहाँ,मेरा देश है वहाँ ।
We are all surrounded by people who are forever trying to control us,judge us and make us feel guilty about who we are and what we do.We must learn the art of dodging these guilt traps.

Wednesday, August 19, 2009

अतीत की धुंधली यादें ,कभी-कभी
दूर बहुत ले जाती हैं,
तुम्हारे प्रेम ने दी थी जो सौगातें वो ,
याद बहुत आती हैं,
कुदरत ने तो देने में कोई कमी न होने दी,
हमें ही शायद ,
अपनी मंजिलों की डगर पर चलना न आया।
Take the faults of others lightly ,as you take your own.
Time is an unending expansion like a vast sky,from the beginning of creation till the end of doomstay.
Face the trials and tribulations of life with courage and determination.

Monday, August 17, 2009

बादल ने धरती पर बरसकर ,
बड़ा उपकार किया है,
आग उगलती तपिश से जैसे,
छुटकारा दिया है,
पेड़-पौधों को नहलाकर,
और भी सुंदर कर दिया है,
देखो तो,इस वर्षा ने तो मोर को
भी नाचने को मजबूर कर दिया है।
Remember that whatever the future holds,it will probably hurt or please you less than you imagine.

Sunday, August 16, 2009

The world would be a much happier place if we all practised more consideration,understanding and forgiveness.these are some of the most wonderful words in our language.
सपने -सलोने आंखों में कितने पलें ,
कभी- कभी पलकें बोझिल होने लगती
हैं उनके बोझ के तले ,
जिंदगी में जो अधूरी रहीं ,ऐसी ख्वाहिशें हैं हजारों,
भटक रहा ,परेशान होकर तृष्णाओं के पीछे हर इंसान,
जिन हसरतों ने पूरी होकर ,
बरसाईंखुशियाँ न जाने क्यों ,उनसे अनजान रहा इंसान।

Saturday, August 15, 2009

आगे बढ के छू लो मंजिल,
कुछ करने की चाहको बनाकर जूनून देखो,
सूरज की किरणें ख़ुद चूमेंगी तुम्हारे कदम,
सच्चे मन से ,कुछ करने का तुम अगर रखो दम।
Freedom is not worth having if it does not include the freedom of making mistakes.
In every thought you think,every word you utter,every act you perform,pour the best that is in you,therefore,do everything for the pure love of God.
Make yourself necessary to somebody.
खुशबू लहराने लगी हवाओं में,
मन को प्रफ्फुलित करने वाली हवा चलने लगी,
सूरज उगते ही हर कली खिलने लगी,
सावन की पुरवाई चलते ही तुम्हारी याद सताने लगी,
न जाने क्यों नाचते मोर को देखकर,तुम्हारे आने की उम्मीद फिर जागने लगी।

Friday, August 14, 2009

किसी की मुश्किल में काम आजाए,
इंसान वही है,
खुश रहना सिखा दे जीवन में जो,
प्रीत वही है,
दिन के तार जो झनझना दे,
संगीत वही है,
दुःख-दर्द मिटा दे ,जो इंसान के,
भगवान् वही है।

Thursday, August 13, 2009

Strength sometimes comes from our weaknesses.
रात ने कुछ मायूस होकर ,
सुबह से ये कहा,क्यों हर
कोई बेसब्री से कर रहा ,
तुम्हारे होने का इंतज़ार,
जानती हूँ,उजाले से नहा उठती है,
धरती तुम्हारे आने पर,
हजारों कलियाँ खिल उठती हैं ,
बागों में,तुम्हारे आने पर,
चिडियां और भंवरें गाने लगतें हैं,
फिज़ाओं में तुम्हारे आने पर,
सुबह ने हंसकर कहा ,तेरा और
मेरा तो चोली-दामन का साथ है,
तू नहीं ,तो जग में मेरी क्या बिसात है.
Consider failure a delay,not a defeat.

Wednesday, August 12, 2009

Life is a duty;dare it,Life is a burden; bear it..
Cleanse the temple of your heart so that the beloved may come and dwell therein.
A kind word costs so little,yet means so much.
Problems invite us to go inside to recognize a bigger picture of ourselves and of life.
मन की बातें ,सारी मन में न रह जाएँ कहीं,
कह डालों,कुछ तो ,कहने का साहस जुटाकर,
वक्त का मिजाज ,बदलते देर नहीं लगती,
क्या पता ,जीवन की कश्ती किस ओर चल दे,
दिल की बात कहने से,चाहें तो हम अपने
कितनेही सपनों को हकीक़त में बदलदें।
Sometimes good memories become the pillar of our happiness.

Tuesday, August 11, 2009

Life is like a book,it matters how good it is,but not how long it is.
कहाँ गए वो दिन ,जो बिताये तुम्हारे संग,
हंसते-मुस्कुराते,कैसे बीत गए वो पल,
आ गया था,जैसे कोई ख़ुशी का बादल,
जो बरसा गया था,प्यार की बारिश,
प्यासा कोई न था,उस प्यार भरी बेला में,
भीग गया था तन-मन ,
सुख का अहसास था अंतहीन,
काश कोई लौटा दे,मेरे वो पलछिन।
God is indeed within each one of us,to feel his presence,the real journey that we all have to take is the journey within.
We can learnnot only from books,but also from others experiences.
Music is food of the soul.
कुछ कहने से पहले सोचते हैं जो,
बहुत से कष्टों से दूर रहते हैं वो,
सच का सामना मुश्किल नहीं होता,
साफ़ मन हो,जिसमे मैल नहीं होता,
कृपा होती है ,भगवन की उसपर सदा,
जो जीवन को प्रसाद मानकर प्रभु का,
संतुष्ट और प्रसन्न रहते हैं सदा।
बूँद-बूँद से बनता है सागर,
क्षण-क्षण से बनता है जीवन,
युग बनता पल-पल से,
बात-बात से बनता है बतंगड़,
छोटीछोटी बातें बनती शिकायत,
छोटी-छोटी किरणें बना देती आदित्य,
नन्हे अक्षर बना देते महान साहित्य।
Do not ponder about the past,live happily in the present and be optimistic about the future.
लहरों से कह दो,न करे इतना शोर,
हम हार मानने वालों में से नहीं,
तूफानों से टकराकर भी,ढूँढ ही
लेंगें अपनी मंजिल कहीं न कहीं।

Monday, August 10, 2009

New leaves,flower buds ,sunshine and vibrant moods can make the atmosphere enchanting.
शुक्र है ,दिल के इतने करीब हो तुम,
मेरी बहुत सी खुशियों का सबब हो तुम,
जीवन संवरगया है आने से तुम्हारे,
दिल की हर कली खिल गई आने से तुम्हारे,
तुमसे तो मिल गई जीने की वजह है,
बस इतरारहें हैं ,खुशनसीबी पर अपनी कब से,
तुम्हारे प्यार की छांव पाई ,है हमने जब से।

Saturday, August 8, 2009

दूर जाने वाले,खुश रहना तू सदा,
तमन्ना तेरी हर एक,हो जाए पूरी ,
हसरत तेरी कोई भी ,न रह जाए अधूरी,
फिर न जाने कब मिलना होगा,
ये तो रब जानता है,
तुझसे बिछुड़ना कितना मुश्किल था,
सिर्फ़ मेरा दिल जानता है।
Life is a blessing,so enjoy every moment.

Friday, August 7, 2009

Good humour can help to tolerate many things.

Thursday, August 6, 2009

बेबस बुढापे की तस्वीर ने आज झकझोर दिया,
अपने होने का दावा करनेवाले ने उनका साथ छोड़ दिया,
चेहरे पर हँसी है,आँखें थी नम,तन्हाई और अकेलेपन का संग है,
किन कर्मों की मिली सजा,अपना शरीर भी देने लगा दगा है,
हर पल रब से अपने पास बुलाने की मांगते दुआ
किस्मत ने रोने दिया,और हंसनें दिया.
The mind is one of god's most amazing gift to man.If only we could train our mindsand ourselves to use this fabulous power in the right way,what can we not achieve.
The world outside you is a result of what you think,what you feel and your activities.
Never hate or resent people.Let love and forgiveness be the law of your life.
कठपुतली है ,वक़्त के हाथों की,
हर जीव,जंतु और इंसान,
न जाने कितने पलों को जोड़कर,
बने है,आज और बीते हुए कल,
कुछ आधी,कुछ अधूरी रहीं ,कुछ
पूरी हो गईं ,इच्छाएँ जो थी अनगिनत,
संसार में जन्म लेते ही जुड़ गए ,
रिश्ते-नाते बेहिसाब,
अपने ही जाल में उलझ कर भूल गया,
अपने जन्मदाता को भी इंसान।
टूटने मत दीजिये सम्बन्ध प्यालों की तरह,
आंच देंगें सर्द हवाओं में दुशालों की तरह ,
कांपती लौ की जलकर बुझे,बुझकर जले,
वो जिन्हें तमन्ना थी जलने की मशालों की तरह।
The morning rays bring with them a ray of hope,fragnance of flowers and a flight of imagination in the infinite sky.

Tuesday, August 4, 2009

मुस्कान बच्चों की निचश्चलता से भरी,
प्रसन्न मुद्रा चेहरे की ,बहुत कुछ सिखाये,
जीवन को जिंदादिली से जीना समझाए,
फूलों की तरह सदा महकना,और
चिडियों की तरह चहकनासिखाये।

Monday, August 3, 2009

Service could be of any kind,through labour,feelings or by material means.Service should be done without any expectation of reward.
रास्ते ले जाते हैं ,मंजिल की ओर तब,
हौंसले हों बुलंद,आगे बढनेके जब,
बाधाएं से टकराना,है मुश्किल जरूर,
हिम्मत के साथ ,होना चाहिए ख़ुद पे गरूर,
मन की देखकर ,ऊंची उड़ान ,जूनून और
जोश से चलने लगता है,जिंदगी का करावां।
In order to seek peace,what we require is a new orientation in life.If we want peace,we must stop seeing others faults.

Saturday, August 1, 2009

चाहकर भी तुम्हें न भूल पाए ,
एक पल को भी हम तुम्हें कभी,
यादें ने तुम्हारी ,बेचैनियों को
हमारी कभी कम होने न दिया,
तुम्हारी मुहब्बत से मिले हैं गम
इतने,जिन्होंने हमें
चैन से कभी सोने न दिया.
Negative thinking leads to negative emotion and action.Never underestimate the corrosive,self-fulfilling power of negative thinking.
 
Clicky Web Analytics