About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Friday, July 31, 2009

किसी के लिए अपना मन बेचैन कर लेते हैं ,
न जाने क्यों कभी-कभी,
उसके बिना जीवन का हर अधूरा लगने
लगता है कभी-कभी,
सपनों की दुनिया से बाहर आकर देखो,
हकीक़त का सामना होगा तभी।
Love brings ecstasy and relieves loneliness.
पिरोकर मोती प्रेम के ,भावनाओं के धागे में,
कुछ दुःख दूर कर सको तो करो किसी के,
ज्ञान का उजाला फैलाकर ,अंधेरे
दूर करो अज्ञानके,
सार्थक हो जाएगा जीवन तुम्हारा,
यदि तुम संवारसको ,मन हर किसी
का स्नेह और दुलार से।
To think positively and creatively is to bring harmony between mind,emotion and action.

Wednesday, July 29, 2009

कभी-कभी जो दे नहीं पाते कोमल फूल,
खुशी ,वो मिल जाती है काँटों की चुभन से,
तुम्हारी बेरुखी ने ग़मों के साथ-साथ हमें
हौंसले भी बेहिसाब दियें हैं,
समझना नहीं चाहता मन न जाने क्यों,
जन्मों का साथ निभाता है कौन,
प्यार के धागे जो बांधे ,हमने तुमसे,
लाख कोशिशों के बाद भी हो न सके मजबूत,
हम तो दिल ही दिल में तुमसे बन्धन बाँध बैठे अटूट।
Having high expectations from others will cause disappointment and unpleasantness.It would be less painful to change ourselves and lower our expectations.

Saturday, July 25, 2009

Prayers is the only means by which we can cultivate our inner strength.
कैसे रिश्ते नाते मुड़ जाते हैं ,
मोड़ नए कभी-कभी,
सुख-दुःख बदलते रहते हैं,
अपना रूप कभी-कभी ,
प्यार-मुहब्बत भी फीके ,
लगने लगते हैं कभी-कभी,
सागर के पास आकर भी ,
प्यासा रह जाता है,मुसाफिर कभी-कभी।

Thursday, July 23, 2009

Behind every dark cloud,there is always a silver lining.
Help as many as you can, in as many ways as you can.
जीना है तो जी लेंगे कहते हैं सभी ,
सोचते हैं ,हरदम
शायद एक नई करवट लेगी जिंदगी,
कुछ करने का गर हो दिल में अरमान,
कोई नहीं रोक सकता,कायनात का इंसान ,
जोशे-जूनून को आग बनाना होगा ,ख़ुद को तपाकर,
तभी कर पाओगे कुछ,छूकर आसमान को।

Tuesday, July 21, 2009

जीने के लिए कोई कोई सपना आँखों में पलना चाहिए,

होठों को कोई कोई गीत गुनगुनाना चाहिए,

खुश रहने के लिए, दुसरे के दिल में रहना चाहिए .
After a storm a bird can sing, why can't we?

Monday, July 20, 2009

A selfish person does not understand the language of the selfless person.

Friday, July 17, 2009

कुछ चुप रहकर सीखा हमने ,
दूसरों से बहुत कुछ कहकर भी,
बहुत कुछ सीखा हमने,
कभी-कभी कुछ पाकर भी
सीख नहीं पाते हम,पर
सीख जाते हैं उसके खोने पर ।
Sometimes ,circumstances teach us what the best teachers cannot.
It is not a sin to be poor,but to be ashamed of it is definately a sin.
laugh and the world laughs with you,but you are alone when you cry.

Tuesday, July 14, 2009

कोई भी आंधी बुझा नहीं सकती,
तुम्हारे प्यार का जलता हुआ दिया,
दुनिया क्या जाने ,तुम्हारे प्यार ने ,
इस दिल को कितना सुकून है दिया,
तुमसे ही हैं ये चाँद और तारे,
तुमसे ही हैं ये फूल और बहारें ,
और तो कुछ नहीं बस ये हाथ ,
मांग सकते हैं दुआएं तुम्हारे लिए,
और अपने लिए सिर्फ़ तुम्हारा साथ।

Monday, July 13, 2009

कभी हर तमन्ना किसी की पूरी नहीं होती,
हर किसी को जैसे चाहत अपनी नसीब नहीं होती,
ये तो किस्मत की बात है,
कौन सी ख्वाहिश कब पूरी होकर खुशी देती है,
प्रेम और संतोष हो गर, दिल में ,
तो खुशी ऐसी कोई नहीं ,जो हासिल नहीं होती।
It is not enough to help the feeble up,but to support him after.Be great in act,as you have been in thought.
Smiling face can solve many problems.So always have a smile on your face in this beautiful journey of life.
मेरे रोम-रोम में बस जाएँ ,भगवन
विनती है ,प्यार आपका सदा मिलता रहे,
मिल जाए मुक्ति,इस भवसागर से ,
तूफ़ान शांत हो जाए ,अतृप्त इच्छाओं का,
भ्रम और संशय सब मिट जाएँ मन के,
कष्ट हर लो संपूर्ण ,जन-जन के।
जीवन के आधार तीन स्तम्भ हैं,आशा,विश्वास और प्रेम.तीनों में से किसी के भी अभाव में जीवन बेकार है.

Sunday, July 12, 2009

Friendship is like a relation between hand and eyes.When the hand gets hurt,the eye cries and when the eye cries the hand wipes its tears.
There are two ways to spread light,one by becoming a candle and the other by being a mirror that reflects light.

Saturday, July 11, 2009

दोस्त ,जीने की प्रेरणा देते हैं,
दोस्त,मुश्किलों में काम आते हैं,
दोस्त,सपनों को करते हैं साकार,
दोस्त,लुटाते हैं प्यार ही प्यार,
दोस्त,चार चाँद लगाते हैं,
हमारी खुशियों में,
दोस्त,साथ देते हैं हमेशा,
जीवन की कठिनायिओं में।
Learn from the roof to aim high,learn to stay cool from the fan,learn to stay update from the calender and learn,never to waste time from the clock.
Nature has given you a face,but you have to provide the expression.Be careful when you express,because your every expression will leave a impression.
तुझे दिल की गहराइयों से हम ,
प्यार करते रहे,
जो तूने कहा ,वो भी हम,
सुनते रहे
बेवजह यूहीं हजारों ख्वाब ,
बुनते रहे.

Friday, July 10, 2009

If your eyes are positive,you would like all the people in the world.If your tongue is positive,all the people in the world will like you.
Happiness is like a radio station,broadcasting all the time. you just have to learn how to tune in and receive it properly.Stay tuned and be happy always.
पानी के बुलबुले जैसी काया,
बिन सोचे इंसान इतराया,
जिंदगी का क्या भरोसा,
कब दगा दे जाए ,
हर पल में बनती है,
एक नई कहानी,
पानी के बुलबुले जैसी है,
इंसान तेरी जिंदगानी।
Some people are lonely because they only make walls not bridges.

Thursday, July 9, 2009

Font sizeरुक के सुन ज़रा
वर्षा की बूंदों का गिरना,
रुक के देख ,ज़रा,
मोर का पंख फैलाकर नाचना,
वक़्त निकाल कर,निहारो कभी ,
सूरज का उदय और अस्त होना।
The only wealth in this world is children,more than all the money,power on this world.
Be careful what you set your heart on,for it will surely be yours.
अंधेरों को हटाने को,
उजालों के आने के लिए रास्ता बनाना होगा,
ग़मों को दूर करने को,
खुशियों के दीपोंको जलाना होगा,
दिल की बगिया में ,
रंग-बिरंगे,सुंदर फूलों को खिलाना होगा,
दूसरों को प्यार और मुस्कराहट देकर ही ,
दूसरों का प्यार और अपनापन पाना होगा।
There are three stages in life;You have to take a nap and you do not want to,you want to take a nap but you do not have the time,and you want to take a nap, and you do have the time but you can't fall asleep.

Wednesday, July 8, 2009

तन्हाई कभी-कभी दिल को रुला जाती है,
तन्हाई अक्सर बिन बुलाये जाती है,
जो अपने दिल के करीब होते हैं,
याद बहुत आती है ,
उनकी तन्हाइयों में ,
जो अपने ,पास आकर दूर हो जाते हैं,
तन्हाइयां अक्सर रुलाती है उन्हें याद करके।
It is not the hours you put in your work that counts,it is the work you put in the hours.
You can fool some of the people all of the time,and all of the people some of the time,but you can not fool all the people all of the time.
दुनिया को बदलना नहीं आसान,
क्यों न नजरिया बदलें ,हम अपना,
हकीक़त को बदलना नामुमकिन लगे अगर,
क्यों न कभी-कभी सपनों में बनाएं अपना घर,
फूलों,पेड़ोंझरनों और पहाडों और सूरज की
किरणों से ,रोशन करें अपने दिल का जहाँ।
Positive people attract others,and negative people repel others.

Tuesday, July 7, 2009

धुन हो गर बढ़ने की आगे ,रोक नहीं सकता कोई,
रास्ते की बाधाएं हटाने का होना चाहिए दम,
मुश्किलों से लड़,सकता है हर कोई,
सीने में गर हिम्मत न हो कम।
A minute of extra thinking beforehand can save hours of worry later.
A man is but the product of his thought what he thinks,he becomes.

Monday, July 6, 2009

सूरज करता है,जीवन का संचार,
करता है रौशन जहां को,
चाँद ,चांदनी बिखराकर अपनी,
करता है शीतल जहां को,
हवा के ठंडे झोंके ,बहकर
सुकून पहुंचाते हैं ,सबके दिलों को।
Work keeps at bay three great evils;boredom,vice and need.
Inside every small problem is a large problem struggling to get out.
The moon is always jealous of the heat of the day,just as the sun always longs for something dark and deep.
दुनिया का दस्तूर तो देखो,
रोने वाले को और रुलाती है,
उसके आंसू तो पोंछती नहीं,
उसे रोने की वजह बार-बार
याद जरूर दिलाती है,
कोई न समझा है इस ,
निर्मोही दुनिया का चलन,
कभी-कभी किसी का हँसना ,
भी इससे होता नहीं सहन।
The only disability in life is bad attitude.
The greatest gifts you can give your children are the roots of responsibility and the wings of independence.

जीना आया किसे यहाँ,
सबकुछ पा कर भी रहे बेचैन,
धीर खोकर अपना,
छीनतेरहे,दूसरों का भी चैन
जीना आया किसे यहाँ,
न प्रेम दिया किसी को,
न प्रेम किसी का लेना आया,
ओ ,इंसान तूने तो अपना
अनमोल जीवन व्यर्थ गंवाया
जीना आया किसे यहाँ,
कोई बेवजह हँसता रहा ,
तो कोई बेवजह हँसता रोता रहा यहाँ.
काँटों में रहकर,फूलों की तरह महकना जीने की असली कला है।
When facing a difficult task,act as though it is impossible to fail.

Sunday, July 5, 2009

समझ के भी ,कभी समझ न पाए तुम्हे
चाहकर भी दिल की बात,कह न पाए तुम्हे,
उलझनें कुछ तो कम हो जातीं ,
यदि कह लेते हम,
दिल का बोझ हल्का महसूस होता,
यदि सह लेते हम,
दास्ताँ अपनी खुद से कहते रहे,
और ग़मों को आंसूओं में डुबोते रहे।
Admit your errors before someone else exaggerates them.
The only true success is to be able to live your life your own way.
मन का बांवारापन तो देखो,
नाचने लगता है,कभी-कभी बिन बात के ही,
मन का उत्तवालापन तो देखो,
उड़ना चाहता है,कभी-कभी बिन पंखों के ही,
कोई रोको इसे ,और पूछो ,कौन सी खुशी हासिल
हुई है इसे,
या दूसरों की खुशियाँ में डूबकर ,पागल हुआ जाता है यूंही।

Be an angel of comfort to the sick,a friend to the little ones,and love each other as God loves you.
For the love of a rose,the gardener is the servant of a thousand thorns.
हकीक़त एक,सपने हज़ार,
मंजिल एक,रास्ते हज़ार,
इतनी बड़ी दुनिया में,
हर कोई ढूँढ रहा,जिसे,
वो है अपनों का प्यार।
Thoughts give rise to emotions,and emotions give rise to thoughts.So never over indulge in thinking too much about anything and everything.
Remember always,though we cannot see God,but God is constantly watching us.
अपने बुरे कर्मों के लिए पछताना उचित है,पर प्रभु को दोष देना अनुचित।

Saturday, July 4, 2009

Never get bogged down in frustration.For most of it is rooted in self-pity and will stand in the way of positive action.
Count your blessings,never overlooking the smaller ones.For small ones add up to make a big one.
परमात्मा उसपर कृपा करते हैं,जो पुरषार्थ करते हैं.
ठंडी चलती है बयार ,
रिमझिम-रिमझिम
बूंदों की बरस रही फुहार,
वाह ,हर तरफ़ छा रही हरियाली,
दूर हुए गम,फ़ैल गई चारों ओर खुशहाली,
बागों में नाचने लगे,रंग-बिरंगे मोर ,
बच्चे बारिश में नहाकर,मचाने लगे शोर,
प्रफुल्लित कर दिया ,तन-मन सबका,
बादलों ने आख़िर भिगो दिया आँचल धरती का।

जीवन को छोटा मत समझो ,और जीवन के हर क्षण का आनंद लो। बीते हुए क्षण कभी लौट कर नहीं आते।
वक़्त के आगे ,किसी का ज़ोर नहीं चलता,
वक़्त से पहले,कभी कुछ नहीं मिलता,
लाख यत्न करे कोई ,
वक़्त का पहिया किसी के लिए नहीं रुकता,
इक-इक साँस से बनती है ,साँसों कि डोरी जीवन की,
काल के अधीन है,हर नश्वर कठपुतली इश्वर की।

Friday, July 3, 2009

You shall not worry.For worry is the most unproductive of all human activities.
We should not carry grudges.for grudges are the heaviest of all life's burdens.
Committing mistakes is part of human nature.They may prove to be a millstone around his neck drowning him in guilt or act as a stepping stone to success,providing lessons from the mistakes made.
बच्चों से है ,दुनिया सारी,
बच्चों से है,दुनिया हारी,
कितना निष्पाप होता है,
कोमल मन बच्चों का,
प्रभु जैसा रूप बच्चों का,
हर दिल को ,कर देते बच्चे प्रसन्न
देखकर बाल-लीलाएं,खिल उठता सबका मन।
माता-पिता का तिरस्कार करना ,सबसे बड़ा पाप है।

Thursday, July 2, 2009

व्यस्थता घर कि सुन्दरता है,संतोष घर कि बरकत है ,आतिथ्य घर कि शान है.
Learning is a treasure that will follow the learner everywhere.
उलझे रहते हैं,रिश्ते-नातों में
अक्सर हम इंसान,
गिले,शिकवे,गलतियां एक-दूसरे
की बताते नहीं थकते हम इंसान,
तृष्णा और माया के ज़ाल में फंसा,
रहता जीवन भर इंसान,
चाहकर भी छूट नहीं पाता जीतेजी ,
इस निर्मोही दुनिया से कोई इंसान.
Always live in the present.Enjoy every moment of the present and it will ensure happiness in the future.
वक़्त के साथ चले ,इंसान वो सुखी है,
समझ के भी न समझे ,हालात् को अपने ,
सबसे ज़्यादा ,इंसान वो दुखी है,
अक्सर सुना है,कहते लोगों को,
ऊपरवाले के राज् में देर है,अंधेर नहीं,
कर्म करें ,यदि हम सोच समझकर
तो देखेंगे,सुख-दुःख बोए हैं हमने,ये किस्मत का खेल नहीं।
Smooth seas never make good sailors and clear skies never make good pilots.

Wednesday, July 1, 2009

परिस्थितियां अनुकूल हों जब,
कभी-कभी जीना बहुत कठिन हो जाता है तब,
किस्मत के सितारे साथ नहीं देते,
रुख हवाओं का बदलने लगता है,
काम आता है ,उस वक़्त धैर्य और संयम ,
किसी का समझाना रास नहीं आता ,
अपनों का प्यार , ही नसीहत किसी की
Nothing is real as a dream.the world can change around you,but your dream will not.Because the dream is within you,no one can take it away.You need to live upto your dream.
Do not go about looking for your reason to live or finding the purpose of your existence.The only reason to be alive is to enjoy life.And enjoy all that you do in life.
 
Clicky Web Analytics