About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Tuesday, June 30, 2009

कितने खुशनसीब हैं ,वो बच्चे
जिनके सिर पर ,
माँ-बाप का शुभ आशीर्वाद रहे,
सदा प्यार भरा हाथ रहे,
जिन बच्चों को मिलता है ,
स्नेह और साथ माँ-बाप का,
प्रभु भी देते हैं ,दिल से उन्हें
आर्शीवाद सदा प्रसन्न रहने का।
सदा हितकर,सत्य और प्रिय वचन बोलने चाहिए।
बाधाएं ख़ुद हट जाती हैं ,
राहें उनके लिए बाहें फैलाती हैं ,
हौंसले बुलंद होते हैं जिनके ,
मंजिलें उन्हें ख़ुद आवाज़ दे कर बुलातीहैं।
Do not spend time just working and being busy.Plan and organize your life.You will never complain about lack of time.
Be strong enough to accept the challenges of life.Don't ask life,Why me?Say,Try me.
A life without challenges would be like going to school without lessons to learn.
If we can not keep any secret to ourselves ,how can we expect others to do so.
झूम के बरसा है सावन,
लगता है ,
हो गया है सारा जग पावन,
गर्मी से झुलसे हुए थे ,
पेड़ पौधे सारे,
हर जीव का मन कर दिया ,
है प्रफ्फुलित ,इन ठंडी हवाओं ने,
जादू सा कर दिया है,वर्षा की बूंदों ने।

Monday, June 29, 2009

Man prefers to believe what he prefers to be true.

Sunday, June 28, 2009

Ninety-nine percent of the failures come from people who have the habit to make excuses.
कितनी बेबस ,कितनी लाचार ,
होती है अपाहिजों की ज़िन्दगी,
न कोई रंग, न कोई उमंग,
अंतहीन पलों की मोहताज ज़िन्दगी,
दूर होकर सूरज की रोशनी से,चाँद
और तारों से,कितनी कठिन है ज़िन्दगी।
खोकर बहुत कुछ ,सीखा है हमने,
पाकर बहुत कुछ,खोया है हमने,
दामन छोडा नहीं उम्मीदों का हमने,
बहुत से दुखों को आँसू बन बहने दिया है,
खुशी में दूसरों कि सदा,ख़ुद को शामिल किया है।

Saturday, June 27, 2009

If you want to be happy, make others happy.
Do not fear to move forward slowly,fear only to stand still.
बहाना कोई न मिला ,
अपने दिल को बहलाने का,
बहाना कोई न ढूँढ पाये ,
तुमसे दूर जाने का,
जीवन की हर डगर पर,
लिखा तुम्हारा ही नाम है,
कैसे कहे ,जो भी पाई हैं ,
खुशियाँ ,वो तुम्हारे भेजे हुए पैगाम हैं।
सब्र का फल सदा मीठा होता है।
तेरी गली से गुजरते ही ,
तेरी याद हमें आने लगी,
हवा के हर झोंके से ,
खुशबू तेरी आने लगी,
देखकर तड़प हमारी,फिजाएं
भी पता तुम्हारा बताने लगीं.
Man is busy in finding fault and blaming everybody in this world,but fails to probe into himself and remove the seed of discontent which is within himself.
With problems small or large,finding a quiet oasis from stress not only preserves sanity,but can be a lifesaver.
Let us find ourselves and be ourselves.
Happiness is that ray of sunshine that dispels darkness and glooms of suffering and failure of life.
ऊपरवाले कि कलाकारी तो देखो,
कुदरत में भर दिए बेहिसाब रंग,
पत्ते हरे,उनके आसपास शोख-चटक फूल,
रंग- बिरंगा इन्द्रधनुष करता सबको दंग,
नीला आसमान ,बादल काले,
अलग-अलग रंगों के पंछीमतवाले,
हर इंसान को दिया एक अलग रंग,
चंचल- नाज़ुकतितली ने रंगों कि जीत ली जंग।

Friday, June 26, 2009

Fill your life with love,expect little.give much and think of others and not yourself.You will be an epitome of happiness.
Be a tough minded optimist and you will see a silver lining in every cloud of sorrow.
Laughter and smile are the true yardsticks to measure your happiness.
Happiness erases nagging worries and petty anxieties of life.
हर सुबह लेकर आती है,
एक नया पैगाम ,
कुछ नयी उलझनें ,तो
कुछ नएसमाधान भी,
कुछ नयी खुशियाँ ,
कुछ भूले हुए गम भी,
देकर जाती है ,एक नयी
पहचान ,हमारी अपनेआप से
न जाने कितने नए ख्वाब संजोकर ,
जाती है,हर सुबह,और हर शाम।

Thursday, June 25, 2009

Most negative feelings we associate with difficulties are of our own making.
गिले शिकवे करता रहा ,इंसान
कभी दूसरों से ,तो ख़ुद से कभी,
सब कुछ पाकर ,कोसा कभी
किसी के वादों को,
तो कभी किसी के इरादों को,
सोचता रहा ,जीवन भर
क्यों मेरे सपने अधूरे रह गए सभी,
विचलित होकर बोले भगवन,
हर जीव-जंतु से अधिक दिया तुम्हे
फिर क्यों तुम संतुष्ट हुए न कभी।
Every unpleasant experience is a package which hides a wealth of wisdom and strength.
प्यार देखकर ,अपने लिए आंखों में तुम्हारी,
नतमस्तक हो गए हम,
खुशियाँ दी हैं तुमने, हमारे दिल को इतनी,
किभूल गए हम अपने गम,
काश ,ज़िन्दगी का हर पल बिता पाते,
तुम्हारे साथ हम।
Learn to flow with life.

Wednesday, June 24, 2009

लकड़ी जलकर ,कोयला बनती है ,
अरमान जब जलते हैं तो,
न कोयला बनते हैं न राख,
तुम क्यों चले गए ,दूर इतने
हमसे,के इन नैनों में न आंसू
बचे,न बचा कोई ख्वाब ।
Kindness helps us pass through difficulties.
Those who do not take life for granted are blessed with a childlike innocence,they participate in the movement of life with grace and joy.Success and failure become points of celebration rather than points of frustration.

Tuesday, June 23, 2009

कितना शोर करते हैं ,
ये झरने ,ये नदियाँ,
कितना शोर करते हैं,
ये बादल,ये बारिश की बूंदे,
बहुत शोर करते हैं ,
ज़ख्म तेरी चाहतों के,
क्यों चैन से सोने देते नहीं,
तुम्हारे झूठे प्यार के वादे |
शोर बहुत करती हैं,सावन की घटाएं,
सागर की तूफानी लहरें,
बेहिसाब शोर मचाती हैं ,
आंधियां बन जाती हैं जब ,शीतल हवाएं ।
A life of giving is a life of Dignity.
When we feel love and kindness towards others,it not only makes others feel loved and cared for,it helps us to develop inner happiness and peace.

Monday, June 22, 2009

अपराध का बोलबाला ,हर तरफ़ हो गया है,
बेखौफ होकर जीना,एक सपना सा बन गया है,
माँ की कोख से बाहर की दुनिया ,
में आने से हर बच्चा डर रहा है,
अन्याय बढ गया है,बढ गए अत्याचारी,
मजबूर हो गया हर व्यक्ति,बेबस हुई नारी,
माँ की ममता,लाज औरत की दांव पर लगी है,
पाप बढ चुका है इतना,परेशां हर शख्स हो गयाहै,
भगवान्,भी अपनी दुनिया को देख सिहर उठा है.

Sunday, June 21, 2009

Barking dogs seldom bite.
The ability to make others happy is the greatest blessing of God.
पीर अपनी होती है बड़ी दुखदायी ,
विरले है ,वो लोग जिनके ह्रदय को,
दूसरों की पीर भी छू पाई ,
सच तो ये है ,निकलता है नाम
प्रभु का ,
जब कष्ट में होते हैं हम ,
दूर होते है ,दुःख सभी
जब औरों के लिए रोते हैं हम।
One of reasons of our unhappiness is that,we always perceive others mistakes without seeing our own.
हमे अक्सर सताती हैं,बचपन की यादें,
अपने संगी-साथियों के संग ,बतियाते
बिताये ,अनगिनत दिन और रातें ,
वो बारिश में ,कागज़ की नांव बहाना ,
गुड्डे -गुडियों का ब्याह रचाना,
बागों में रंग-बिरंगी तितलियों को पकड़ना ,
न रिश्तों का बन्धन ,न कोई फ़िक्र ,न परेशानी,
वो अल्हड सा जीवन ,वो सावन के झूले,
वो चाँद को मामा कहकर बुलाना ,हम आज तक न भूले,
वो बचपन की मौज-मस्ती कैसे कोई भूले.
Barking dogs seldom bite.

Saturday, June 20, 2009

हाथ उठाकर ,मांगते हैं दुआ,
रब से सदा ,
जैसे बरसाकर ,कृपा अपनी ,
प्रसन्नता से भर दिया है,
जीवन हमारा,
हर जीव-जंतु ,और पशु-पक्षियों पर
सदा आशीर्वाद रहे तुम्हारा।
Good deeds done by us,are the greatest source of pleasures.
सूर्य का समय से उदय होना,
और अस्त हो जाना,
मौसम के अनुसार फूलों का खिलना,
और मुरझा जाना,
पंछियों के झुंडों का एक दिशा में जाकर,
शाम होते ही लौट आना,
सर्दी,गर्मी,और बरसात का पारी
बदल -बदल कर आना-जाना,
प्रकृति का कैसा लयऔर ताल है,
प्रभु ने रचा,अदभुत मायाजाल है.
Peace of mind is the greatest possession.

Friday, June 19, 2009

A man is happy ,till he chooses to be happy.
चाँद ने कहा,इठलाकर
सूरज से ,
चांदनी से अपनी ,मैंने
जग को कितनी शीतलता दी है,
विनम्र होकर बोला सूरज,
अंधेरे को हटाकर,मैंने
जग को रोशनी से भर दिया है,
हर फूल,हर कली को नवजीवन दिया है.
Nothing but a heart can change another heart.
Be incharge of your own reputation.
A smile is the shortest distance between two people.
बचपन खेल-कूद में बिता दिया,
मदहोशी में जवानी को गँवा दिया,
बुढापे ने शरीर को थका दिया,
ज़िन्दगी की शाम होते ही,
बहुत से अपनों ने भुला दिया,
आपाधापी में जीवन की,ख़ुद
को कभी वक़्त न दिया,बहुत
सी अधूरी ख्वाहिशों को पूरा
न कर पाने की हसरत ने आज ,
हमे ज़ार-ज़ार रुला दिया.
Flowers are the sweetest things God ever made,and forgot to put a soul into it.
Love is life,and if you miss love,you miss life.

Wednesday, June 17, 2009

आँधियों से कह दो ,
न रोके रास्ता हमारा,
तूफानों से कह दो ,
न उजाड़े गुलिस्तान हमारा,
हम न मानेंगे ,हार मुश्किलों से,
ये वादा है ,खुद से हमारा ,
जीवन की डगर ,पर साथ चल सको,
तो नसीब संवर जाएगा ,हमारा।
Humility comes from understanding that the obstacles in front of you are not going to go away.
Do not be so concerned with your rights ,that you forget your manners.

Tuesday, June 16, 2009

जन्म-मरण का खेल है ,
जीवन ,
कुछ पूरी,कुछ अधूरी
ख्वाहिशों का मेल है,
जीवन,
आने-जाने वालों का ,
जोगी वाला फेरा है यह
जीवन।
Life is a pure flame, and we live by an invisible sun within us.
It is the gift of God to be able to share our love with others.

Monday, June 15, 2009

ज़िन्दगी का क्या भरोसा कब दगा दे जाए,
कभी बिन बात के आंसू आ जाते हैं ,
कभी होठों पर बेवजह मुस्कराहट आ जाए,
हवा लाती है, ढेर सी खुशबू अपने साथ,
मन में खुशी हो,तो फूल क्या,कांटे
भी जीवन में भर देते हैं उल्ल्हास।

Sunday, June 14, 2009

सावन का आगमन होते ही,
बागों में नाचने लगते हैं मोर,
हरियाली दिखती है,चारों ओर,
खामोशियाँ गुनगुनानें लगती हैं,
तन्हाईयाँ मुस्कुरानें लगती हैं,
हमारी बेचैनियों करार पा जाती हैं,
इन आंखों को,जब हो जाता है दीदार तुम्हारा,
कैसे बताएं ,खिल उठता है दिल का गुलिस्तान हमारा।
The dictionary is the only place where success comes before work.
Kind words do not cost much,yet they accomplish much.
पेडों के ह्रदय की विशालता ,
को देखो ,
चिलचिलाती धूप से देते हैं
कितनी राहत देखो,
कैसे अडिग खड़े हैं ,
मजबूती से देखो,
फल-फूल कितने मुसाफिरों
को देते है देखो ,
विनम्रता है ,इनके हर पत्ते में
समाई ,ज़रा देखो,
फिर भी खड़े हैं ,सीना तान के ,
किस शान से ,ज़रा देखो ।


Win as if you were used to it,lose as if you enjoyed it for a change.
The greatest of riches are happiness,tranquility,love and peace.Very few people on earth have them.

Friday, June 12, 2009

मेले तो लगते रहेंगे ,
बहारें तो आती रहेंगी ,
खुशबू हवाएं लाती रहेंगी ,
जीवन में खुशियों का
सदा छाया रहे सवेरा,
तुम्हारा मन रहे खिला,
यही दिल मांगता है मेरा।
A man's true wealth is the good he does in this world.
Too many people are looking for the right person,instead of being the right person.

Thursday, June 11, 2009

तुम्हारा साथ न होता ,
तो क्या करते हम,
साँसे तो चलती रहती ,
पर कहाँ जी पाते हम,
प्यार तुम्हारा पाकर ,
हम भाग्य को सराहते हैं अपने,
मांगते हैं सदा ,रब से,
खुश रहें सब,पूरे हो जाएं सबके सपने।
Nothing is as fickle and varied as feelings.
The sky is the daily bread of the eyes.

Wednesday, June 10, 2009

Great thoughts come from great hearts.
खुशबू और रंगों का अदभुत संगम
होते हैं फूल,
जीवन को मेरे खुशियों से रखते,
हैं भरपूर ये फूल,
खिलकर और खिलखिलाकर,
भरते हैं सबके मन में उल्लास ,
देखकर ,शायद ,
फूल और भंवरे की प्रीत,
फिझाओं में ,
उत्त्पन्न हुआ है मधुर संगीत।

The secret to a rich life is to have more beginnings than endings.
A sense of humor is a playground of intelligence.

Tuesday, June 9, 2009

निकलकर अपनी ,
उलझनों से तुम,
समझ पाओ ,तो समझो
दूसरों की मुश्किलों को तुम,
अपनों को गैर बनाना ,
आसान है बहुत ,
देखो कभी ,
गैरों को अपना बना के तुम।

The past is a source of knowledge and the future is a source of hope.
Laughter and tears are both responses to frustration and exhaustion.

Monday, June 8, 2009

ऐ बादल ,गरज के ,बरस के
भिगो दे ,धरती का तन मन
दूर करदे ,भीषण गर्मी से ,
मचा हाहाकार तू ,
हर जीव जंतु कर रहा ,
त्राहि -त्राहि ,
वर्षा की बूंदे बन कर
बरसा दे अपनी कृपा तू ।

Sunday, June 7, 2009

When making your choice in life,do not neglect to live.
जिन अपनों के लिए दिन रात सोचते हैं हम।
गर उनका थोड़ा सा प्यार मिल जाए
तो हर किसी की ज़िन्दगी संवर जाए,
हर ख्वाब जो देख रही होती हैं आँखें,
कुछ पल मेंहकीक़त बन जाए।
Happiness depends on ourselves.

Friday, June 5, 2009

Minds are like parachutes ,they function only when they are open.
कोई रोक नहीं सकता ,
फूलों को खिलने से,
कोई नहीं रोक सकता,
हवा को चलने से,
कोई कैसे रोक सकता है ,
सूरज की किरणों को,
धूप बन के बिखरने को,
चंदा की चांदनी को ,
शीतलता प्रदान करने को,
कोई नहीं रोक सकता ,
प्रकृति के रंगों में ,बरसती
ईश्वर की कृपा को।

Thursday, June 4, 2009

Kindness is the golden chain by which society is bound together.
दिल चाहता है,
उड़ जाऊं तुम्हारे संग नील गगन में,
दिल चाहता है,
भीगूँ संग तुम्हारे हर सावन में,
दिल चाहता है,
बीते जीवन का हर लम्हा तुम्हारे साथ में।

Wednesday, June 3, 2009

The best way to get out of an argument is to avoid it.
You can discover more about a person in an hour of play than a year of conversation.
Take care to get what you like or you will be forced to like what you get.
After climbing a great hill,one only finds that there are many more hills to climb.
सोते जागते ,बस याद तुम्हे करते रहे,
बिछुड़कर तुमसे हम ,
तुम्हारे ही ग़म में जलते रहे,
इस रेगिस्तान जैसी दुनिया में,
बेसुध होकर ,दर्द अपना भुलाकर
हम तपती रेत पर ,
नंगे पाँव ही चुपचाप चलते रहे।

Tuesday, June 2, 2009

कोई संशय नहीं रहता ,तुमसे
मिलने के बाद,
ज़िन्दगी का हर पल खिल उठता है,
तुमसे मिलने के बाद,
कुदरत का हर नज़ारा फिर से हंसने लगता है,
तुमसे मिलने के बाद,
हमारी खुशियों को एक नया सहारा मिल जाता है,
तुमसे मिलने के बाद।

To ensure good health;eat lightly,breathe deeply,live moderately,cultivate cheerfulness,and maintain an interest in life.
A happy heart comes first,then the happy face.

Monday, June 1, 2009

दुआओं ने तेरी ,सम्हाला है
अब तक हमे
प्यार ने तेरे ,जीना सिखाया है
अब तक हमे
हौंसलों ने तेरे,दिल को सदा
समझाया है ,
डूबती हुई कश्ती को हमारी सदा ,
पार लगाया है।
A friend is someone who knows every thing about you,yet still loves you.
 
Clicky Web Analytics