About Ritu Jain!

New Delhi, India
I am Ritu Jain,48 years and happily married . I live in Delhi. A Housewife who is a Psychology Hons. Graduate and wants to bring cheer and smile to every person who does not have one.Being creative is my lifeline. I am very happy today that I have launched my own Blog, to share my poems,thoughts,experiences and various colors in my life.

Sunday, May 31, 2009

तेरे प्यार को याद करके ,हम
रोये कितना ,
हमे खुद भी खबर नहीं,
आखों से कितने सपने ,
खोये हमने ,
हमे खुद भी खबर नहीं,
इम्तिहान देने होंगे ,कितने
पाने को तुझे ,
या खुदा,हमें अब सब्र नहीं.
There is no grief which time does not lessen and soften.
कभी कुछ पल के लिए,ख़ुद से दूर होकर,
किसी गरीब के झोंपडे में झाँककर देखो,
थोड़ा सा दर्द, उसके हिस्से का तुम,
अपने दिल से महसूस करके देखो,
उसकी बेबस आंखों से ,कुछ आंसू ,
कुछ देर के लिए ,चुराकर तो देखो,
कभी सच्चे दिल से ,किसी जरूरतमंद ,
के ,तुमकाम आकर तो देखो।
Knowledge is power.

Saturday, May 30, 2009

न जाने कब तक ,नारी चुप रहकर,
दुनिया के दुःख सहती रहेगी ,
बेमानी कुप्रथाओं का बोझ ,
काँधे पर अपने ढोतीरहेगी,
पहचान अपनी खोकर ,सदा
दूसरों के लिए कबतक जियेगी।
Nature is the art of God.
If you do not respect yourself,no one else would.
The hardest job kids face today is learning good manners without seeing any.
जैसे बूँद बूँद से बनकर ,
बहने लगता दरिया
वैसे ही कतरा कतरा ,
खुशी बनती बड़ी खुशियाँ
एक एक कदम बढाने से ,
मिट जायेंगी बीच की दूरियां।

Friday, May 29, 2009

शाम होते ही,सुबह अलविदा कहकर
जाने लगी
परिंदे अपने अपने घोंसलों की ओर
बढ चले
मन के तार फिर से याद करके तुम्हे
बजने लगे
इंतज़ार के लम्हे हमे फिर से बोझिल
लगने लगे।
Good manners will open doors that the best education cannot.
The manner of giving is worth more than the gift.

Thursday, May 28, 2009

Health is the greatest possession.
चुप रहें तो कैसे ,
देखकर औरों पर होते सितम,
कुछ कहें तो कैसे कहें,
देखकर गैरों पर होते सितम,
नाकाम कोशिश करते हैं,
दिल को समझाने की,
देखकर मासूमों पर होते सितम,
ओ खुदा रहम कर,अब और न
होने दे ,अपने बच्चों पर सितम।

Wednesday, May 27, 2009

Do not say everything you think,but think about everything you say.
A day of the learned is longer than the life of an ignorant.
The greatest gift you can another is the purity of your attention.
जब तुम न रहे ,तो क्या रहा
हमारी ज़िन्दगी में,
न दिल में कोई तड़प ,
न किसी का इंतज़ार
हमारी आंखों में,
अब तो तन्हाई के सिवा ,
कुछ न रहा,हमारी ज़िन्दगी में।
न जाने कौन सी दुनिया है वो ,
लौट नहीं पाता,वहां से
एक बार चला जाता है जो,
यादें बन कर ,रह जाते हैं,
पल बिताये उसके साथ,
तन्हाईयाँ रह जाती हैं,
ज़िन्दगी में बेहिसाब,
छूटने के बाद,अपनों का साथ।

Monday, May 25, 2009

Poetry is an echo,asking a shadow to dance.
Always do right,this will gratify some people and astonish the rest.
तेज़ आंधियां उड़ाकर ले जाती हैं,
गरीबों के सर से छत उनके,
दर्द तो पहले से ही होते हैं
बहुत ज़िन्दगी में उनके,
दे जाती हैं ,आंधियां उन्हें
रोने का एक नया बहाना।
In the absence of love,there is nothing worth fighting for.
आँखें बंद करूँ तो, सपने तेरे आते हैं,
प्यार बिन सूना है जीवन ,
आकर हमे समझाते हैं,
आते जाते लम्हे तेरी ,
यादें छोड़ जाते हैं।
There are times when silence has the loudest voice.

Sunday, May 24, 2009

मुस्कुराते रहना सदा,
हमारे पास रहो या दूर ,
दिल की बगिया में सदा,
फूल खुशियों के खिलाना ज़रूर,
हवाओं का रुख
बदलना होगा तुम्हें ,
बुलंद कर अपने हौसले,
टकराना होगा हर मुश्किल से तुम्हे.
Take time before time takes you.
Always be nice to people on your way up ,because you will meet them on your way down.

तुम्हारे दिल के करीब हूँ ,
ढूँढना चाहो ,तो पास अपने पाओगे,
आरजू है ,दूर तुमसे कभी न जाएं हम,
तुम्हारे साये की तरह,संग रहे सदा हम।

क्षणभंगुर होकर भी ,पानी का
बुलबुला देता ,बहुत सा ज्ञान,
आपाधापी में जीवन की ,असली
मूल्यों को भूल गया इंसान,
तेरे मेरे में लगा रहा,मोह माया
में फंसा रहा ,जैसे आँखें मूंदकर ,
प्रकृति के सुंदर रूप से होकर अनजान।
Turn your face to the sun and the shadows fall behind you.
He who cannot change the very fabric of his thoughts,will never be able to change reality.

Saturday, May 23, 2009

किसी का दर्द ,महसूस होते ही ,
बरसने लगते हैं ये नैन ,
कभी कभी ,मन की बात ,
को कह नहीं पाते ये नैन,
लाख समझाते हैं,फिर भी,
कहाँ मानते हैं ,ये नैन,
शायद,कभी कभी मजबूर ,
और बेबस हो जाते हैं ये बाँवरे नैन।

Friday, May 22, 2009

मायाजाल में फंसकर ,अपने इंसान होने लगता है विकल,
याद आते है प्रभु उसे ,जब कष्ट ही कष्ट नज़र आते हैं सकल,
हर ओर से होकर निराश,वो रहने लगता है परेशान
कोई रास्ता दिखाए,
बेचैन होकर तड़पने लगता है,राह से भटका हुआ इंसान।

Thursday, May 21, 2009

It is rare to be born as a human being,
It is still more rare to be born without
any deformity,
even if you are born without any deformity
It is rare to acquire knowledge and education
Even if one could acquire knowledge and
education
It is still rare to do offerings and tapas
But for one who does offerings and tapas
The doors of heaven open to greet him.
ये रिश्ते ,ऐसे हैं जो,
छूटकर भी,छूटते नहीं
कुछ बन्धन ऐसे हैं जो ,
टूटकर भी टूटते नहीं,
तुम को दिल का हाल,बता सकते अगर,
तो यूँ लिखकर बयां करते नहीं,
अपनी ,हर खुशी तेरी आंखों में,
बेवफा,हम ढूँढा करते नहीं।

Wednesday, May 20, 2009

ALL THE WEALTH ,POWER AND BEAUTY IS ONLY IN THE MIND.
माँ के आँचल में ,
अपने बच्चों के लिए ,
होती है ममता बेहिसाब,
जैसे आसमान के तारों का,
असंभव है रखना हिसाब,
फूलों की महक ,जैसे
बहने लगती है हवाओं में,
सूरज की रोशनी,चंदा की चांदनी,
जैसे बस जाती है फिज़ाओं में।
बादल ने पूछा ,
धूप से झुलसी हुई धरती से ,
क्या बरस के तुझे ,
ठंडक पहुंचाऊं मैं ,
धरती ने हंसकर कहा,
तपना है मेरा जूनून ,
और बरसना तेरा जूनून।

Monday, May 18, 2009

चांदनी गुनगुनाने लगती है,
शहनाइयाँ बजने लगती हैं,
सुन के आहट,तेरे आने की
तू कभी न सोचना ,
हमसे दूर जाने की।

Sunday, May 17, 2009

जब भी होते हैं ,हम उदास ,
रंग बिरंगे फूल भी फीके से लगते हैं,
मन को खुश नहीं कर पाती
चहचहाती हुई चिड़ियाँ भी ,
बेरंग सा लगता है ,इन्द्रधनुष
और कुदरत का हर नज़ारा भी।
काँटों भरी है ,राहें ज़िन्दगी की ,
सार्थक जीवन ,जीना नहीं आसान ,
ठोकर खाकर ,दुःख पाकर ही ,
सीख पाता ,यह बात हर इंसान।

Saturday, May 16, 2009

Keep the lamp of knowledge burning by adding the oil of love,honesty and sincerity.
कहते सुना ,है बहुत लोगों को हमने ,
काश,ये न होता ,कोई और होता तो,
शायद तस्वीर बदल जाती ,
हमारी ज़िन्दगी की,
वे नासमझ ,क्यों नहीं समझते,
कोई और नहीं ,हम ख़ुद ही
बदल सकते हैं ,
रेखाएं अपनी ज़िन्दगी की।

Friday, May 15, 2009

Faith can change the texture of stones.
मधुर वाणी बोलो तो ,इज्ज़त मुफ्त मिलती है।
तुम्हारे साथ दुःख अपना हर बांटा है,
तुम्हारे साथ सुख अपना हर बांटा है,
कभी सोचा न था,तुम बन जाओगे ,
हिस्सा,मेरा और मेरी ज़िन्दगी का,
हर तरफ़,हर ओर तुम्हे देखती हूँ मैं,
परछाई में अपनी,तुम्हे पाती हूँ मैं।
Dreams transform into thoughts and thoughts into actions.

Thursday, May 14, 2009

Wisdom is a weapon to ward off destruction;It is an inner fortress which enemies cannot destroy.
Whatever you can do or dream you can,begin it. Boldness has genius, power and magic in it.Begin it now.
आँसू ताकत रखते हैं ,
अपनों के दिए ज़ख्मों पर मलहम लगाने की,
आँसू हिम्मत रखते हैं ,
दुनिया के दिए रंजो-गम भुलाने की ,
आंसू हौसला रखते हैं ,
हर चेहरे पर मुस्कराहट सजाने की।

Wednesday, May 13, 2009

सच्ची खुशी पानी हो गर ,
अपने दुःख-दर्द भूलकर ,दूसरों
को गले लगाकर देखो,
दिल की कली,खिलानी हो गर,
प्यार देकर दूसरों को ,
काम सबके आकर देखो .
आधे-अधूरे मन से स्वीकार करने के बजाये,विनम्रता पूर्वक मना करना अच्छा है।
अक्सर ,हम जो कहना चाहते है ,
दूसरों से ,
लबों पर आकर भी रुक जाता है ,
कभी-कभी ,
जैसे ,बिन आँखें खोले ही दीदार ,
हो जाता है,
हमे अपने मन के मीत का
कभी-कभी।

Tuesday, May 12, 2009

Nobody can go back and start a new beginning,but anyone can start today and make a new new ending.
हम चाहें ,तो ज़िन्दगी संवार सकते हैं अपनी,
दूसरों पर लुटाकर ,प्यार अपना
बेवजह ,औरों की आँखों में ढूँढा करते हैं ,
हर अधूरा ख्वाब ,अपना
मोती से अनमोल पलों को यूहीं लुटाकर,
हम पछताते रहतेहैं,सिर्फ हाथ मलकर ।
We should not react emotionally to all that happens to us.
Inward beauty,is beauty of thought,aspirations and prayers.
Great minds talk about ideas,average minds talk about events and people.
न जाने ,हर पल कौन सी डोर,
खींचती है ,मुझे तुम्हारी ओर,
न जाने क्यों लगता है जैसे,
पुकार है तुम्हारी,
कोयल की कुहू में,
पपीहे की पिहू में ,
भंवरे की गुनगुनाहट में,
और प्रकर्ति के हर रंग में ।

Monday, May 11, 2009

तुम्हारे दिल के बहुत करीब हूँ
आरजू है ,मरते दम तक ,
दूर तुमसे कभी न रहूँ,
सायेकी तरह ,साथ रहकर
सुकून चाहते हैं,तुम्हे पाकर।
हर फूल को ,जैसे एक दिन मुरझा जाना है,
हर चिंगारी ,को एक दिन राख बन जाना है,
हर इंसान ,को एक दिन
छोड़ के दुनिया चले जाना है,
खुदा के बन्दे ,सोच कर बता,
क्या साथ लाया था,जो यहाँ से लेकर जाना है।

Sunday, May 10, 2009

बात करते हैं लोग,सात जन्म निभाने की,
बिना सोचे ,आज के बारे में ,
रोकर नहीं,हंसकर बितानी होगी ज़िन्दगी हमें,
गिले-शिकवे पहाड़ बन जाते हैं,
गर,हम उन्हें न भूलना चाहें
खुश रहने का महत्व ,बहुत है ज़िन्दगी में,
यदि हम समझना चाहें ।

Friday, May 8, 2009

देखा है ,अक्सर जमाने में हमने ,
आसानी से जो मिल जाता है ,
उसकी कहीं कदर नहीं होती,
जो सपना बन कर रहे ,आंखों में
सदा,वो हकीक़त नहीं होती,

तुमने हाथ मेरा थामा था ,छोड़ने के लिए,
क्यों बन्धन जोड़ा था, तोड़ने के लिए,
तुमने ख्वाब दिए ,चकनाचूर करने के लिए,
क्यों साथ चले,बीच मझधार में छोड़ने के लिए।

Thursday, May 7, 2009

वक़्त का एक क्षण ,कभी कभी हजारों मुद्राएं देने पर भी नहीं मिलता।
याद आती है ,तुम्हारी बहुत
कहाँ से बुलाऊं तुम्हे ,
याद सताती है ,तुम्हारी बहुत
कहाँ से लाऊँ तुम्हे,
नाराज़ होकर दूर न जाना तुम,
हर वादा अपना ,निभाना तुम,
वरना,ये बहते आंसू कभी न रुकेंगे ,
दूर रहकर तुमसे ,हम अब जी न सकेंगे।

Wednesday, May 6, 2009

खुशबू बढ जाती है फूलों की, तुम्हारे आने के बाद,
आँखें अनकही बातें कहती है ,तुम्हारे आने के बाद
तन्हाई कहीं छुप जाती है ,तुम्हारे आने के बाद,
हमारी बेकरारी को होश नहीं रहता कभी,
तुम्हारे आने के बाद।

Monday, May 4, 2009

खुशियाँ बहुत दी है ,प्यार ने तुम्हारे,
तुम्हारे लिए सदा दूआएं ,ही
निकलेंगी दिल से हमारे ,
मझधार में ही रह जाते ,
गर न मिलता प्यार तुम्हारा।
आसमान से उतारी ,तारों से सजाई ,
फूलों से महकाई ,चांदनी से नहलाई ,
दोस्ती हमारी सम्हाल के रखना ,
दिल में अपने ,ये तो है,
हमारे जीवन भर की कमाई।

Sunday, May 3, 2009

May the road rise up to meet you,
May the wind be always at your back,
May the sunshine warm upon your face,
and the rains fall soft upon your fields,
And we meet again,
May god hold you in the palm of his hand.

Saturday, May 2, 2009

खुशियाँ के पीछे भागता रहता है इंसान,
अच्छे बुरे का ज्ञान नहीं,
सच्चे गुडों
सावन के झूले सूने लगते हैं
सूनी है दिल की बगिया ,लगता
है जैसे सागर की लहरें गई हैं ठहर ,
तुम्हारी मुहब्बत के बिना ,
सूना है वक़्त का हर पहर।

Friday, May 1, 2009

Peace of mind is a treasure of greater worth than gold,more precious than a jewel and if this price you hold.You are rich beyond all telling.Though time may prove unkind,it cannot rob of the treasure of a quite mind.
 
Clicky Web Analytics